उन्नाव, जागरण संवाददाता। शुक्लागंज में अवकाश के बाद स्कूल से घर जा रही छात्रा से रास्ते में दो युवकों ने छेड़छाड़ की। विरोध करने पर उसके पेट में ब्लेड मार दी। खून से लथपथ छात्रा ने शोर मचाते हुए पास के एक घर में घुसकर जान बचाई। लोगों को आता देख हमलावर भाग निकले। सीओ ने छात्रा के बयान दर्ज किए हैं। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
एक मोहल्ला निवासी 16 वर्षीय दसवीं की छात्रा पास के स्कूल में पढ़ने जाती है। गुरुवार दोपहर तय समय से आधा घंटा पहले 12:30 बजे स्कूल में अवकाश हो गया। छात्रा अपने स्वजन का इंतजार करने लगी। कुछ देर तक इंतजार के बाद वह अकेले पैदल घर के लिए निकल पड़ी। छात्रा के अनुसार स्कूल के बाहर दो युवक स्कूल ड्रेस में खड़े थे। अचानक दोनों ने उसका हाथ पकड़ लिया और छींटाकशी शुरू कर दी। विरोध करने पर पेट में ब्लेड मार दी, जिससे वह लहूलुहान हो गई। जान बचाने के लिए वह शोर मचाते हुए पास के एक घर में घुस गई। पास के लोगों के दौड़ने पर दोनों हमलावर भाग निकले। पुलिस ने छात्रा के स्वजन को जानकारी देकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने पहले जिला अस्पताल पहुंचकर छात्रा के बयान लिए फिर घटनास्थल पर जाकर जांच की। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो अज्ञात युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस के सामने छात्रा बनी अनजान- पुलिस ने छात्रा से हमलावरों के नाम जानने की कोशिश की तो उसने किसी को पहचानने से इन्कार कर दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि छात्र उसके ही स्कूल के रहे होंगे।सीसीटीवी फुटेज देख रही पुलिस- हमलावरों तक पहुंचने के लिए पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक करने का प्रयास कर रही है। वहीं हमलावरों से छात्रा की नजदीकियों की भी चर्चा जाेरों पर है।
a