कानपुर में आज से शुरू होगी अवैध निर्माण पर कार्रवाई, न्यू सिटी परियोजना के लिए अधिग्रहित की जाएगी 153 हेक्टेयर भूमि
Kanpur News न्यू कानपुर सिटी परियोजना के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों की दैनिक जागरण ने तस्वीर दिखाई तो केडीए का अमला हरकत में आया। अफसरों ने दावा किया ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, कानपुर। न्यू कानपुर सिटी परियोजना के आसपास हो रहे अवैध निर्माणों की दैनिक जागरण ने तस्वीर दिखाई तो केडीए का अमला हरकत में आया। अफसरों ने दावा किया कि सोमवार से प्राधिकरण का दस्ता क्षेत्र में हो रहे अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई शुरू करेगा।
मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच में न्यू कानपुर सिटी योजना बसाई जानी है। 153 हेक्टेयर में बसने वाली योजना में किसानों से भी जमीन अधिग्रहण की जानी है। इसका मुआवजा 724 करोड़ देना होगा।
बिल्डर करा रहे अवैध निर्माण
शासन ने पहली किस्त के रूप में 150 करोड़ रुपये दिए हैं। जिलाधिकारी के साथ केडीए उपाध्यक्ष का कार्यभार देख रहे विशाख जी ने योजना लाने के लिए लगातार अफसरों के साथ बैठक कर रहे हैं। साथ ही आठ सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दी है। हालांकि दस्ते की ढिलाई के चलते बिल्डर अवैध निर्माण कर रहे हैं।
योजना के आसपास अक्टूबर 2017 से नक्शा स्वीकृति पर रोक लगी है। लान के आगे स्ट्रक्चर खड़ा करके गेस्ट हाउस, होटल और व्यावसायिक कांप्लेक्स बना रहे हैं। केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य ने बताया कि सोमवार से दस्ता भेजकर अवैध निर्माणों को रोकने के साथ ही कार्रवाई होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।