Move to Jagran APP

Accident In Banda: बांदा में रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो सवार सात लोगों की मौत, दो की हालत गंभीर

देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर पेट्रोलपंप के पास हुआ हादसा। घायल आशा बहू को कानपुर रेफर किया गया जबकि दो का इलाज चल रहा। हादसे में छह की मौत और तीन घायल हुए थे। रात 0915 पर घायल बच्ची को भी कानपुर भेजा ।

By ShaswatgEdited By: Published: Thu, 03 Dec 2020 08:59 PM (IST)Updated: Fri, 04 Dec 2020 09:03 AM (IST)
Accident In Banda: बांदा में रोडवेज बस की टक्कर से ऑटो सवार सात लोगों की मौत,  दो की हालत गंभीर
अस्पताल में मौजूद आइजी के.सत्यनारायण, डीएम आनंद सिंह और अन्य अधिकारी।

कानपुर, जेएनएन। तेज रफ्तार रोडवेज बस की टक्कर से गुरुवार शाम ऑटो सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि तीन साल की बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। हादसा देहात कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर पेट्रोलपंप के पास हुआ। घटनास्थल से लेकर जिला अस्पताल तक अफरातफरी मची रही। जानकारी पर पहुंचे अफसरों ने घायलों के इलाज के बाबत जानकारी ली। एक घायल आशा बहू को कानपुर रेफर कर दिया गया। पूर्व विधायक विश्वंभर सिंह ने जिला अस्पताल में मृतकों की शिनाख्त की।

loksabha election banner

कई राउंड पलटी खाकर गिरा ऑटो

देर शाम करीब 7:45 बजे कानपुर से बांदा की ओर तेज रफ्तार बस जा रही थी जबकि ऑटो पपरेंदा की ओर जा रहा था, अचानक बस लहराते हुए सीधे ऑटो से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो कई राउंड पलटता चला गया। घटना में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन साल की बच्ची समेत तीन लोग घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उन्हेंं निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। देहात कोतवाली पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा। वहां चिकित्सकों ने छह लोगों को मृत घोषित कर दिया।

डीएम के साथ पहुंचे अफसर

घटना की जानकारी मिलते ही कमिश्नर गौरवदयाल, आइजी के.सत्यनारायण, डीएम आनंद सिंह, एसपी सिद्धार्थ शंकर मीना, एएसपी महेंद्र प्रताप व अन्य अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे। वहां इलाज के बारे में जानकारी ली। चिकित्सकों ने घायल आशा बहू जमालपुर निवासी 42 वर्षीय सुमित्रा यादव की हालत नाजुक बताई और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हेंं एलएलआर हॉस्पिटल (हैलट) कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही थी, इसी बीच पूर्व विधायक विश्वंभर सिंह वहां पहुंचे और बताया कि सभी मृतक उनके गांव पपरेंदा के रहने वाले थे और नौकरी-काम के बाद घर लौट रहे थे।

इन लोगों की हादसे में गई जान

  • ऑटो चालक महंगाराम तिवारी
  • चचेरे भाई रामाधीन और रामगोपाल
  • लाल बहादुर
  • लूसन प्रजापति
  • बिंदू कुरील

तीन वर्षीय सानवी

हादसे में जान गंवाने वाले लालबहादुर की तीन वर्षीय पुत्री सानवी को चिकित्सकीय टीम ने गंभीर हालत में रात 09:15 पर कानपुर रेफर कर दिया। कोतवाल रुकुमपाल सिंह ने बताया कि बस पकड़ ली गई जबकि चालक भाग निकला। बस चालक के बारे में परिवहन अधिकारियों से जानकारी की जा रही है।

कानपुर ले जाते समय घायल बच्ची की मौत

घायल बच्ची के स्वजन उसे कानपुर ले ही जा रहे थे कि देर रात दो बजे रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पपरेंदा निवासी अली अब्बास ने बताया कि चौडगरा के पास बच्ची की मौत हो गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.