Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कानपुर से उन्नाव के लिए वाया शुक्लागंज 15 एसी ई-बसों का संचालन, एक से तीन किमी के पांच और अधिकतम 30 रु. किराया

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Agnihotri
    Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:58 AM (IST)

    कानपुर के बड़ा चौराहा से उन्नाव रूट पर वातानुकूलित ई-बसों के संचालन को हरी झंडी दिखाई जा रही है। बसें शुक्लागंज होकर उन्नाव के रामलीला मैदान तक जाएंगी और एक से तीन किमी तक का पांच रुपये किराया होगा।

    Hero Image
    कानपुर से उन्नाव के लिए ई-बस सुविधा शुरू हो रही है।

    कानपुर, जागरण संवाददाता। आठ अलग-अलग रूटों पर ई-बसें संचालित किए जाने के बाद अब कानपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (केसीटीएसएल) शनिवार से बड़ा चौराहा-शुक्लागंज-उन्नाव के बीच वातानुकूलित ई-बसें संचालित करन। वैसे इसमें एक से तीन किमी तक पांच रुपये और अधिकतम किराया 30 रुपये रखा गया है। केसीटीएसएल के क्षेत्रीय प्रबंधक डीवी सिंह ने बताया कि रूट में 15 एसी ई-बसें चलाई जाएंगी। बड़ा चौराहा से लगभग हर आधा घंटे में उन्नाव के लिए ई-बस मिलेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह 6:30 बजे पहली और शाम छह बजे आखिरी बस

    केसीटीएसएल के प्रबंधक आरके उपाध्याय ने बताया कि बड़ा चौराहा से फूलबाग, गंगाघाट पुल, शुक्लागंज होकर उन्नाव के रामलीला मैदान तक बसें संचालित होंगी। बड़ा चौराहा से पहली बस सुबह 6:30 बजे मिलेगी, जबकि आखिरी बस शाम छह बजे उन्नाव के लिए रवाना की जाएगी।

    नए रूटों पर भी संचालन जल्द

    प्रबंधक आरके उपाध्याय ने बताया कि बड़ा चौराहा-उन्नाव के बाद जल्द ही विभिन्न नए रूटों पर भी ई-बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। इससे आसपास के जिले और कस्बे सीधे शहर से जुड़ जाएंगे।

    किलोमीटर के हिसाब से किराया

    दूरी- किराया

    एक से तीन- पांच रुपये

    तीन से छह- 10 रुपये

    छह से 10-  15 रुपये

    10 से 14-        22 रुपये

    14 से 19-        30 रुपये

    (दूरी किलोमीटर में)