Move to Jagran APP

10 साल पुराना हुआ आधार तो जल्द कराएं अपडेट, कानपुर में 227 केंद्र बनाए, यहां देखें- आनलाइन अपडेशन लिंक

कानपुर में जिला स्तरीय आधार समिति की बैठक में दस साल पुराने आधार अपडेट कराने के लिए जानकारी दी गई। शहर में आधार अपडेशन के लिए 227 केंद्र संचालित हो रहे हैं और आनलाइन पोर्टल पर भी सुविधा दी गई है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek AgnihotriPublished: Tue, 04 Oct 2022 11:59 AM (IST)Updated: Tue, 04 Oct 2022 11:59 AM (IST)
10 साल पुराना हुआ आधार तो जल्द कराएं अपडेट, कानपुर में 227 केंद्र बनाए, यहां देखें- आनलाइन अपडेशन लिंक
दस साल का आधार कार्ड अपडेट कराना हुआ जरूरी।

कानपुर, जागरण संवाददाता। आधार कार्ड 10 साल अथवा इससे अधिक पुराना है तो उसे अपडेट जरूर करवा लें। इसके लिए जिले में 227 आधार केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। इसके साथ ही विकास भवन, जिलाधिकारी कार्यालय, नगर निगम कार्यालय मोतीझील, जिला सहकारी बैंक प्रधान कार्यालय, सीजीएचएस कार्यालय रतनलाल नगर और केस्को कार्यालय किदवई नगर में विशेष केंद्रों का संचालन भी किया जा रहा है।

loksabha election banner

आधार में अपडेट रखें पता और मोबाइल नंबर

कलेक्ट्रेट में सोमवार को जिला स्तरीय आधार समिति की बैठक हुई। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) क्षेत्रीय कार्यालय लखनऊ के अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि आधार कार्ड को आसानी से अपडेट करा सकते हैं। लोगों को अपना पता और मोबाइल नंबर हमेशा अपडेट रखना चाहिए।

हेल्प लाइन नंबर पर भी अपडेट कराएं आधार

उन्होंने कहा यदि आधार कार्ड जारी हुए 10 वर्ष या उससे अधिक हो गए हैं तो अपना आधार अपडेट जरूर कराएं। इसके लिए अपने पते और पहचान का वैध प्रमाण लेकर नजदीकी आधार केंद्र पर 50 रुपये का शुल्क देकर आधार अपडेट करा सकते हैं। आधार अपडेशन की शिकायत हेल्प लाइन नंबर-1947 पर कर सकते हैं।

आनलाइन कराएं अपडेशन लिंक

  • https://ssup.uidai.gov.in/ssup/ वेबसाइट पर आप पते और पहचान का वैध प्रमाण अपलोड कर सकते है, जिसके लिए निर्धारित शुल्क 25 रुपये देना होगा।
  • नजदीकी आधार केंद्र का पता जानने के लिए https:// appointments.uidai.gov.in/ bookappointment.aspx पर लाग इन करें।
  • भुवन पोर्टल https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ के माध्यम से भी अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

जिलाधिकारी विशाख जी ने ज्यादा से ज्यादा आधार अपडेशन के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एक माह में लगभग 25 हजार नए आधार नामांकन और लगभग 54 हजार आधार अपडेट किए गए हैं। बैठक में यूआइडीएआइ के उप निदेशक सौरभ श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त सूर्यकांत त्रिपाठी, एसडीएम राजेश कुमार, लीड बैंक मनेजर व समस्त तहसीलदार उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.