Move to Jagran APP

कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटकी बस, 25 यात्री घायल

उन्नाव में कानपुर लखनऊ हाईवे पर आजाद नगर डिपो की रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे लटक कर फंस गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई पुलिस ने लोगों की मदद से यात्रियों को बाहर निकाला।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 10:44 AM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 05:15 PM (IST)
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर बड़ा हादसा, पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटकी बस, 25 यात्री घायल
कानपुर लखनऊ हाइवे पर बस हादसा हुआ है।

उन्नाव, जागरण संवाददाता। लखनऊ कानपुर हाईवे पर शनिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बदरका स्थित पुल से अनियंत्रित रोडवेज बस रेलिंग तोड़कर नीचे गिरने से 25 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्तपाल भिजवाया, वहीं सात की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

loksabha election banner

कानपुर आजाद नगर डिपो की रोडवेज बस बहराई से कानपुर आ रही थी। बस में करीब 36 यात्री सवार थे।सुबह बस में अधिकांश यात्री नींद में थे, इस बीच कानपुर-लखनऊ हाइवे पर अचलगंज क्षेत्र में हाईवे पर ओवरटेक करने में अनियंत्रित बस रेलिंग तोड़ते हुए पुलिया से करीब 30 फीट नीचे उलटी होकर फंस गई। दुर्घटना के बाद बस में फंसे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। चौराहे पर रहे पिकेट के सिपाही बस गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे। इस बीच पुलिस फोर्स भी पहुंच गया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बस में फंसे सभी 36 यात्रियों को बाहर निकाला। 

हादसे में 25 यात्री घायल हो गए, जिसमें गंभीर हालत में सात लोगों कानपुर के एलएलआर अस्पताल भेजा गया। बदरका चौकी प्रभारी संदीप मिश्र ने बताया कि घायलों में हीरामनि पत्नी सोमनाथ रावतपुर कानपुर, मुन्नी देवी पत्नी राममिलन सिरौली बहराइच, सर्वेश पुत्र शिवकुमार सिलौला श्रावस्ती, वंदना पत्नी चंद्रशेखर, उनकी बेटी मान्या व रचना वनपुरा सिकंदरा कानपुर देहात व रचना पत्नी प्रेमशंकर कानपुर रहे। जबकि अन्य मामूली घायल यात्री मरहम पट्टी के बाद गंतव्य के लिए रवाना हो गए। 

दो लेन के बीच फंसी बस : हाइवे पर दोनों लेन के बीच बनी पुलिया में 10 फीट का अंतर है। रेलिंग तोड़कर बस सीधी नीचे गिरी और दोनों लेन के बीच फंसकर लटक गई। लोगों के अनुसार अगर बस पलट जाती तो हादसे में जान भी जा सकती थी।

तीन साल पहले भी हुआ हादसा : पुलिया के पास स्थित कंपनी के गोदाम के गार्ड ने बताया कि तीन साल पहले भी इसी तरह एक निजी बस गिर गई थी। तब एनएचएआई द्वारा रेलिंग को ठीक कराने खानापूर्ति कर दी गई थी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.