Move to Jagran APP

Train Accident in Etawah: डीएफसी से हटाए गए वैगन और मलबा, जल्द ही शुरू हो सकता है ट्रैक

Train Accident in Etawah डीएफसी के दिल्ली मुख्यालय के अधिशासी निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि लगातार घटनास्थल पर मानीटरिंग कर रहा हूं। संभावना है कि अगले 24 घंटे में दोनों लाइनों को पूरी तरह से चालू कर दिया जाए।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 06:49 PM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 06:49 PM (IST)
Train Accident in Etawah: डीएफसी से हटाए गए वैगन और मलबा, जल्द ही शुरू हो सकता है ट्रैक
मलवा को हटाने का कार्य करती मशीन।

इटावा, जेएनएन। डेडीकेटेड फ्रेट कारिडोर (डीएफसी) पर बुधवार को राहत कार्य काफी तेजी से चला। मालगाड़ी दुर्घटना के बाद इकट्ठा मलबा हटाने के काम में आगरा और कानपुर के छह सौ कर्मचारी लगे हैैं। अप लाइन पर मलबा हटाने का काम लगभग पूरा कर लिया गया। बुधवार रात तक अप जबकि डाउन लाइन के गुरुवार शाम तक चालू होने की संभावना है। 

prime article banner

दो रिलीफ ट्रेनों की मदद से ट्रैक पर पलटे सभी 44 वैगन हटा दिए गए। ट्रैक पूरी तरह साफ हो गया है। क्रेन लगाकर बिजली के खंभे ठीक कर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन के क्षतिग्रस्त तार बदले जा रहे हैं। डीएफसी के दिल्ली मुख्यालय के अधिशासी निदेशक अजय कुमार सिंह ने बताया कि लगातार घटनास्थल पर मानीटरिंग कर रहा हूं। संभावना है कि अगले 24 घंटे में दोनों लाइनों को पूरी तरह से चालू कर दिया जाए। मालगाड़ी हादसे के सवाल पर उन्होंने बताया कि जांच कमेटी की रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि घटना की क्या वजह रही। 

बताते चलें कि सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी के 58 वैगन में से 15 वैगन इंजन व गार्ड के साथ चले गए थे जबकि 44 वैगन दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। इनमें से 24 वैगन 25 फीट नीचे जा गिरे थे। रेलवे ने सोमवार शाम से ही काम शुरू कर दिया था। मालगाड़ी से बोकारो झारखंड के लिए लाइम स्टोन (गिट्टïी) भेजी जा रही थी।

दिवंगत बालक के स्वजन को 50 हजार की मदद 

अधिशासी निदेशक अजय कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि हादसे में दिवंगत बालक सचिन के पिता राकेश कुमार को 50 हजार रुपये की चेक दी गई है। उन्हें आगे भी मदद का आश्वासन दिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.