Move to Jagran APP

सैफई: यूपी के सबसे बड़े राजनीतिक घराने में शादी, तस्वीरों में देखिए- यादव परिवार की खुशियां

Mulayam Singh Granddaughter Wedding समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव उनके चाचा व प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल यादव बिहार के राजद नेता तेजस्वी यादव पूर्व सांसद डिंपल यादव नजर आए।

By Shaswat GuptaEdited By: Published: Mon, 21 Jun 2021 06:30 AM (IST)Updated: Mon, 21 Jun 2021 04:09 PM (IST)
सैफई: यूपी के सबसे बड़े राजनीतिक घराने में शादी, तस्वीरों में देखिए- यादव परिवार की खुशियां
वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए उपस्थित मुलायम सिंह यादव, उनका परिवार और साथ में राजद नेता तेजस्वी यादव।

इटावा, जेएनएन। Mulayam Singh Granddaughter Wedding उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राजनीतिक घराना कहते ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार का नाम स्वत: जेहन में आ जाता है। रविवार को इस परिवार की बिटिया फीरोजाबाद निवासी प्रो. अश्विनी यादव के साथ परिणय सूत्र में बंध गई। खुशियों का मौका था और एक ही छत के नीचे पूरा यादव परिवार राजनीतिक गिले-शिकवे भुलाकर वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए एकत्रित हुआ था। कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बेहद चाक-चौबंद थी और कोविड प्रोटोकाल भी ध्यान रखा गया। आइए तस्वीरों में देखते हैं कि कैसे मुलायम परिवार ने खुशियों को व्यक्त किया: 

loksabha election banner

लालू परिवार से पधारे तेजस्वी यादव: स्वास्थ्य कारणों के चलते लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भले ही विवाह कार्यक्रम में न आईं हों, लेकिन उनके स्थान पर अपनी बहनों के साथ तेजस्वी यादव पधारे। जहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर उनका कुशलक्षेम जाना। 

बरात आने से पूर्व किया इंतजार: सभी अतिथियों के आने के पश्चात मुलायम सिंह यादव और उनका पूरा परिवार कुछ इस तरह किया इंतजार। 

 

यह भी पढ़ें: शादी समारोह में एक मंच पर आए मुलायम, शिवपाल और अखिलेश, बिहार से सैफई पहुंचे तेजस्वी यादव

शहनाई की गूंज से माहौल हुआ संगीतमय: एक ओर परिवार में बेटी की शादी हलचल हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर से आ रही शहनाई की धुन लाेगों को मंत्रमुग्ध कर रही थी। 

कालेज से उठी बरात: सैफई में ही मौजूद अमिताभ बच्चन कालेज के पास से प्रो. अश्विनी यादव की बरात उठी। इससे पहले दूल्हेराजा कुछ इस तरह से बग्घी की प्रतीक्षा में खड़े नजर आए। 

बग्घी से उतरकर पहुंचे स्पेशल पंडाल में: बग्घी से उतरने के उपरांत प्रो. अश्विनी एक वाटरप्रूफ पंडाल में पहुंचे। जो कि बिगड़ते मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था। 

यह भी पढ़ें:  पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश का बड़ा बयान, कहा- BJP नहीं, DM-SP लड़ रहे जिपं अध्यक्ष के चुनाव

अखिलेश-डिंपल ने पखारे पैर: वर के आगमन के बाद अखिलेश और उनकी पत्नी डिंपल यादव पैर ने उनके पैरों को पखारा। 

जयमाल के बाद मुलायम से लिया आशीर्वाद: वरमाला का कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वर-वधू दाेनों सपा मुखिया मुलायम सिंह के पैर छूने के लिए पहुंचे। इसके बाद मुलायम ने मुस्कुराते हुए उनको आशीष दिया।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.