Move to Jagran APP

Coronavirus Kanpur News: बढ़ता ही जा रहा कोरोना का कहर, नौ की मौत और 825 नए संक्रमित मिले

कानपुर शहर में कोरोनावायरस का कहर बढ़ने से मौतों का सिलसिला जारी है। रोजाना संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। चौबीस घंटे में नौ लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या अबतक 897 हो गई है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Tue, 13 Apr 2021 07:58 AM (IST)Updated: Tue, 13 Apr 2021 07:58 AM (IST)
Coronavirus Kanpur News: बढ़ता ही जा रहा कोरोना का कहर, नौ की मौत और 825 नए संक्रमित मिले
कानपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोनावायरस का प्रकोप।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। हर दिन पॉजिटिव केसों की संख्या में इजाफा हो रहा है। रविवार के मुकाबले सोमवार को संक्रमित भले ही कम आए हैं, लेकिन मृतकों की संख्या दोगुनी हो गई है। रविवार को चार की मौत हुई थी, जबकि 917 केस आए थे। इसके अगले दिन संक्रमण की चपेट में आकर नौ जिंदगियां समाप्त हो गईं और 825 नए संक्रमित मिले हैं। जिले में सक्रिय केस 4711 हो गए हैं। अब तक 897 लोग दम तोड़ चुके हैं।

loksabha election banner

कम ऑक्सीजन लेवल वाले मरीजों की मौत

सोमवार को हैलट अस्पताल में छह, रामा मेडिकल कॉलेज में दो और नारायणा अस्पताल में एक की मौत हो गई। न्यूरो साइंस सेंटर कोविड अस्पताल के इंचार्ज प्रो. प्रेम ङ्क्षसह ने बताया कि अत्याधिक गंभीर रोगियों में ऑक्सीजन का लेवल बेहद कम मिल रहा है। उन्हें तुरंत वेंटीलेटर पर लिया जाता है। मधुमेह, उच्च रक्तचाप, गुर्दा रोगियों के लिए संक्रमण घातक हो रहा है। गांधी नगर निवासी 65 वर्षीय महिला, श्याम नगर के 53 साल के पुरुष, गोङ्क्षवद नगर की 65 वर्षीय महिला, श्याम नगर के 72 साल के बुजुर्ग, यशोदा नगर की 60 वर्षीय महिला, अशोक नगर के 35 साल के युवक की मौत हो गई। दो रोगियों की रविवार की रात और एक की शनिवार की रात को मृत्यु हुई थी।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित : चमनगंज, बांस मंडी, परेड, जनरलगंज, केडीए कालोनी, पुलिस लाइन, तिवारीपुर, रोशन नगर, ग्वालटोली, विकास नगर, मिर्जापुर, चकेरी, टीपी नगर, सजारी, हरङ्क्षजदर नगर, नगर निगम ऑफिस, स्वरूप नगर, हरीपुरवा, बारादेवी, तेजाब मिल, आइआइटी, गुमटी नंबर पांच, गोपालपुर, आरके नगर, सिविल लाइंस, लखनपुर, परमपुरवा, आनंदपुरी, आदर्श नगर, कौशलपुरी आदि।

720 टीमों ने किया 34665 घरों का सर्वे : विशेष सर्विलांस अभियान के अंतर्गत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 720 टीमों ने 34665 घरों का सर्वे किया। इसमें 643 लक्षण वाले संभावित संक्रमित मिले। 633 के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.