Move to Jagran APP

कोरोना की वैक्सीन बनने की आहट से सोना और चांदी हुए धड़ाम, जानें एक दिन में कितनी गिरी पीली व सफेद धातु

वैक्सीन के कारण शेयर बाजार में सुधार की उम्मीद से सराफा बाजार से किनारा कर रहे हैं निवेशक।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Published: Wed, 12 Aug 2020 07:57 PM (IST)Updated: Wed, 12 Aug 2020 07:57 PM (IST)
कोरोना की वैक्सीन बनने की आहट से सोना और चांदी हुए धड़ाम, जानें एक दिन में कितनी गिरी पीली व सफेद धातु
कोरोना की वैक्सीन बनने की आहट से सोना और चांदी हुए धड़ाम, जानें एक दिन में कितनी गिरी पीली व सफेद धातु

कानपुर, जेएनएन। लगातार रेट बढऩे से आम आदमी की पहुंच से बाहर हो चुके सोना और चांदी के भाव बुधवार को बुरी तरह गिरे। चांदी के रेट जहां 5500 रुपये प्रति किलो तक कम हुए, वहीं सोना 2100 प्रति 10 ग्राम गिरा। कारोबारियों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन के बन जाने की सूचना आते ही निवेशकों में शेयर बाजार के सुधरने की उम्मीद जगी है, इसकी वजह से वे सराफा बाजार से किनारा कर रहे हैं।

loksabha election banner

चांदी 5500 तो सोना 2100 रुपये गिरा

लॉकडाउन लागू होने के ठीक एक दिन पहले 21 मार्च 2020 को सराफा बाजार में चांदी 38,500 रुपये किलो थी। वहीं सोने का भाव 42,300 रुपये प्रति 10 ग्राम था। लॉकडाउन के दौरान शेयर मार्केट बुरी तरह गिर गया। इसकी वजह से निवेशकों ने सराफा बाजार में निवेश करना शुरू कर दिया। सोना, चांदी के भाव बढऩे शुरू हुए तो निवेशक और ज्यादा आकर्षित हुए। करीब साढ़े चार माह में चांदी 38,500 रुपये से 72 हजार रुपये पर पहुंच गई। वहीं सोना अपने ही सर्वोच्च स्तर के रिकार्ड को तोड़ते हुए 57,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सात अगस्त को सराफा बाजार में यह भाव थे, लेकिन उसके बाद यह सप्ताह सराफा बाजार पर भारी पड़ रहा है। पिछले तीन दिन में चांदी 8,000 रुपये किलो गिर चुकी है।

72,000 तक पहुंच गई चांदी 64 हजार पर आ गई, वहीं सोना 57,900 के रिकार्ड से 54,100 रुपये पर आ गया है। अखिल भारतीय स्वर्णकार विकास परिषद के अध्यक्ष पुष्पेंद्र जायसवाल के मुताबिक रूस ने जैसे ही कोरोना वायरस का वैक्सीन बनाने की बात कही, वैसे ही सराफा बाजार गिरने लगा है। यूपी सराफा एसोसिएशन के सचिव रामकिशोर मिश्रा के मुताबिक जिस तेजी से सोना, चांदी बढ़े थे, उसी तेजी से वह गिर रहे हैं।

सोना चांदी के भाव

तारीख                      चांदी                सोना

21 मार्च 2020          38,500           42,300

सात अगस्त 2020     72,000          57,900

10 अगस्त 2020      71,000           57,300

11 अगस्त 2020     69,500           56,200

12 अगस्त 2020    64,000            54,100

(सोने के भाव प्रति 10 ग्राम और चांदी के प्रति किलो के हैं)  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.