Move to Jagran APP

Kanpur Lockdown : कानपुर में अनवरगंज का कुली बाजार बना सातवां रेड जोन, जानें, कहां-कहां है रेड जोन

शहर में कोरोना संक्रमितों की आवाजाही वाली जगह और ठहराव वाले स्थानों को पूरी तरह से सील करके आवाजाही रोक दी गई है।

By AbhishekEdited By: Published: Tue, 07 Apr 2020 12:55 PM (IST)Updated: Tue, 07 Apr 2020 12:55 PM (IST)
Kanpur Lockdown : कानपुर में अनवरगंज का कुली बाजार बना सातवां रेड जोन, जानें, कहां-कहां है रेड जोन
Kanpur Lockdown : कानपुर में अनवरगंज का कुली बाजार बना सातवां रेड जोन, जानें, कहां-कहां है रेड जोन

कानपुर, जेएनएन। कोरोना संक्रमित दो नए मरीजों के सामने आने के बाद जनपद में अनवरगंज सातवां रेड जोन बन गया है। सोमवार को जैसे ही पॉजिटिव रिपोर्ट आई, पूरे क्षेत्र को सील कर दिया गया। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी।

prime article banner

एसएसपी अनंत देव ने बताया कि सोमवार को जिन दो मरीजों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, उनमें से एक घाटमपुर के बरीपाल का है, जबकि दूसरा जमाती अनवरगंज की कुली मस्जिद में ठहरा था। इसकी सूचना मिलते ही कुली बाजार मस्जिद के एक किलो मीटर परिधि क्षेत्र को सील कर दिया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की टीम न मिलकर सर्व किया। पूर क्षेत्र को सैनिटाइज़ किया जाएगा, इसके अलावा मस्जिद से जुड़ लोगों का कोरोना टेस्ट और अन्य क्षेत्रीय लोगों को मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा।

एसएसपी ने बताया कि इस क्षेत्र में अन्य छह क्षेत्रों की तरह अनवरगंज में भी आवाजाही पर रोक रहेगी। कोई व्यक्ति बाहर न निकले इसलिए चप्पे चप्पे पर जहां पुलिस रहेगी, वहीं रेड जोन क्षेत्रों में निगरानी के लिए ड्रोन का सहारा भी लिया जाएगा।

इसलिए है रेड जोन

एसएसपी ने बताया कि जिन स्थानों पर कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं, उन्हें रड ज़ोन में शामिल किया गया है। नियमानुसार एक किमी परिधि का क्षेत्रफल सील करके संक्रमण रोकने के उपाय किए जा रहे हैं।

रेड जोन में शामिल क्षेत्र

-चमनगंज की हलीम प्राझमरी मस्जिद

प्रभावित मोहल्ले : चमनगंज, चंद्रिकादेवी, सईदाबाद, शफियाबाद, इंस्पेक्टर रोड, भन्नाना पुरवा, जुबली रोड।

-बाबूपुरवा

प्रभावित मोहल्ले : बाबूपुरवा, बेगमपुरवा, स्कॉलर रोड

-कर्नलगंज की मस्जिद शेख हुमायू की मस्जिद सुफ्फा

प्रभावित क्षेत्र : कर्नलंगज, छोटे मियां का हाता, गम्मू खां का हाता, छिपियाना, चूड़ी मोहाल, बजरिया, कागजी मोहाल, लुधौरा, चुन्नीगंज, लकड़मंडी।

-नौबस्ता की खैर मसिजिद

प्रभावित क्षेत्र : हरी मजार, जामा मस्जिद, टेंपो स्टैंड, मछरिया।

-अनवरगंज कुली वाजार मरसिजिद

प्रभावित क्षेत्र : कुली बाजार, सब्जी मंडी, लाटूश रोड, कोपरगंज।

ए़क नजर आपात योजना पर

  • प्रभावित मस्जिदों को सैनिटाइज किया जाएगा।
  • इन मस्जिदों में रोजाना आने जाने वालों का पता लगाकर सभी लोगों का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। लक्षण मिले तो सभी का कोरोना टेस्ट भी होगा।
  • जमातियों से मिलने वाले ऐसे लोगों को तलाशा जाए, जिनका सामाजिक दायरा बड़ा है। इन्हें तलाश कर इनका मेडिकल होगा और इन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।
  • हर प्रभावित मस्जिद के चारो आर एक-एक किमी परिधि क्षेत्र का बैरीकेडिंग किया जाएगा और सैनिटाइज किया जाएगा। यहां रहने वाले सभी का मडिकल भी टस्ट कराया जाएगा।

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.