Move to Jagran APP

सुनसान रास्तों या अकेले होने पर डरें नहीं महिलाएं, 112 नंबर मिलाते ही आपके पास पहुंचेगी पुलिस Kanpur News

एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने जागरण प्रश्न प्रहर में दिए पाठकों के सवालों के जवाब बोले कोई पीछा करे तो तुरंत करें पुलिस को फोन।

By AbhishekEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 10:01 AM (IST)Updated: Mon, 09 Dec 2019 10:01 AM (IST)
सुनसान रास्तों या अकेले होने पर डरें नहीं महिलाएं, 112 नंबर मिलाते ही आपके पास पहुंचेगी पुलिस Kanpur News
सुनसान रास्तों या अकेले होने पर डरें नहीं महिलाएं, 112 नंबर मिलाते ही आपके पास पहुंचेगी पुलिस Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। सुनसान या अंधेरे रास्तों पर अकेले जा रही हैं तो घबराएं नहीं। 112 नंबर पर कॉल करें, पुलिस चंद मिनट में आपके पास होगी। आपके परिवार के लोगों को बुलवाने से लेकर सुरक्षित घर पहुंचाने में वह आपकी मदद करेगी। ये बातें एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने जागरण प्रश्न प्रहर में पाठकों के सवालों का जवाब देते हुए कहीं। बेतरतीब यातायात, पहले से दर्ज मुकदमों में कार्रवाई, सुरक्षा व्यवस्था व आम शिकायतों के संबंध में पूछे गए सवालों और कई शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अगर कोई पीछा कर रहा हो तो बेटियां तुरंत पुलिस को फोन करें। मोबाइल नहीं है तो सबसे पहले पब्लिक के बीच जाएं और शोर मचाकर मदद मांगें। इसके बाद उनमें से ही किसी का फोन लेकर पुलिस को सूचना दें। एसपी ने बताया कि कई बार बेटियां व उनके परिवार के लोग शिकायत करने में हिचकते हैं लेकिन उनसे आग्र्रह है कि डरें नहीं।

loksabha election banner

ये पूछे गए प्रश्न और दिए गए उत्तर

सवाल - अगर किसी के पास मोबाइल फोन नहीं है तो फिर किसी घटना या दुर्घटना की सूचना पुलिस को कैसे दे सकते हैं? - अशोक दीक्षित, यशोदानगर

जवाब - सूचना देने के लिए किसी भी राहगीर से अनुरोध करके उसके मोबाइल फोन से कंट्रोल रूम का 112 नंबर मिलवा दें। पुलिस तुरंत पहुंचेगी।

सवाल - अनुसूचित जाति का कोई व्यक्ति अगर बेवजह परेशान कर धमकी दे रहा है तो क्या करें? - इंद्रजीत सिंह, गुंजन विहार

जवाब - आप खुलकर शिकायत करें। संबंधित थाने में तहरीर दें या सीधे आकर मिलें। कानून सबके लिए बराबर है। कार्रवाई की जाएगी।

सवाल - नवाबगंज में चित्रांशी चौराहा और विष्णुपुरी चौराहे के पास अराजक तत्वों का जमघट रहता है। महिलाएं निकलने में डरती हैं। - नियाज अहमद, विष्णुपुरी

जवाब- मामले में नवाबगंज थाना प्रभारी को कार्रवाई के निर्देश दिए जाएंगे। जरूरत पड़ी तो अस्थायी रूप से पिकेट भी लगाएंगे।

सवाल - जिस व्यक्ति से प्लॉट खरीदा और रजिस्ट्री कराई, उसने अब तक प्लॉट खाली नहीं किया है, क्या करें। - राधेश्याम गुप्ता, फजलगंज

जवाब- प्लॉट की खरीदारी में किए भुगतान आदि दस्तावेज लेकर जिला प्रशासन और थाने में संपर्क करें। धोखाधड़ी की बात सामने आने पर कार्रवाई की जाएगी।

सवाल - अशोकनगर से हर्षनगर के बीच सड़क पर वाहनों की बेतरतीब पार्किंग के कारण पैदल चलना भी मुश्किल होता है। - अरविंद गुप्ता, अशोकनगर

जवाब- ट्रैफिक पुलिस की मदद लेकर वाहनों को सड़क से हटवाने की कोशिश की जाएगी।

सवाल - किसी के साथ चेन लूट, चोरी आदि की घटना में क्या ऑनलाइन एफआइआर लिखा सकते हैं? - जयप्रसाद तिवारी, बर्रा एक

जवाब- यूपी कॉप एप के जरिए ऑनलाइन रिपोर्ट लिखा सकते हैं। विवेचना करके अपराधी को पकड़ा जाएगा।

सवाल - नवाबगंज में कुछ दिन पूर्व दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था। एक अधिवक्ता व उनके बेटे के खिलाफ रिपोर्ट लिखी गई पर कार्रवाई नहीं हुई। - ज्योत्सना सिंह, विष्णुपुरी

जवाब - अपराध संख्या नोट करा दीजिए। इसकी जांच कराएंगे और कार्रवाई जरूर होगी।

सवाल - रावतपुर क्षेत्र में एक शराब माफिया दबंगई करता है। शिकायत पर रिपोर्ट लिखी गई लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। - डीएन द्विवेदी, रावतपुर

जवाब - आरोपित का नाम और क्राइम नंबर बताइये। चौकी प्रभारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाएंगे।

सवाल - कल्याणपुर तिराहे पर अवैध रूप से कानपुर देहात के बिना परमिट वाले टेंपो व आटो चल रहे हैं। - संजय रस्तोगी, कल्याणपुर

जवाब- बगैर परमिट वाले वाहनों का चालान किया जाएगा। जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाने का अभियान जल्द शुरू कराया जा रहा है।  


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.