Move to Jagran APP

अयोध्या मामले में 'नैयर मियां' बोले, हम तो केयरटेकर, कोर्ट के फैसले का होगा सम्मान Farukhabad News

ऑल इंडिया उलमा-ए-मुशायक बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा 370 हटाने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की साख गिरी है।

By AbhishekEdited By: Published: Wed, 16 Oct 2019 10:33 AM (IST)Updated: Wed, 16 Oct 2019 10:33 AM (IST)
अयोध्या मामले में 'नैयर मियां' बोले, हम तो केयरटेकर, कोर्ट के फैसले का होगा सम्मान Farukhabad News
अयोध्या मामले में 'नैयर मियां' बोले, हम तो केयरटेकर, कोर्ट के फैसले का होगा सम्मान Farukhabad News

फर्रुखाबाद, जेएनएन। रुदौली शरीफ के सज्जादानशीन और ऑल इंडिया उलमा-ए-मुशायक बोर्ड के अध्यक्ष हजरत शाह अम्मार अहमद अहमदी उर्फ 'नैयर मियां' ने आयोध्या मामले में कहा है कि बाबरी मस्जिद खुदा का घर है, हम तो केयरटेकर हैं। हम इसे किसी को कैसे दे सकते हैं। कोर्ट का फैसला जो होगा उसका सम्मान किया जाएगा। वो फर्रुखाबाद में दरगाह पर आयोजित सालाना उर्स में शिरकत करने आए थे।

loksabha election banner

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा राजनीतिक है। बेहतर होता कि अनुच्छेद-370 हटाने का फैसला वहां की आवाम को भरोसे में लेकर लिया जाता। यदि ऐसा होता तो वहां इंटरनेट और टेलीफोन सेवाएं ठप करने और कफ्र्यू जैसे हालात बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे लोगों के मानवाधिकारों का हनन हुआ और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था की साख गिरी है।

उन्होंने कहा कि देश में जो वैमनस्य का माहौल फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, उसमें सूफी दर्शन ही सबसे कारगर है। हजरत निजामुद्दीन औलिया ने ङ्क्षहदुस्तान में सबसे मोहब्बत और किसी से नफरत न करने का जो पैगाम दिया वह आज भी देश में स्थित विभिन्न दरगाहों में अपनाया जा रहा है। यही कारण है कि मजारों और दरगाहों पर विभिन्न धर्मों के लोग अकीदत के साथ एक साथ मिलकर बैठते हैं।

तीन तलाक मुद्दे पर वह बोले कि यह मुसलमानों के पर्सनल लॉ से जुड़ा है। अभी हमारे पास सुप्रीम कोर्ट में अपील का विकल्प है। हम उसका इस्तेमाल करेंगे। एनआरसी के मुद्दे पर बोले कि मीडिया में इसका खौफ बेवजह बनाया जा रहा है। यहां सज्जादानशीन मोहम्मद शरीफ उर्फ मोहब्बत शाह, नायब सज्जादा नशीन शाह मोहम्मद वसीम, मौलाना आरिफ, हाफिज मिनशाद, आकिब खान आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.