Move to Jagran APP

16500 छात्रों की ओएमआर शीट की गलतियां सुधारेगा सीएमजेएमयू Kanpur News

परीक्षा समिति की बैठक मेेंं फैसला सामूहिक नकल के दोषी 44 कॉलेजों पर अगली बैठक में होगा निर्णय।

By AbhishekEdited By: Published: Sun, 07 Jul 2019 12:00 AM (IST)Updated: Sun, 07 Jul 2019 10:02 AM (IST)
16500 छात्रों की ओएमआर शीट की गलतियां सुधारेगा सीएमजेएमयू Kanpur News
16500 छात्रों की ओएमआर शीट की गलतियां सुधारेगा सीएमजेएमयू Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से संबद्ध विभिन्न महाविद्यालयों के 16500 छात्रों ने ओएमआर शीट में बुकलेट सीरीज ही नहीं दर्ज की। सत्र 2018-19 की परीक्षा में शामिल ऐसे छात्रों की कॉपियां जांचने में प्रशासनिक अफसरों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। शनिवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में यह फैसला हुआ कि छात्रों की गलतियां अफसर सुधारेंगे। यानी छात्र हित को देखते हुए, उस सीरीज को सही माना जाएगा। जिसमें अधिकतर उत्तर दिए गए होंगे।

loksabha election banner

विवि के मीडिया प्रभारी प्रो.संजय स्वर्णकार ने बताया कि हर ओएमआर शीट में चार बुकलेट सीरीज (ए, बी, सी व डी) होती हैं। उदाहरण के तौर पर बताया कि अधिकतर छात्रों ने अगर ए को ही लिखा होगा तो उसी के मुताबिक सभी ओएमआर शीट जांची जाएंगी। इसके अलावा सामूहिक नकल के मामले में 44 दोषी कॉलेजों पर अगली बैठक में निर्णय लिए जाने की बात कही गई। तमाम कारणों से सैकड़ों छात्र-छात्राओं के जो रिजल्ट रुके हुए थे, उस पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने फैसला किया कि सभी ऐसे छात्रों को नोटिस जारी की जाएंगी। साथ ही उनका जल्द से जल्द परिणाम जारी किया जाएगा।

इसी तरह गया प्रसाद विधि महाविद्यालय शिवराजपुर (केएन-108) के बीए एलएलबी के चार छात्रों की कॉपियों के पन्ने फटे थे। इनका परीक्षा केंद्र गोविंद प्रसाद पटेल विधि महाविद्यालय (केएन-75) को बनाया गया था। सभी सदस्यों ने पहले तो पन्ने फटने पर हैरानी जताई साथ ही कॉलेजों को नोटिस जारी करने का फैसला किया गया। इस मामले पर कुलपति की ओर से कमेटी भी गठित की गई। इसके अलावा दो अन्य छात्रों के मामलों पर भी छात्रहित में निर्णय हुआ। बैठक में कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनिल यादव, उपकुलसचिव एसएल पाल, प्रो.नंदलाल, प्रो.संजय स्वर्णकार, डॉ.बी.डी.पांडेय व डॉ.अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.