Move to Jagran APP

आधी आबादी पर जनसंख्या नियंत्रण का दारोमदार

परिवार नियोजन के संसाधन अपनाने में महिलाएं अव्वल, नसबंदी कराने को लेकर आज भी जागरूक नहीं हैं पुरुष

By JagranEdited By: Published: Thu, 12 Jul 2018 02:41 PM (IST)Updated: Thu, 12 Jul 2018 02:41 PM (IST)
आधी आबादी पर जनसंख्या नियंत्रण का दारोमदार
आधी आबादी पर जनसंख्या नियंत्रण का दारोमदार

जागरण संवाददाता, कानपुर : तेजी से बढ़ती आबादी के लिए कहीं तक पुरुष प्रधान समाज की मानसिकता ही दोषी है। जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पुरुष जागरूक नहीं हैं, आज भी सारा दारोमदार महिलाओं पर है। यही वजह है कि पुरुष परिवार नियोजन के संसाधन अपनाने में महिलाओं से पिछड़ रहे हैं। नसबंदी कराने के मामले में आधी आबादी अव्वल है।

prime article banner

आजादी के सात दशक बाद भी परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रभावी ढंग से लागू नहीं हो सका है। जिनके कंधों पर इस कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी है, वही लोगों को आज तक जागरूक नहीं कर सके हैं। स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार जमीन पर काम करने के बजाय कागजी आंकड़ेबाजी तक ही सीमित हैं। स्वास्थ्य निदेशालय से परिवार नियोजन के विभिन्न संसाधन का जो लक्ष्य जिले को मिलता है वह आज तक पूरा नहीं हो सका। चाहे महिला नसबंदी हो या पुरुष नसबंदी। इसके अलावा कॉपर टी, निरोध, ओरल पिल्स एवं समतुल्य नसबंदी के मामले में भी पिछड़े हुए हैं।

-------------

जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रभावी बनाने की जरूरत है। कार्ययोजना बनाकर काम किया जाएगा। पुरुष एवं महिलाओं दोनों की बराबर सहभागिता के लिए प्रयास किए जाएंगे। अभी तक के आंकड़ों से पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं के अधिक जागरूक होने की पुष्टि होती है।

- डॉ. अशोक शुक्ल, सीएमओ।

-------

परिवार नियोजन का वर्ष वार ब्योरा

संसाधन लक्ष्य वर्ष (2013-14)

पुरुष नसबंदी 2418 798

महिला नसबंदी 21761 5632

कॉपर टी 62620 32055

निरोध 44945 19195

ओरल पिल्स 23230 8904

समतुल्य नसबंदी 23454 11674

वर्ष (2014-15) वर्ष (2015-16)

400 185

5059 4346

37899 34445

22521 19575

11001 11865

13855 12799 व र्ष (2016-17) वर्ष (2017-18)

482 202

5014 4892

36925 40671

19714 17677

9580 9507

13372 14613


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.
OK