कानपुर, शिक्षा प्रतिनिधि : आईआईटी में 24 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा सांस्कृतिक महोत्सव 'अंतराग्नि' इस साल कुछ अलग अंदाज में नजर आएगा। संगीत की धमाकेदार प्रस्तुति, फैशन शो व रॉक बैंड के अलावा दर्शक विदेशी फिल्मों का लुत्फ भी उठा सकेंगे। अंतराग्नि में पहली बार यूरोपियन फिल्म फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है, जिसमें 12 देशों की 12 फिल्में दिखाई जाएंगी।

रविवार को कैंपस में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया गया कि चार दिन तक चलने वाले समारोह में दिखाई जाने वाली फिल्में महिला सशक्तीकरण पर आधारित होंगी। महोत्सव के चेयरमैन डॉ. सत्यकी रॉय ने बताया कि अंतराग्नि में पहली बार क्लासिकल नाइट का आयोजन भी किया जा रहा है। 25 अक्टूबर को शास्त्रीय संगीत में कृष्णा एन व सुभद्रा देसाई की प्रस्तुति होगी। महोत्सव का जिम्मेदारी स्टूडेंट जिमखाना के अध्यक्ष हिमांशु पाण्डे के अलावा सौरन, जैनेन्द्र, सौरभ दीक्षित समेत 13 छात्रों की टीम संभालेगी।

डेढ़ हजार छात्र लेंगे भाग

अंतराग्नि में देश के तकनीकी शिक्षण संस्थानों के अलावा निफ्ट, सेंट जेवियर्स कोलकाता, महाराज कॉलेज जयपुर व दिल्ली विश्वविद्यालय समेत डेढ़ सौ कॉलेज के 1500 से अधिक छात्र भाग लेंगे। प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस बार 50 लाख के पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।

निर्देशक व अभिनेता होंगे रूबरू

महोत्सव में दर्शक फिल्म निर्देशकों व अभिनेताओं से रूबरू हो सकेंगे। गैंग्स ऑफ वासेपुर में अभिनय करने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी, रंग दे बसंती व भाग मिल्खा भाग के निर्देशक राकेश ओमप्रकाश मेहरा व पान सिंह तोमर के निर्देशक तिगमांशु धूलिया दर्शकों के प्रश्नों के जवाब में अपने अनुभव बांटेंगे।

अंतराग्नि में यह भी होगा खास :

-विदेशों आने वाले कलाकार डेरिन किवेनर, गिअन्नि देनित्तो, क्लेवा क्रू व कोब्जोस एंसेम्बल अपनी प्रस्तुति देंगे

-सामूहिक चर्चा में बीबीसी इंडिया के पूर्व ब्यूरो चीफ मार्क तुली, राज्य सभा सदस्य वृन्दा करात, पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त एसवाई कुरैशी व सीएनबीसी आवाज के एडीटर इन चीफ संजय पुगलिया भाग लेंगे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर