Move to Jagran APP

UP Nagar Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त, कन्नौज जनपद में 64.60 प्रतिशत हुआ मतदान

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। गुरुवार को 38 जिलों में 6 बजे तक मतदान हुआ है। बता दें निकाय चुनाव के दूसरे में शहरी मतदाताओं का रुझान मतदान के प्रति कम रहा और देहात में बढ़-चढ़कर मतदान किया गया।

By Jagran NewsEdited By: Nirmal PareekPublished: Thu, 11 May 2023 09:02 PM (IST)Updated: Thu, 11 May 2023 09:02 PM (IST)
UP Nagar Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त, कन्नौज जनपद में 64.60 प्रतिशत हुआ मतदान
दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त, कन्नौज जनपद में 64.60 प्रतिशत हुआ मतदान

जागरण टीम, कन्नौज, UP Nagar Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। गुरुवार को 38 जिलों में 6 बजे तक मतदान हुआ है। बता दें, निकाय चुनाव के दूसरे में शहरी मतदाताओं का रुझान मतदान के प्रति कम रहा और देहात में बढ़-चढ़कर मतदान किया गया।

loksabha election banner

कन्नौज में मतदान प्रतिशत मतदान समाप्ति तक

जनपद में कुल मतदान प्रतिशत : 64.60%

नगर पालिका

कन्नौज-60.29%

छिबरामऊ-61.31%

गुरसहायगंज-60.88%

नगर पंचायत

तिर्वागंज-69.64%

सिकंदरपुर-72.40%

समधन-75.54%

सौरिख-74.67%

तालग्राम-73.73%

दूसरा चरण : एक नजर में

कुल मतदाता-1,92,32,004

पुरुष मतदाता-1,02,16,992

महिला मतदाता-90,15,012

कुल मतदान केंद्र-6,378

कुल मतदेय स्थल-19,618

नगर निगमों में 1,718 मतदान केंद्र व 6,111 मतदेय स्थल

नगर पालिका में 2,537 मतदान केंद्र व 8,190 मतदेय स्थल

नगर पंचायत में 2,043 मतदान केंद्र व 5,309 मतदेय स्थल

इन नौ मंडलों में हुआ चुनाव

मेरठ

बरेली

अलीगढ़

कानपुर

चित्रकूट

अयोध्या

बस्ती

आजमगढ़

मीरजापुर

इन 38 जिलों में हुआ मतदान

बरेली - बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत

अलीगढ़ - हाथरस, कासगंज, एटा, अलीगढ़

कानपुर - कानपुर नगर, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज

चित्रकूट - हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा

अयोध्या - अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी

बस्ती - बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर

आजमगढ़ - आजमगढ़, मऊ, बलिया

चित्रकूट- हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा, बांदा

मीरजापुर- सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.