विकास दुबे का रिश्तेदार बन धमकाते, अब होगी कार्रवाई
दबंगई -संपूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील के ग्राम तिखवा का मामला -पीड़ितों ने आरोपितों के ि

दबंगई
-संपूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील के ग्राम तिखवा का मामला
-पीड़ितों ने आरोपितों के खिलाफ की जबरन फसल जोतने की शिकायत
जागरण संवाददाता, कन्नौज :
साहब, गांव के ही रहने वाले आरोपित खुद को बिकरू कांड के बाद मुठभेड़ में मारे जा चुके कुख्यात विकास दुबे का रिश्तेदार बताकर परेशान कर रहे हैं। बीते दिनों उन्होंने जबरन खेत जोत लिया। साथ ही आए दिन जान से मारने की धमकी देते हैं। यह गुहार ग्राम तिखवा के पीड़ितों ने डीएम राकेश कुमार मिश्र के समक्ष लगाई। इस पर डीएम ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
संपूर्ण समाधान दिवस में सदर तहसील के ग्राम तिखवा निवासी शिकायतकर्ता उमाशंकर, ओमप्रकाश व शांति देवी ने डीएम व एसपी प्रशांत वर्मा से गांव के राम खिलावन पांडे व हरिओम के खिलाफ फसल जोतने की शिकायत की है। बताया कि यह लोग जान से मारने की धमकी देते हैं। दोनों लोग गैंगस्टर विकास दुबे के रिश्तेदार हैं। इन लोगों पर भू-माफिया के तहत कार्रवाई की जाए। इस पर डीएम ने प्रभारी निरीक्षक सदर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। रोजगार की बजाय बना दिया लाखों का कर्जदार!
सदर तहसील में डीएम राकेश कुमार मिश्र से जीटी रोड सरायमीरा निवासी सरिता अग्निहोत्री आकर मिलीं। उन्होंने बताया कि 2011 में ग्रामोद्योग बोर्ड के अंतर्गत 25 लाख रुपये ऋण लेकर फ्लोर मिल लगाई थी, आंधी व तूफान से भवन टूट गया। मशीन व सामान क्षतिग्रस्त हो गया। ऋण अदा करने के लिए विद्यालय खोला था। इससे दस लाख रुपये तक जमा कर दिए थे। कोरोना के कारण विद्यालय बंद हो गया। बैंक का दबाव बढ़ता गया तो सेटलमेंट करने के लिए खेत व जेवर बेचकर 13.10 लाख रुपये जमा कर दिए थे। करीब 1.90 हजार रुपये रह गए थे, लेकिन बैंक ने 9.20 लाख रुपये बकाया दिखाकर विद्यालय भवन में नोटिस चस्पा कर दिया है और नीलामी की बात कही है।
दूसरी शिकायत धनीराम ने की। कहा, दबंगों ने चकरोड को जोत कर अपने खेत में मिला ली है। इस पर डीएम ने बीडीओ को भेजा। कब्जा हटाकर एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। इस दौरान कुल 84 शिकायतें आईं, इसमें तीन का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व की 39, पुलिस 19, विकास नौ, विद्युत तीन, समाज कल्याण दो, डूडा चार, पूर्ति पांच, एलडीएम दो, पंचायती राज की एक शिकायत रही। पिछली छह शिकायतों का निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई। इस दौरान एसडीएम सदर उमाकांत तिवारी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर विकल्पश्री, डीपीआरओ जितेंद्र कुमार मिश्रा रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।