Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दोस्त की बहन की शादी के कार्ड बांटकर लौटते युवक की सड़क हादसे में मौत, ग्रीनफील्ड हाईवे पर देर रात हादसा

    Updated: Wed, 12 Nov 2025 09:59 AM (IST)

    एक दुखद खबर में, एक युवक की ग्रीनफील्ड हाईवे पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपने दोस्त की बहन की शादी के निमंत्रण बांटकर लौट रहा था जब यह दुखद घटना घटी। देर रात हुए इस हादसे ने परिवार और दोस्तों को गहरा सदमा पहुंचाया है।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, कन्नौज। मित्र की बहन की शादी के कार्ड बांटकर लौट रहे युवक की बाइक में देर रात गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर गांव घिलोई के निकट अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। साथी मित्र घायल हो गया। उसको नगला दिलू स्थित 100 शैया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

    कोतवाली गुरसहायगंज के समधन निवासी 22 वर्षीय धीरज पाल पुत्र मुकेश चंद्र व कोतवाली गुरसहायगंज के समधन निवासी 24 वर्षीय विपिन सक्सेना पुत्र अवधेश गहरे मित्र थे। धीरज की बहन कल्पना की शादी गुगरापुरा के ग्राम कन्धरापुर निवासी गुड्डू पाल पुत्र लाखनपाल के साथ तय हुई है। 29 नवंबर को बरात आनी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धीरज व विपिन अहमदाबाद में काम करते थे। दोनों एक ही रूम में रहते थे। चार नवंबर को धीरज बहन कल्पना की शादी के लिए विपिन के साथ घर आया था। शादी की तैयारियां चल रही थीं। मंगलवार सुबह धीरज व विपिन बहन की शादी के कार्ड बांटने के लिए घर से निकले ले।

    देर रात फर्रुखाबाद से जिला मैनपुरी के बेवर होते हुए वापस समधन की तरफ आ रहे थे। बाइक को विपिन चला रहे थे। गाजियाबाद-कानपुर ग्रीनफील्ड हाईवे पर गांव घिलोई के सामने पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों गिरकर गंभीर घायल हो गए।

    विपिन की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं धीरज को अस्पताल में भर्ती कराया गया। विपिन अविवाहित था। वह चार भाई था। विपिन के पिता ग्रामीण बैंक में गार्ड के पद से सेवानिवृत्त हैं।

    प्रभारी निरीक्षक विष्णुकांत तिवारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जाएगा।