Move to Jagran APP

प्रतिभावान युवा ही बनाएंगे उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य : प्रिया

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली महोत्सव मनाया गया जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की ऊर्जा सुधार संबंधी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने कहा कि प्रतिभावान युवा ही उज्ज्वल भारत और उज्ज्वल भविष्य बनाएंगे।

By abhishek kumar dubeyEdited By: Published: Fri, 29 Jul 2022 08:42 PM (IST)Updated: Fri, 29 Jul 2022 08:42 PM (IST)
प्रतिभावान युवा ही बनाएंगे उज्ज्वल भारत, उज्ज्वल भविष्य : प्रिया
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली महोत्सव

 जागरण संवाददाता, कन्नौज : आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली महोत्सव मनाया गया, जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की ऊर्जा सुधार संबंधी योजनाओं के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रिया शाक्य ने कहा कि प्रतिभावान युवा ही उज्ज्वल भारत और उज्ज्वल भविष्य बनाएंगे, जिससे प्रधानमंत्री का विजन साकार होगा। देश में विद्युत उत्पादन पहले से अधिक हो रहा है, जिससे निकट भविष्य में भारत बिजली के लिए आत्मनिर्भर होगा। शुक्रवार को शहर के हरदोई रोड स्थित निजी गेस्ट हाउस में बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत ने कहा कि जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है, तब से हर क्षेत्र का विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को विद्युत उत्पादन व उपभोग के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया। तिर्वा विधायक कैलाश राजपूत ने कहा कि लोगों को विद्युत उपभोग के साथ ही नियमित रूप से बिल जमा करना चाहिए, इससे देश में कभी भी बिजली संकट नहीं होगा। विद्युत विभाग के मुख्य महाप्रबंधक अजय माथुर ने कहा कि यह महोत्सव केंद्र व राज्य दोनों सरकारों द्वारा विद्युत उत्पादन, प्रेषण, वितरण व अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न सुधारों और प्रगति का लेखा-जोखा रखने के लिए हैं। अधीक्षण अभियंता मधुप कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि देश में ऊर्जा सुरक्ष्ज्ञा के लिए भविष्य के पाठ्यक्रम को प्रदर्शित करने का एक मंच है। अधिशासी अभियंता शादाब अहमद ने कहा कि यह कार्यक्रम विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में केंद्र व प्रदेश सरकार के संयुक्त प्रयास से हासिल की गई उपलब्धियों को उजागर करते हुए आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए संकल्पित है। इस दौरान छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आरएन सिंह, उपखंड अधिकारी अरविंद कुमार, जिला महामंत्री हरिबख्श सिंह, वीर सिंह भदौरिया समेत कई लोग उपस्थित थे।

loksabha election banner
Koo App
आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में विगत 05 वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश ने ऊर्जा क्षेत्र में एक लंबी छलांग लगाई है। 01 लाख 21 हजार से अधिक गांव/मजरों में विद्युत आपूर्ति नहीं थी। उन गांव व मजरों तक विद्युतीकरण के साथ 01 करोड़ 43 लाख परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने का कार्य सफलतापूर्वक हुआ है: #UPCM @myogiadityanath - Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 30 July 2022

Koo App
उज्ज्वल भारत के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस पर आयोजित आज के इस कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के द्वारा ₹2,723.20 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास आज यहां संपन्न हुआ है। जिन जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव व जिन जनपदों की आवश्यकता के अनुरूप ये परियोजनाएं आज पूरी हुई हैं उन सभी को मैं हृदय से बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि पावर कॉर्पोरेशन, शिलान्यास हुई परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करेगा: #UPCM @myogiadityanath - Chief Minister Office, Uttar Pradesh (@CMOfficeUP) 30 July 2022


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.