कन्नौज, जागरण टीम: आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे आलू मंडी के सामने पुलिस की खड़ी जीप पर ट्रक पलट गया। हादसे में जीप चालक मुख्य आरक्षी की मौत हो गई। जीप में सवार एक दारोगा, दो सिपाही समेत ट्रक चालक घायल हो गया। सभी घायलों को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। ट्रक में धागा भरे कार्टून लदे हुए थे।

रोजाना शाम को आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर आलू मंडी के सामने जैनपुर अंडर के पास पुलिस टीम सुरक्षा-व्यवस्था में तैनात होती है। रविवार शाम करीब सात बजे वहां ठठिया थाने की जीप खड़ी थी। जीप में ठठिया थाने में तैनात फतेहपुर जनपद के बिंदकी थाना के कुंता गांव निवासी मुख्य आरक्षी जीप चालक राजनारायण मिश्र, महारजगंज जनपद के बरगदवा निवासी दारोगा अकील पुत्र अब्दुल कलीम, पीलीभीत जनपद के थाना बीजलपुर के गांव चौसरा निवासी आरक्षी विकास पुत्र राजेश, महोबा जनपद के थाना श्रीनगर के गांव पिपरा निवासी आरक्षी गौतम पुत्र देव प्रसाद थे। 

इस दौरान ठठिया थाना क्षेत्र के गांव होलेपुर निवासी ट्रक चालक जीतू पुत्र छुन्ना लाल  लोड ट्रक को ठठिया मंडी कट के पास बने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के अंडरपास से तेज रफ्तार में मोड़ते हुए एक्सप्रेस-वे चढ़ रहा था। तभी ट्रक तेज रफ्तार होने के कारण अनियंत्रित होकर पुलिस की खड़ी जीप के ऊपर पलट गया। 

हादसे में मुख्य आरक्षी चालक राज नारायण मिश्र की मौके पर मौत हो गई, जबकि दारोगा अकील, आरक्षी विकास, गौतम समेत ट्रक चालक जीतू गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना प्रभारी कमल भाटी मौके पर पहुंच गए और क्रेन से जीप को उठवा कर घायलों को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

हादसे की सूचना मिलने पर तिर्वा सीओ शिव प्रताप सिंह भी पहुंच गए। सीओ ने बताया कि गंभीर हालत में पुलिस कर्मी घायल हुए है। स्वजन लोगों को हादसे की जानकारी दी गई।

तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह

मुख्य आरक्षी की मौत का कारण ट्रक की तेज रफ्तार बनी। अगर ट्रक की गति धीमी होती तो शायद ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिस जीप पर न पलटता। ट्रक का चालक घर आया था। एक रात ठहरने के बाद वह तेज रफ्तार में जा रहा था। यही कारण रहा की मोड़ते समय अनियंत्रित होकर ट्रक पुलिस जीप पर पलट गया। 

ठठिया थाना क्षेत्र के गांव होलेपुर निवासी ट्रक चालक जीतू दिल्ली से लखनऊ की ओर ट्रक पर धागा के कार्टून लादकर जा रहा था। एक्सप्रेस-वे किनारे गांव हाेने के कारण वह ट्रक लेकर घर पर एक रात के लिए वह घर ठहर गया। दूसरे दिन रविवार की शाम वह लखनऊ के लिए निकला था। जल्दी पहुंचने के प्रयास में गांव से ही वह तेज रफ्तार में ट्रक लेकर निकला था।

बचने के प्रयास में ट्रक चालक भी हुआ घायल

ट्रक पलटते समय चालक जीतू खिड़की से बचने के प्रयास में कूद गया। इसी दौरान ट्रक पलट गया और ट्रक के नीचे जीतू दब गया। हादसे के करीब आधा घंटे बाद जब पुलिस ने ट्रक को क्रेन से उठवाया, तो जीतू नीचे घायल हालत में जीतू दबा हुआ मिला। इसके बाद पुलिस ने उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया।

Edited By: Shivam Yadav