Move to Jagran APP

लीड : हादसा-1 जायरीनों की बस खड़े ट्रक से टकराई, 60 घायल

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ (कन्नौज) : सोमवार सुबह अजमेर शरीफ से लौटते समय जायरीनों से भरी बस

By JagranEdited By: Published: Tue, 27 Mar 2018 03:01 AM (IST)Updated: Tue, 27 Mar 2018 03:01 AM (IST)
लीड : हादसा-1 जायरीनों की बस खड़े ट्रक से टकराई, 60 घायल
लीड : हादसा-1 जायरीनों की बस खड़े ट्रक से टकराई, 60 घायल

संवाद सहयोगी, छिबरामऊ (कन्नौज) : सोमवार सुबह अजमेर शरीफ से लौटते समय जायरीनों से भरी बस जीटी रोड पर ग्राम घिलोई के पास मौरंग लदे खड़े ट्रक से टकरा गई। बस पर सवार 60 लोग घायल हो गए। इनमें 37 को सौ शैय्या अस्पताल में भर्ती कराया गया। करीब एक दर्जन लोगों की हालत नाजुक है।

loksabha election banner

जिला कुशीनगर व गोरखपुर से 15 मार्च को 60 लोग अजमेर शरीफ दर्शन करने गए थे। 24 मार्च की रात वापस लौट रहे थे। जिले में छिबरामऊ थानांतर्गत जीटी रोड पर सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे ग्राम घिलोई करमुल्लापुर के पास चालक को झपकी लगी तो बस किनारे खड़े मौरंग लदे ट्रक से टकरा गई। इससे बस पर सवार जायरीनों में चीख-पुकार मच गई। सीओ श्रीकांत प्रजापति, प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार व्यास व यूपी-100 पुलिस टीमों की सक्रियता से घायलों को निकालकर एंबुलेंस की मदद से सौ शैय्या अस्पताल पहुंचाया गया। इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. डीएस मिश्रा ने 37 लोगों का उपचार किया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। परिजन भी आ गए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी।

रेडिएटर की भाप से झुलसा

जिला कुशीनगर के साडी बुजुर्ग निवासी मोहम्मद आलम (30) पुत्र तैय्यब फतेहपुर सीकरी के पास चालक बिजली प्रसाद के कहने पर बस का रेडिएटर खोलने लगे। ढक्कन खुलने पर गर्म पानी ऊपर गिरने से वह झुलस गए। डॉक्टरों ने उनका उपचार किया। अस्पताल पहुंचे घायलों की सूची

जिला कुशीनगर के पडरौना निवासी बाबू लाल (70), सूफिया (35), अलीसा (06) व आयत (03) पुत्री इमरान, तहमतून (50), जलिफा खातून (55), मोहम्मद आलम खां (31), अफजल (53), खैरुन (45), अभिनाष (24) पुत्र सुरेश, शबीना (35), असीहत (45), वजीर (48), ग्राम बलचूहा, पडरौना निवासी शहनाज (50), नजमा (35), साबिर अली (62), निजामुददीन (60), मोहम्मद सिद्दीकी (65), रहमानी (58), गायत्री नगर, बलचूहा निवासी जहांआरा (47), सोहराना, पडरौना निवासी अब्दुल लतीफ (60), इस्लाम अंसारी (60), नगीना खातून (60), आलम (42), बस ठेकेदार मोहम्मद इस्लाम (65), उमरीना खातून (42), शहदुल्ला (60), शमीमा (35), नौशाद (32)। इसी तरह कुशीनगर के अहरोली बाजार निवासी रमजान (45), जिला गोरखपुर के ग्राम बिटनी निवासी रोशनी (15) पुत्री सरफुद्दीन, फुलजामा (40), इसी जिले के रायगंज निवासी फराना (50), मोहम्मदपुर निवासी कुरैशा (50), व अबीदा (60)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.