कन्नौज के छिबरामऊ के पश्चिमी बाइपास पर दिवाकर गुप्ता का पेट्रोल पंप है। आज दिन में करीब 11-12 बजे अचानक पंप के पास गोदाम में आग लग गई। यहां पर काफी मात्रा में मोबिल आयल के गत्ते होने की वजह से आग ने तेजी पकड़ ली। इसके बाद मौके पर लपटें देखकर हलचल मच गई। इस मामले की सूचना तत्काल अधिकारियों को दी गई और इसके बाद कर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुट गये। आग की सूचना पाकर सीओ व कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई। इस दौरान फायर ब्रिगेड टीम पहुंची और आग पर काबू पाया गया।
शॉर्ट मे जानें सभी बड़ी खबरें और पायें ई-पेपर,ऑडियो न्यूज़,और अन्य सर्विस, डाउनलोड जागरण ऐप