Move to Jagran APP

जिला बदर को किया गिरफ्तार

सौरिख प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता ने गांव अढ़नापुर निवासी बबलू चौधरियां उर्फ तेजपाल न

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 11:41 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 11:41 PM (IST)
जिला बदर को किया गिरफ्तार
जिला बदर को किया गिरफ्तार

सौरिख: प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता ने गांव अढ़नापुर निवासी बबलू, चौधरियां उर्फ तेजपाल, नरेंद्र व सुरेंद्र राजपूत के खिलाफ 11 जनवरी को जिला बदर की कार्रवाई की थी। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक ने सुरेंद्र राजपूत को थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया। गुंडा नियंत्रण अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। -संसू महिला से की अभद्रता

loksabha election banner

तालग्राम: गांव निकवा निवासी शकुंतला देवी ने बताया कि मंगलवार शाम गांव के सुनील व करन शराब के नशे में अभद्रता करने लगे। शंकुतला की तहरीर पर दोनो युवको के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई। -संसू ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल कुशलपुरवा ने जीता

तालग्राम: ब्लाक तालग्राम में ब्लाक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 12 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। तालग्राम देहात के कुशलपुर्वा की कबड्डी टीम के कप्तान विशाल ठाकुर व उपकप्तान करन शर्मा की अगुवाई में राहुल, गौतम, अनिल,व विक्रम ने बेहतर प्रदर्शन कर फाइनल मैच में पालमपुर को हरा दिया। वही विशाल ठाकुर व करन शर्मा को मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतने पर तालग्राम देहात के गांव कुशलपुर्वा में कबड्डी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। -संसू गैंगेस्टर आरोपित अस्पताल संचालक गिरफ्तार

सौरिख: सौरिख के बिधूना रोड पर स्थित एक अस्पताल संचालक कस्बा निवासी राजेश यादव सहित सामूहिक दुष्कर्म आरोपितों पर पुलिस ने उच्चधिकारियों के आदेश पर 16 जनवरी को गैंगस्टर के तहत मुकदमा पंजीकृत किया। विवेचना छिबरामऊ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को सौंपी गई थी। बुधवार को प्रभारी निरीक्षक छिबरामऊ जय प्रकाश शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक सौरिख मदन गोपाल गुप्ता के साथ मिलकर छापेमारी की। राजेश को गिरफ्तार किया गया। प्रभारी निरीक्षक मदन गोपाल गुप्ता ने बताया कि गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है। -संसू 30 लीटर शराब सहित पकड़ा

छिबरामऊ: उपनिरीक्षक संजय कुमार शुक्ला ने कोतवाली छिबरामऊ के रामपुर निगोह निवासी शैलेंद्र उर्फ शैलू गुप्ता को शराब सहित पकड़ लिया। वही उपनिरीक्षक अजब सिंह ने रामनगर गिहार कालोनी निवासी रंजीत सिंह एवं शिवम को पकड़ लिया। 30 लीटर शराब मिली। आबकारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। -संस तीन को विवाद करते पकड़ा

छिबरामऊ: उपनिरीक्षक बृजपाल सिंह ने गांव टीका नगला निवासी अनुज कुमार उर्फ पवन एवं जिला फर्रुखाबाद थाना मेरापुर के गणेशपुर निवासी शीलू को विवाद करते पकड़ लिया। वहीं उपनिरीक्षक अजब सिंह ने कोतवाली छिबरामऊ के गांव कुंवरपुर बनवारी निवासी श्यामू को पकड़ा। शांतिभंग की कार्रवाई की गई। -संस दोनों हाथों में तमंचे लिए युवक का फोटो वायरल

छिबरामऊ: इंटरनेट मीडिया पर इन दिनों एक युवक का फोटो पोस्ट किया गया है। युवक दोनों हाथों में तमंचे पकड़े हुए हैं। यह फोटो मीडिया पर वायरल होने के बाद चर्चा में आ गया। विधानसभा चुनाव के दौरान इस तरह का प्रदर्शन होने पर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वही मामला गांव बिकूपुर से जुड़ा होने की चर्चा की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। फोटो के आधार पर युवक की तलाश की जा रही है। पकड़े जाने पर कार्रवाई की जाएगी। -संस सड़क दुर्घटना में महिला व स्कूटी सवार घायल

छिबरामऊ: मोहल्ला चमरौदा निवासी 30 वर्षीय प्रीति किसी काम से जीटी रोड किनारे जा रही थी। काशीराम कालोनी के सामने ठेली चालक ने पीछे से महिला को टक्कर मार दी। इससे उनका संतुलन बिगड़ गया। वह सामने से आ रही स्कूटी से टकरा कर गिर पड़ी। वहीं स्कूटी चालक गांव बहवलपुर निवासी 17 वर्षीय स्पर्श रंजन सड़क पर गिरकर घायल हो गए। दोनों घायलों को 100 शैया अस्पताल पहुंचाया गया। -संस


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.