Move to Jagran APP

सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्र में विकास की उम्मीद

By Edited By: Published: Sat, 04 Jan 2014 10:41 PM (IST)Updated: Sat, 04 Jan 2014 10:42 PM (IST)
सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्र में विकास की उम्मीद

अमरोहा। गुजरे कल को कोई याद नहीं करना चाहता, सभी को उम्मीदें रहती हैं आने वाले कल से। जिले में सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में आने वाले दिनों में विकास की नई राहें खुलने की उम्मीद है। दो राज्यमंत्री वाले इस जिले में न सिर्फ विकास कार्यो बल्कि रोजगार के लिहाज से भी लोगों को उम्मीदें हैं। सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक क्षेत्र में क्या हैं उम्मीदें एक नजर:---

loksabha election banner

0 राजनीतिक उम्मीद-

राजनीतिक क्षेत्र में विकास की नई राहें खुलने की उम्मीद है। सांसद देवेंद्र नागपाल के सौजन्य से गजरौला रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है। उम्मीद है वर्ष 2014 में यह ओवरब्रिज जनता को समर्पित कर दिया जाएगा। इसके अलावा उनकी निधि से जिलेभर में 786 स्ट्रीट लाइटें लगाई जा रही हैं। अभी यह काम चल रहा है। जबकि सांसद निधि से ही जिले में सात स्कूलों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्ष 2014 में ही यह कार्य मुकम्मल हो जाएगा। वहीं परिवहन राज्यमंत्री महबूब अली ने भी अपनी निधि से विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यो का जाल बिछाने की मुहिम छेड़ रखी है। उम्मीद है कि राज्यमंत्री इसी साल शहर के लिए सीवर प्रोजेक्ट मंजूर कराएंगे। ताकि अमरोहा की जलनिकासी की समस्या का समाधान हो सके। इसके अलावा क्षेत्र में सड़क निर्माण व परिवहन व्यवस्था में भी तेजी आने की उम्मीद है। पंचायती राज राज्यमंत्री कमाल अख्तर भी वर्ष 2014 में अपनी निधि से सड़क, स्कूल, अस्पताल आदि के निर्माण के लिए प्रयासरत हैं। लोगों को उम्मीद है कि इसी वर्ष उन्हें यह सौगात मिलेगी।

-----------------------

0 आर्थिक उम्मीद-

उद्योग धंधों के मामले में जिला किसी से पीछे नहीं है। चाहे वह गजरौला की औद्योगिक इकाइयां हो या फिर अमरोहा का काटन व लकड़ी कारोबार। वर्ष 2013 में परिवहन राज्यमंत्री महबूब अली ने बीड़ी मजदूरों का मेहनताना बढ़वाया था तो मंडी शुल्क व लकड़ी उद्योग को बी करमुक्त इसी साल में कराया जा चुका है। यदि वर्ष 2014 की उम्मीदों में देखें तो कारोबार व आर्थिक लिहाज से जिले को कई सौगातें मिलने की उम्मीद है। एक तो कटाई गांव के जंगल में औद्योगिक क्षेत्र स्थापित होने के बाद यहां के कारोबारियों को आर्थिक लाभ होगा। उनके कारोबार को स्थायी करने के लिए एक केंद्र मिल जाएगा। साथ ही काटन व हथकरघा कारोबारियों को सस्ती बिजली मुहैया होने की उम्मीद भी है। आम कारोबार के मामले में जिले में मैंगो पैक हाउस की स्थापना होने से आम कारोबारियों को आर्थिक लाभ पहुंचेगा। उम्मीद है कि इसी साल अमरोहा में मैंगो पैक हाउस स्थापित कर दिया जाएगा। वहीं लकड़ी कारोबार को नई दिशा देने के लिए भी कारोबारियों को वर्ष 2014 से काफी उम्मीदें हैं।

-----------------------

0 सामाजिक उम्मीद-

बढ़ते अपराध का दायरा समाज के ताने को छिन्न-भिन्न कर रहा है। इसके पीछे अशिक्षा को बड़ा कारण माना जा रहा है। हालांकि बीते साल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए भरसक प्रयास किए गए हैं। इस साल अभियान चलाकर स्कूलों में छात्र-छात्राओं का संख्या बढ़ाई जाएगी। वहीं बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस नए साल में नए प्रयोग कर रही है। मसलन छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए एसपी एसएस बघेल ने थाना स्तर पर टीम गठित करने का आदेश दिया है। पुलिस की सक्रियता बढ़ाने के लिए दिन व रात्रि की गश्त को प्रभावी बनाने के लिए कई योजनाओं पर जिले की पुलिस काम कर रही है। ताकि जनता में पुलिस का खौफ पैदा हो और अपराध में कमी आए। उसके बाद ही सामाजिक ताना-बाना बिगड़ने से बचेगा। इसके अलावा वर्ष 2014 में पुलिस विकास की राह में एक और कदम आगे बढ़ाने जा रही है। निश्चित ही इस कदम से सामाजिक स्थिति में भी बदलाव होगा। सीसीटीएनएस योजना के तहत थानों को आनलाईन कर लोगों को सूचना क्रांति के क्षेत्र में कदम रखवाया जाएगा। उम्मीद है कि यह योजना भी वर्ष 2014 में लागू हो जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.