UP के बुंदेलखंड के लोगों के लिए योगी सरकार लाई खास योजना, अब कम रेट में मिल सकेंगी पौष्टिक सब्जियां

बुंदेलखंड में घर-घर सब्जी के लिए एक थाली-एक तरकारी योजना। अब छत या आंगन में भी सब्जी उगाई जाएगी। अधिकांश सब्जी बाहर से मंगाने के कारण रेट काफी अधिक हो जाते और लोगों को शुद्ध और ताजी सब्जी भी नहीं मिल पाती थी।