Move to Jagran APP

किसानों के साथ बैक्स ने की धोखाधड़ी

बुन्देलखण्ड किसान पंचायत ने जि़ला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमन्त्री को भेजे ज्ञापन मे बताया कि दैवीय आपदा के चलते जनपद मे किसानो ने केसीसी का ऋण कई वर्षो से जमा नही किया

By Edited By: Published: Tue, 30 Jan 2018 01:07 AM (IST)Updated: Tue, 30 Jan 2018 12:09 PM (IST)
किसानों के साथ बैक्स ने की धोखाधड़ी
किसानों के साथ बैक्स ने की धोखाधड़ी
झाँसी : बुन्देलखण्ड किसान पंचायत ने जि़ला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमन्त्री को भेजे ज्ञापन मे बताया कि दैवीय आपदा के चलते जनपद मे किसानो ने केसीसी का ऋण कई वर्षो से जमा नही किया, लेकिन कई बैक्स ने खाता को चालू दिखाने के लिए सैकड़ो किसानो के बैक ऋण की धनराशि जमा कर उसी दिन निकाल ली। इस पूरी प्रक्रिया मे किसानो से धनराशि जमा करने और धन निकासी का आवेदन नही लिया गया और न ही सहमति। प्रदेश सरकार के शासनादेश के चलते बैक्स की इस प्रक्रिया से कई किसान ऋण मोचन योजना से बाहर हो गए और उनका ऋण माफ नही हुआ। किसानो ने पूरे प्रकरण की जाँच कराने की माँग की है। साथ ही दोषियो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने तथा किसानो को ऋण मोचन योजना से लाभ दिलाने को कहा गया। इस दौरान गौरी शंकर बिदुआ, गोविन्द दास, रमेश झा, रोशन सिंह व मीरा सिंह आदि उपस्थित रहे। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> अजय बने टीम मैनिजर <ढ्डह्म> झाँसी : नई दिल्ली मे होने जा रहे खेलो इण्डिया प्रतियोगिता के लिए एसपीआइ के व्यायाम शिक्षक अजय रजक को उलार प्रदेश का टीम मैनिजर नियुक्त किया गया है। इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> वार्षिक उत्सव मनाया<ढ्डह्म> झाँसी : केके पुरी आवास-विकास मे स्थित सरस्वती ज्ञान मन्दिर का वार्षिक उत्सव व पथ संचलन कार्यक्रम का शुभारम्भ विधायक रवि शर्मा ने किया। इस अवसर पर पार्षद विद्या प्रकाश दुबे विशेष तौर पर रहे। बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस दौरान रामसेवक यादव, जितेन्द्र यादव व भगवत नारायण शर्मा आदि मौजूद रहे। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> महाराणा प्रताप व लाला लाजपत राय को याद किया<ढ्डह्म> झाँसी : श्री रघुराज सिंह इण्टर कॉलिज पठौरिया मे महाराणा प्रताप व लाला लाजपत राय की पुण्यतिथि मनाकर देश की आजादी मे उनके योगदान को याद किया। इस दौरान सत्येन्द्र पाल सिंह, विजय लक्ष्मी व अजय सिंह ने विचार व्यक्त किए। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म> सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक समानता जरूरी <ढ्डह्म> झाँसी : एनसीसी ग्रुप मुख्यालय कानपुर की स्थानीय इकाई 56 उलार प्रदेश बटालियन के सीजी लाइन लाल कुर्ती मे चल रहे राष्ट्रीय एकीकरण शिविर का आज अपर महानिदेशक एनसीसी मेजर जनरल आरजीआर तिवारी ने निरीक्षण किया। उन्होने विभिन्नि राज्यो से आए एनसीसी कैडिट को सम्बोधित करते हुए कहा कि विभिन्न क्षेत्रो के मध्य आपसी असमानता को मिटाकर उनमे सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक समानता स्थापित करनी है। यह भूमिका छात्र-छात्राएं आगे बढ़कर निभाएं। उन्होने छात्र-छात्राओ के चरित्र निर्माण पर विशेष जोर दिया। इस दौरान छात्र-छात्राओ ने भाषण, नाटक, नृत्य, गीत व संगीत के माध्यम से राष्ट्रीय एकता का सन्देश दिया। इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेण्ट ब्रिगेडियर पीएम रथ कानपुर, डिप्टी कैम्प कमाण्डेण्ट कर्नल बीके पालीवाल, कैम्प प्रशासनिक ले. कर्नल शैलेन्द्र सिंह, कैम्प प्रशिक्षण अधिकारी ले. कर्नल एएस गौतम, ले. कर्नल सतेन्दु महाजन, कर्नल एमएस कालरा, कैम्प एडजूटेण्ट कैप्टन पंकज शर्मा, सूबेदार मेजर जेपी शर्मा आदि उपस्थित रहे। <ढ्डह्म> <ढ्डह्म>

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.