Move to Jagran APP

राजस्थान ने अण्डमान को 21-0 से रौंदा

फोटो : 21 एसएचवाइ 3 झाँसी : चैम्पियनशिप का पहला मैच खेलने उतरी टीम के साथ अतिथि व मैच ऑफिशल्स। -ज

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Oct 2021 08:19 PM (IST)Updated: Thu, 21 Oct 2021 09:24 PM (IST)
राजस्थान ने अण्डमान को 21-0 से रौंदा
राजस्थान ने अण्डमान को 21-0 से रौंदा

फोटो : 21 एसएचवाइ 3

loksabha election banner

झाँसी : चैम्पियनशिप का पहला मैच खेलने उतरी टीम के साथ अतिथि व मैच ऑफिशल्स। -जागरण

:::

फोटो : 21 एसएचवाइ 2

झाँसी : मैच देखती छात्राएं व चैम्पियनशिप में खेलने पहुँची टीम की खिलाड़ी। -जागरण

:::

फोटो : 21 एसएचवाइ 7

झाँसी : भरसक प्रयास के बाद गोल बचाने में नाकाम रही गोलकीपर।

:::

11वीं नैशनल महिला हॉकी चैम्पियनशिप

झाँसी : गुरुवार को उत्तर प्रदेश खेल विभाग के संयोजन में हॉकी इण्डिया दिल्ली के निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत बुन्देलखण्ड में हॉकी उत्तर प्रदेश, ़िजला प्रशासन एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के संयुक्त समन्वय से मेजर ध्यानचन्द स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में 11वीं राष्ट्रीय सीनियर महिला हॉकी चैम्पियनशिप का शुभारम्भ हो गया। आज कुल छह मैच खेले गए। इस चैम्पियनशिप में देशभर से 28 टीम भाग ले रही हैं। पहले दिन खेले गए दूसरे मुकाबल में राजस्थान ने अण्डमान ऐण्ड निकोबार को 21-0 रौंद दिया।

0 पहला मैच झारखण्ड एवं दिल्ली के मध्य खेला गया। इसमें हॉकी झारखण्ड ने 3-0 से जीत दर्ज की।

0 दूसरा मैच हॉकी राजस्थान एवं अण्डमान एण्ड निकोबार के मध्य खेला गया। इसमें राजस्थान की टीम ने 21-0 से बड़ी जीत अपने नाम की।

0 तीसरा मैच कनार्टक एवं तेलंगाना के मध्य खेले गया। मैच में कनार्टक ने 7-0 से विजय प्राप्त की।

0 चौथा मैच यूनिट ऑफ तमिलनाडू एवं त्रिपुरा के मध्य खेला गया। इसमें यूनिट ऑफ तमिलनाडू ने 12-0 गोल से मैच अपने नाम किया।

0 पाँचवाँ मैच उत्तर प्रदेश एवं असम के मध्य खेला गया। मैच में उत्तर प्रदेश ने 2-0 से विजय दर्ज की।

0 छठा मैच जम्मू एण्ड कश्मीर एवं केरल के बीच खेला गया। इसमें केरल ने 4-0 से जीत दर्ज की।

इसके पहले चैम्पियनशिप की शुरूआत मुख्य अतिथि राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) खेल, युवा कल्याण एवं पंचायतीराज उत्तर प्रदेश उपेन्द्र तिवारी एवं सांसद अनुराग शर्मा की उपस्थिति व ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत, ़िजला पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार गौतम, महासचिव उत्तर प्रदेश हॉकी/निदेशक खेल डॉ. आरपी सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक जोगिन्दर कुमार व अर्जुन अवॉर्डी/ओलिम्पियन अशोक ध्यानचन्द की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इस अवसर पर पूर्व ओलिम्पियन सुबोध खण्डकर, मुख्य विकास अधिकारी शैलेश कुमार, एसएसपी शिवहरी मीणा, अपर ़िजलाधिकारी (न्यायिक) संजय कुमार पाण्डेय, झाँसी विकास जेडीए उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार, नगर मैजिस्ट्रेट, अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, सेवायोजक गुलाब चन्द्र, ़िजला पंचायत राज अधिकारी जगदीश राम गौतम, क्रीड़ा अधिकारी रामपुर नवीन कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष यूपी हॉकी/सेवानिवृत्त क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी निशा मिश्रा, सहायक कोषाधिकारी संजीव सरावगी, उप क्रीड़ा अधिकारी राममिलन (आगरा) व रंजीतराज (लखनऊ) उपस्थित रहे। समारोह में आर्यकन्या इण्टर कॉलिज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कन्या इण्टर कॉलिज की बालिकाओं द्वारा बुन्देली सास्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केन्द्र रहा। अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए मैच की औपचारिक शुरूआत की। मैच के उद्घोषक अनिरुद्ध रावत एवं असमा खान थे। हॉकी इण्डिया प्रतिनिधि की ओर से महेन्द्र नेगी, मैनेजर/अम्पायर जीएस साँगा, टूर्नामेण्ट डायरेक्टर रोहिनी बोपन्ना उपस्थित रहे। मैच रेफरी की भूमिका में वन्दना रघुवंशी (मध्य प्रदेश), निर्मला डागर (हरियाणा), रैनू बाला (पंजाब), विवेक काले (महाराष्ट्र), विवेक सोनी (उत्तर प्रदेश), सौरभ शर्मा (दिल्ली), अरलोल्ड ़जेवियर (महाराष्ट्र), प्रीति सिंह (बिहार), श्वेता किशोर पाटिल (महाराष्ट्र), निशा देवी (हरियाणा), भाग्यश्री प्रवीण अग्रवाल (महाराष्ट्र), रमा प्रमोद पोटनिस (महाराष्ट्र), योगिता पासी (महाराष्ट्र), मोहित सिंह (उत्तराखण्ड), नेपोलियन चनाबथॉमन (मणिपुर) प्रियेश के. गौड़ा (कर्नाटक), महेश्वर सिंह नेगी (उत्तराखण्ड), राजन एक्का (उड़ीसा) व मनीष कुमार द्विवेदी (उत्तर प्रदेश) रहे।

25 को होगा महिला और पुरुष पहलवानों का ट्रायल

झाँसी : ़िजला कुश्ती संघ के अध्यक्ष मनमोहन गेड़ा ने बताया कि राज्य स्तरीय पुरुष व महिला वर्ग की कुश्ती प्रतियोगिता 28 से 31 अक्टूबर तक गोरखपुर में होने जा रही है। इस आयोजन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पहलवानों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिया जाएगा। बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए 25 अक्टूबर को झाँसी में ट्रायल होने जा रहे हैं। इसमें फ्री स्टाइल पुरुष, ग्रीको रोमन पुरुष व फ्री स्टाइल महिला वर्ग के पहलवान विभिन्न भार स्तर (किलोग्राम वर्ग) पर आवेदन कर सकते हैं।

फाइल : वसीम शेख

समय : 07 : 50

21 अक्टूबर 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.