Move to Jagran APP

मेरे देश की धरती, सोना उगले..

फोटो 24 बीकेएस 21 झाँसी : कन्याकुमारी से आयी सीआरपीएफ की साइकिल रैली का नगर भ्रमण। ::: फोटो 24

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 Sep 2021 09:57 PM (IST)Updated: Fri, 24 Sep 2021 09:57 PM (IST)
मेरे देश की धरती, सोना उगले..
मेरे देश की धरती, सोना उगले..

फोटो 24 बीकेएस 21

loksabha election banner

झाँसी : कन्याकुमारी से आयी सीआरपीएफ की साइकिल रैली का नगर भ्रमण।

:::

फोटो 24 बीकेएस 13

सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्कूली बच्चे।

:::

फोटो 24 बीकेएस 14

स्वागत गीत प्रस्तुत करतीं बालिकाएं।

:::

फोटो 24 बीकेएस 12

बुन्देली नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार।

:::

फोटो 24 बीकेएस 15

साइकिल दल को सम्मानित करते विधायक। साथ में हैं ़िजलाधिकारी।

:::

- कन्याकुमारी से निकली फिट इण्डिया साइकिल रैली का झाँसी में स्वागत

- मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया सम्मान

झाँसी : आ़जादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत भारतीय सुरक्षा बल की विभिन्न टुकड़ियाँ देशभर के विभिन्न केन्द्रों से साइकिल रैली निकाल रही हैं। सीमा सुरक्षा बल टेकनपुर (ग्वालियर) एवं सशस्त्र सीमा बल भोपाल के बाद आज कन्याकुमारी से सीआरपीएफ (केन्द्रीय रि़जर्व पुलिस बल) का दल झाँसी आया।

फिट इण्डिया का सन्देश लेकर झाँसी आये सीआरपीएफ के साइकिल सवार दल के स्वागत में एक कार्यक्रम मुक्ताकशी मंच पर किया गया। यहाँ सदर विधायक रवि शर्मा एवं ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी के आतिथ्य में रैली संयोजक एस. अम्बष्ठा सहित दल सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सैनिक स्कूल सहित विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने मेरे देश की धरती सोना उगले, मेरी शान तिरंगा है, जैसे देशभक्ति के तराने सुनाकर व नृत्य कर सीआरपीएफ जवानों को रोमांचित कर दिया। बुन्देली कलाकारों ने लोकनृत्य प्रस्तुत कर मन मोह लिया।

फोटो : 23 एसएचवाई 18

झाँसी : सदर विधायक को रैली का आमन्त्रण देते सीआइएसएफ के उप कमाण्डेण्ट धर्मवीर भारती।

:::

पारीछा इकाई आज सुबह निकालेगी सीआइएसएफ की रैली

सीआइएसएफ की पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट इकाई द्वारा 25 सितम्बर (शनिवार) को प्रात: 6.15 बजे किला गेट से साइकिल रैली निकाली जायेगी। रैली का शुभारम्भ विधायक रवि शर्मा करेंगे। रैली के सह संयोजक पारीछा थर्मल पावर प्रोजेक्ट के मुख्य महाप्रबन्धक एमके सचान ने बताया कि कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस उप महानिरीक्षक जोगेन्द्र कुमार, ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा एवं ओलिम्पियन अशोक ध्यानचन्द होंगे।

फोटो 24 बीकेएस 8

झाँसी : महारानी लक्ष्मीबाई के दुर्ग से निकलते एसएसबी के साइकिल व बाइक सवार जवान।

:::

फोटो 24 बीकेएस 6

इलाइट चौराहा पर हुये सम्मान समारोह को सम्बोधित करते एसएसबी के आइजी।

:::

एसएसबी की रैली पर बरसे फूल

- भोपाल से आये साइकिल दल का झाँसी में स्वागत

झाँसी : आ़जादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत एसएसबी (सशस्त्र सीमा बल) अकैडमि भोपाल की एक टुकड़ी शुक्रवार को झाँसी से गु़जरी। यहाँ समाजसेवियों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया।

सशस्त्र सीमा बल अकैडमि भोपाल के निदेशक महानिरीक्षक आरके बुमला के नेतृत्व में जवानों का दल आज साइकिल से झाँसी आया। दल में डिप्टी कमाण्डर विकास दीप सिंह सहित 12 इन्स्पेक्टर व कौंस्टबल शामिल हैं। एसएसबी का यह दल साइकिल से दिल्ली तक का सफर तय कर 2 अक्टूबर को राजघाट स्थित राष्ट्रपति महात्मा गाँधी के स्थल पर पहुँचेगा। साइकिल दल ने झाँसी आकर सबसे पहले महारानी लक्ष्मीबाई के किले का भ्रमण किया। यहाँ से वापस इलाइट चौराहा पहुँचे, जहाँ आइआरटीसीएसओ (इण्डियन रेलवे टिकिट चेकिंग स्टाफ ऑर्गनाइजेशन) द्वारा भाजपा के निवर्तमान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजीव श्रृंगीऋषि के मुख्य आतिथ्य में फूल बरसाकर स्वागत किया। इस दौरान स्किल इण्डिया डिवेलपमेण्ट सोसायटि के नीरज सिंह ने स्मृति चिह्न देकर टीम को सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये एसएसबी के महानिरीक्षक आरके बामुला ने अपने अनुभव साझा किये। इस अवसर पर आइआरटीसीएसओ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष श्रृंगीऋषि, निशान्त शुक्ला, वरुण जैन, निखिल कोटे, राजीव मिश्रा, निखिल पाण्डेय, अरुण सचान, मुकेश कुमार सिंह, वैभव अग्रवाल, आरके राजन, अभिषेक भटनागर, संजय गुप्ता, पुनीत गाँगिल, रामेश, राजपाल सिंह, सत्यम महाराज, शिशुपाल राजा उपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.