Move to Jagran APP

वन विभाग की प्रदेश सेल्फी प्रतियोगिता में झाँसी के 4 प्रतिभागी अव्वल

फोटो : 15 जेएचएस 57 झाँसी : गौरव गर्ग को सम्मानित करते वन मन्त्री दारा सिंह चौहान। ::: 0 'मे

By JagranEdited By: Published: Wed, 15 Sep 2021 09:06 PM (IST)Updated: Wed, 15 Sep 2021 09:10 PM (IST)
वन विभाग की प्रदेश सेल्फी प्रतियोगिता में झाँसी के 4 प्रतिभागी अव्वल
वन विभाग की प्रदेश सेल्फी प्रतियोगिता में झाँसी के 4 प्रतिभागी अव्वल

फोटो : 15 जेएचएस 57

loksabha election banner

झाँसी : गौरव गर्ग को सम्मानित करते वन मन्त्री दारा सिंह चौहान।

:::

0 'मेरा शहर-हरा शहर', 'मेरा घर-मेरा बगीचा' एवं 'मेरा पेड़-मेरा साथी' कैटगरि के अन्तर्गत हुई थी प्रतियोगिता

0 सेल्फी, वीडियो, चित्रकला फोटो को मोबाइल फोन ऐप पर ऑनलाइन भेजा गया था

झाँसी : वन-महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में जनमानस को वृक्षारोपण की प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित सेल्फी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को बुधवार को लखनऊ में वन मन्त्री दारा सिंह चौहान ने सम्मानित किया। सम्मान पाने वालों ने झोकनबाग निवासी गौरव गर्ग समेत 4 लोग शामिल हैं।

सेल्फी प्रतियोगिता में 'मेरा शहर-हरा शहर', 'मेरा घर-मेरा बगीचा' एवं 'मेरा पेड़-मेरा साथी' कैटगरि के अन्तर्गत प्रदेश के सभी जनपदों से सेल्फी, वीडियो, चित्रकला फोटो ऑनलाइन मोबाइल फोन ऐप के माध्यम से अपलोड कर प्रतियोगिता में भाग लिया गया था। प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश से कुल 16 प्रतिभागियों का चयन कर सम्मानित किया गया, इसमें झाँसी से 4 प्रतिभागी अव्वल रहे। इसमें मुख्य वन संरक्षक (बुन्देलखण्ड ़जोन) पीपी सिंह, झोकनबाग निवासी गौरव गर्ग, नीतू रविकुल, आर्मी स्कूल बबीना कैण्ट से आँचल सिंह को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वन मन्त्री दारा सिंह चौहान ने की। इस अवसर पर मनोज सिंह (प्रमुख सचिव वन), सुनील कुमार पाण्डेय (प्रमुख वन संरक्षक), पवन कुमार प्रमुख (वन संरक्षक) व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे उपस्थित रहे।

पुण्य तिथि पर परोपकार

झाँसी : परोपकार सेवा समिति के अध्यक्ष विष्णु जैन ने स्व. राजकुमार जैन की पुण्य तिथि पर प्रात: गायों को चारा, रोटी, चोकर खिलाकर सेवा की। सायंकाल तहसील तिराहा पर खिचड़ी वितरण एवं कुष्ठ आश्रम, मदर टेरेसा आश्रम में खिचड़ी बाँटी। इस अवसर पर प्रभात जैन, विनीत जैन, सुदर्शन शिवहरे, आरपी गुप्ता, हरिकृष्ण सक्सेना, दुर्गा प्रसाद गुप्ता आदि उपस्थित रहे। मनमोहन मुन ने संचालन व सुभाष जैन ने आभार व्यक्त किया।

कुएँ में गिरे युवक को पुलिस ने बचाया

झाँसी : कोतवाली के मोहल्ला पचकुइयाँ में बुधवार को एक व्यक्ति अधिक शराब के नशे में धुत होकर आत्महत्या करने के लिए कुएँ में कूद गया। सूचना पर कोतवाली के दिवसाधिकारी रामकुमार चौहान ने पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुँचकर उसे कुँआ से जिन्दा बाहर निकाल लिया।

़िजला पंचायत सदस्या के साथ मारपीट, मु़कदमा

झाँसी : नवाबाद पुलिस को तहरीर देकर टहरौली के रमपुरा निवासी बघेरा, बबीना से ़िजला पंचायत सदस्य रजनी गौतम ने बताया कि तालपुरा में योगेश, रजनीश, प्रमोद, गीता अहिरवार निवासी अज्ञात व 4 अन्य लोगों ने गाली-गलौज कर उसकी मारपीट कर दी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

फाइल : दिनेश परिहार

समय : 8:40

15 सितम्बर 2021


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.