Move to Jagran APP

रण से पहले 5 दावेदारों ने छोड़ा मैदान

फोटो : ::: इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक चुनाव - 3 दावेदारों ने तो नामांकन पत्र भी नहीं ख़्ारीदे

By JagranEdited By: Published: Fri, 13 Nov 2020 01:00 AM (IST)Updated: Fri, 13 Nov 2020 01:00 AM (IST)
रण से पहले 5 दावेदारों ने छोड़ा मैदान
रण से पहले 5 दावेदारों ने छोड़ा मैदान

फोटो :

loksabha election banner

:::

इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक चुनाव

- 3 दावेदारों ने तो नामांकन पत्र भी नहीं ख़्ारीदे

- 2 ने चालान जमा करने के बाद भी नहीं किया नामांकन

- अब 16 प्रत्याशी मैदान में

झाँसी : इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक चुनाव का घमासान शुरू होने से पहले ही 5 दावेदारों ने मैदान छोड़ दिया है। 3 दावेदारों ने तो सिर्फ चालान फॉर्म ख़्ारीदे, जबकि 2 ने तो शुल्क जमा करने के बाद भी ़कदम पीछे खींच लिए। अब चुनावी मैदान में 16 दावेदार रह गए हैं।

इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 7 नवम्बर से प्रारम्भ हुई थी। इस दौरान 21 दावेदारों ने चालान फॉर्म लिए। इससे माना गया कि यह सभी चुनावी घमासान का हिस्सा बनेंगे, लेकिन आज नामांकन प्रक्रिया के समापन तक 16 दावेदारों ने ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी रण में ताल ठोंक दी है। झाँसी के रामकिशन रायकवार, प्रयागराज के राय कैलाश तथा झाँसी के ही देवेन्द्र कुमार ने चालान फॉर्म जमा ही नहीं किया, जबकि ललितपुर के जितेन्द्र खरे व प्रयागराज के बागेश्वर कुमार पाण्डेय ने जमानत राशि जमा करने के बाद भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। नामांकन के आखिरी दिन आज कौशाम्बी के विनोद पाण्डेय, फतेहपुर के डॉ. विनीत कुमार तथा प्रयागराज के हरीश प्रकाश यादव ने रिटर्निग ऑफिसर मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा के समक्ष नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।

3 जनपदों से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं

इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 10 जनपद शामिल हैं। इसमें से सिर्फ 7 जनपद के प्रत्याशियों ने ही रण में दावा ठोका है। ललितपुर, महोबा व हमीरपुर जनपद से कोई प्रत्याशी मैदान में नहीं है। झाँसी, जालौन, चित्रकूट व फतेहपुर जनपद से सिर्फ एक-एक प्रत्याशी है।

नामांकन पत्रों की जाँच आज, 17 को नाम वापसी

इलाहाबाद-झाँसी खण्ड स्नातक चुनाव की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद अब शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जाँच की जाएगी। दीपावली के अवकाश के बाद 17 नवम्बर को नाम वापसी होगी। इसके बाद तय हो सकेगा कि चुनावी मुकाबला कितने प्रत्याशियों के बीच होगा।

ये प्रत्याशी मैदान में

भाजपा से डॉ. यज्ञदत्त शर्मा, सपा से मानसिंह, कौंग्रेस से अजय कुमार सिंह के अलावा पंकज, डॉ. शबनम, रघुनाथ द्विवेदी, अनिल कुमार, डॉ. अरविन्द सिंह परमार, हरीश्चन्द्र सिंह, चन्द्रलोक सिंह, हरीप्रकाश यादव, अमित गुप्ता, विनीत कुमार, रमेश चन्द्र दुबे, विनोद कुमार पाण्डेय, उत्तम कुमार मौर्य।

यह हैं जनपदवार मतदाता

प्रयागराज : 63,284

कौशाम्बी : 11,359

फतेहपुर : 15,755

चित्रकूट : 6,056

बाँदा : 10,876

हमीरपुर : 6,457

महोबा : 4,430

जालौन : 17,575

झाँसी : 15,079

ललितपुर : 6,289

योग : 1,57,160

मण्डलायुक्त ने स्ट्रौंग रूम बनाने के निर्देश दिए

झाँसी : रिटर्निग अधिकारी/कमिश्नर सुभाष चन्द्र शर्मा ने इलाहाबाद-झाँसी स्नातक एमएलसी निर्वाचन के लिये बीकेडी स्थित कोठारी हॉल का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराने के लिये 1 स्ट्रौंग रूम तथा 2 हॉल तैयार कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, नगर निगम सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को स्ट्रौंग रूम मतगणना में सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान ़िजलाधिकारी आन्द्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी., नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, सहायक रिटर्निग अधिकारी/अपर आयुक्त प्रशासन आरपी मिश्रा, उपाध्यक्ष झाँसी विकास प्राधिकरण सर्वेश दीक्षित आदि मौजूद रहे।

नोडल व सह-नोडल अधिकारी नामित

रिटर्निग ऑफिस मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने स्नातक निर्वाचन शान्तिपूर्ण व निर्विघ्न सम्पन्न कराने के लिए 11 नोडल तथा 15 सह नोडल अधिकारियों को नामित किया है। चुनाव सम्बन्धी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में आइजी एसएस बघेल, डीएम आन्द्रा वामसी, एसएसपी दिनेश कुमार पी., सीडीओ शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश राय, वीसी जेडीए सर्वेश दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

फाइल : राजेश शर्मा

12 नवम्बर 2020

समय : 6.15 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.