Move to Jagran APP

देश को दुनिया का सर्वोत्तम लोकतन्त्र बनाना लक्ष्य : मण्डलायुक्त

फोटो : 25 बीके 104 ---- 0 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, ली शपथ झाँसी : राष्ट

By JagranEdited By: Published: Sat, 25 Jan 2020 09:11 PM (IST)Updated: Sun, 26 Jan 2020 06:05 AM (IST)
देश को दुनिया का सर्वोत्तम लोकतन्त्र बनाना लक्ष्य : मण्डलायुक्त
देश को दुनिया का सर्वोत्तम लोकतन्त्र बनाना लक्ष्य : मण्डलायुक्त

फोटो : 25 बीके 104

loksabha election banner

----

0 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हुए विविध कार्यक्रम, ली शपथ

झाँसी : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज 25 जनवरी को बूथ, तहसील व जि़ला स्तर पर मतदाताओं को लोकतन्त्र मजबूत बनाने की शपथ दिलायी गयी। इसके अलावा कार्यालयों में कार्यालय प्रमुखों ने अधिकारी व कर्मचारियों को निष्पक्ष व स्वतन्त्र मतदान की शपथ दिलायी।

मुक्ताकाशी मंच पर आज शाम झाँसी महोत्सव के शुभारम्भ के बाद मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने उपस्थित नागरिकों, युवा मतदाताओं, महिलाओं को स्वस्थ लोकतन्त्र के लिए मताधिकार की शपथ दिलायी। इस दौरान जि़लाधिकारी शिव सहाय अवस्थी, सीडीओ निखिल फुण्डे, प्रशिक्षु आइएएस संजीव कुमार मौर्य व नगर मैजिस्ट्रेट सलिल पटेल आदि उपस्थित रहे।

आयुक्त सभागार में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने मण्डलीय व जनपद स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को शपथ दिलायी। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुये और आम जनमानस को भी मताधिकार के प्रति जागरूक करना चाहिए। अपर आयुक्त (प्रशासन) सर्वेश कुमार दीक्षित, अपर आयुक्त (न्यायिक) डॉ. अख्तर रियाज आदि इस दौरान उपस्थित रहे।

- पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. प्रदीप कुमार ने पुलिस कार्यालय में सभी अधिकारी व कर्मचारियों को निर्वाचन में मताधिकार के प्रयोग करने की शपथ दिलायी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राहुल मिठास, शाखा प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

-बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों, शिक्षकों व कर्मचारियों को मण्डलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने शपथ दिलायी। मण्डलायुक्त ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतन्त्र है। अब सभी को मिलकर इसे दुनिया का सर्वोत्तम लोकतन्त्र बनाना है। उन्होंने कहा कि बहुत से नागरिकों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हैं, जिससे वह मतदान नहीं कर पाते। कुलपति प्रो. जेबी वैशम्पायन ने कहा कि सभी को मतदान अवश्य करना चाहिए। यदि कोई उम्मीदवार पसन्द का नहीं है तो नोटा का बटन दबा सकते हैं। मतदान न करने से लोकतन्त्र कमजोर होता है।

-राष्ट्रीय सेवा योजना के विवि कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुन्ना तिवारी ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त का सन्देश पढ़कर सुनाया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. उमेश कुमार, डॉ. यतीन्द्र मिश्रा, डॉ. फुरकान मलिक, डॉ. श्वेता पाण्डेय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेश निगम, अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. सीबी सिंह, वरिष्ठ आचार्य प्रो. वीके सहगल, प्रो. सुनील काबिया, प्रो. एमएस खान, डॉ. पूनम मेहरोत्रा, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. सन्दीप वर्मा, डॉ. सुनील त्रिवेदी, डॉ. एके गिरी, डॉ. अनुप कुमार, डॉ. सीपी पैन्यूली, डॉ. कौशल त्रिपाठी, डॉ. नीता यादव आदि उपस्थित रहे।

-आर्य कन्या महाविद्यालय में प्राचार्या डॉ. अंजू दत्त की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्रवक्ता, छात्राओं व कर्मचारियों ने लोकतन्त्र को मजबूत करने की शपथ ली। बाद में प्राचार्या ने मतदाता जागरूकता रैली को झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर डॉ. दीप्ति, डॉ. संध्या, डॉ. स्वाती, डॉ. शारदा, डॉ. दीपमाला उपस्थित रहीं। पुष्पा वर्मा ने संचालन किया।

-बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आयोजित की गयी। प्राचार्य डॉ. बीएल तिवारी ने मतदाता के अधिकार व कर्तव्यों की जानकारी देते हुए कहा कि अल्प मतदान से कम योग्य व्यक्ति चुन लिए जाते हैं, इसीलिए स्वस्थ्य लोकतन्त्र के लिए सभी लोग मतदाता बनें और मतदान में हिस्सा लें।

- बिपिन बिहारी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में खुशीपुरा व तालपुरा में रैली निकाली गयी। प्राचार्य डॉ. ध्रुव कुमार अग्रवाल ने फ्लैग दिखाकर रवाना किया। रैली का समापन महाविद्यालय परिसर में हुआ। इस दौरान पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गयी। बाद में प्रॉक्टर डॉ. टीके शर्मा ने शपथ दिलायी गयी। इस दौरान डॉ. डीडी गुप्ता, डॉ. हेमन्त कुमार, डॉ. सर्वेश, डॉ. एमए अंसारी, डॉ. किशोर कुमार श्रीवास्तव, डॉ. केएम अग्रवाल, डॉ. विजय कुमार यादव, डॉ. सुरभि यादव, शिवम् श्रीवास्तव, अंजलि निगम, गोपाल तिवारी व सन्तोष शर्मा आदि उपस्थित रहे। रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. एसपी गुप्ता व डॉ. श्रुति ने किया। डॉ. दिलीप सिंह ने संचालन किया। पोस्टर प्रतियोगिता में स्वाति कोष्टा, स्लोगन में ़िफ़जा ख़्ान ने पहला स्थान प्राप्त किया।

- स्वीप अभियान के तहत श्री लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर इण्टर कॉलिज से स्कूली बच्चों की रैली निकाली गयी। रैली का शुभारम्भ प्रशिक्षु आइएएस/ उप जि़ला मैजिस्ट्रेट संजीव कुमार मौर्य ने हरी झण्डी दिखाकर किया। रैली शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई एसीआइ इण्टर कॉलिज पहुँची, जहाँ पर जि़ला विद्यालय निरीक्षक कोमल यादव व जि़ला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार ने मतदाता के महत्व पर चर्चा की। इस दौरान प्रधानाचार्य पीके मौर्या, उस्मान खान, दिनकर सक्सेना, संध्या चतुर्वेदी, नरेन्द्र पस्तोर, मिलन गुप्ता, रवीश त्रिपाठी, संजीव त्रिपाठी व सुदर्शन शिवहरे आदि उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र मिश्रा ने संचालन किया।

-अधीक्षण अभियन्ता अनुसंधान व नियोजन मण्डल व अधिशासी अभियन्ता अनुसंधान व नियोजन खण्ड के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अधिकारी व कर्मचारियों को मताधिकारी करने की शपथ दिलायी गयी। अध्यक्षता अधीक्षण अभियन्ता ने की।

-प्राथमिक विद्यालय नन्दनपुरा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय लहर गिर्द में शिक्षक, शिक्षिकाओं व छात्रों को मतदान करने की शपथ दिलायी। इस दौरान बीएलओ व क्षेत्रीय लोगों के अलावा चौधरी धर्मेन्द्र सिंह, अनिल पस्तोर, ललित, पार्वती उर्मिला, पल्लवी, उमेश व राहुल आदि उपस्थित रहे।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-8.20

25 जनवरी 2020


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.