Move to Jagran APP

कार्यशाला में ़कानूनी बिन्दुओं पर हुयी परिचर्चा

फोटो : 20 बीकेएस 100 ::: - प्रतिभागी न्यायिक अधिकारी हुए लाभान्वित झाँसी : उच्च न्यायालय प्रया

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Oct 2019 01:00 AM (IST)Updated: Mon, 21 Oct 2019 06:10 AM (IST)
कार्यशाला में ़कानूनी बिन्दुओं पर हुयी परिचर्चा
कार्यशाला में ़कानूनी बिन्दुओं पर हुयी परिचर्चा

फोटो : 20 बीकेएस 100

loksabha election banner

:::

- प्रतिभागी न्यायिक अधिकारी हुए लाभान्वित

झाँसी : उच्च न्यायालय प्रयागराज के मुख्य न्यायमूर्ति के निर्देशानुसार पर बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय के डॉ. वृन्दावनलाल वर्मा सभागार में जनपद न्यायाधीश प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में कार्यशाला आयोजित की गयी।

मुख्य अतिथि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति ओमप्रकाश ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए ़कानून सम्बन्धी बिन्दुओं पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी। उन्होंने धारा 151 सिविल प्रक्रिया संहिता, अस्थायी निषेधाज्ञा व आदेश 39 नियम 1, 2, 2ए सिविल प्रक्रिया संहिता व दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत ़जमानत के प्राविधानों व 437ए दण्ड प्रक्रिया संहिता व फौजदारी मामलों में नाबालिगों की अभिरक्षा से सम्बन्धित विभिन्न विधिक बिन्दुओं पर विस्तार से परिचर्चा की गयी। प्रतिभागी न्यायिक अधिकारियों द्वारा प्रश्नोत्तर भी किए गए। न्यायमूर्ति ने न्यायिक अधिकारियों की समस्याओं को सुना और उनका निराकरण भी किया। इसके पहले अतिथि ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपज्ज्वलित कर कार्यशाला का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश अनिल कुमार गुप्ता (जालौन), मदनलाल निगम (ललितपुर) के साथ ही कमर्शल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी ते़ज प्रताप तिवारी, पीठासीन अधिकारी (एमएसीटी कोर्ट, जालौन) अब्दुल शाहिद, झाँसी मण्डल के न्यायिक अधिकारी उपस्थित रहे। अपर ़िजला जज अभय श्रीवास्तव ने संचालन तथा कार्यशाला के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी ऐक्ट) पीएन राय ने आभार व्यक्त किया।

फोटो स्कैन 104

:::

सोशल मीडिया से चिपके रहने पर हो सकता है चर्मरोग

- आकस्मिक चर्म रोगों पर हुआ मन्थन

झाँसी : आइएडीवीएल का 37वाँ वार्षिक अधिवेशन 'क्यूटीकॉन यूपी-यूके' के दूसरे दिन ओरछा (मप्र) में विशेषज्ञों ने आकस्मिक चर्म रोगों के साथ ही सोशल मीडिया से होने वाले चर्म रोगों पर विस्तार से चर्चा की। विशेषज्ञों ने कहा कि वॉट्सऐप, ट्विटर, ़फेसबुक जैसे सोशल मीडिया भी चर्म रोग का कारण बन रहे हैं।

आरम्भ में डॉ. बीजू वासुदेवन, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. तरुण मित्तल, डॉ. नीरज पाण्डेय, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. भूषण माडके, डॉ. अनिल गूंज, डॉ. अनुराग तिवारी, डॉ. विभोर कौशल, डॉ. अमित मदान ने विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्रस्तुत किए। अतिथियों ने अधिवेशन की सफलता के लिए डॉ. दिनेश गोविल व उनकी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. डीके ओमर, डॉ. बीबी आर्य, अंकित मोहन सक्सेना, डॉ. मंजू गोविल,, डॉ. अंशुल जैन, डॉ. शिवमिलन यादव, राजकुमार अग्रवाल, डॉ. रेनू ओमर, डॉ. दीपशिखा सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। आयोजन समिति के सचिव डॉ. नीरज श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : राकेश यादव

समय : 7.40 बजे

20 अक्टूबर 2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.