Move to Jagran APP

न्यू़जीलैण्ड में शहीद हुए लोगों के लिए दुआ की

झाँसी : इस साल हज पर जाने वाले हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मस्जिद बिसाती बा़जार में किय

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 01:02 AM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 01:02 AM (IST)
न्यू़जीलैण्ड में शहीद हुए लोगों के लिए दुआ की
न्यू़जीलैण्ड में शहीद हुए लोगों के लिए दुआ की

झाँसी : इस साल हज पर जाने वाले हज यात्रियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन मस्जिद बिसाती बा़जार में किया गया। शिविर में मुफ्ती मोहम्मद साबिर कासमी ने मदीना मुनव्वरा और रो़जा अकदस पर हाजीर होने का तौर तरीका बताया। न्यू़जीलैण्ड में शहीद हुए लोगों के लिए कुरआन ख्वानी की। हाजियों ने दुआ कि शहीदों के घर वालों को अल्लाह सब्र फरमाए। आतंकवाद का पूरी दुनिया से खात्मा फरमाए। दुनिया में अमन व अमान अता फरमाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना आमिल कासमी ने की। इस मौके पर मौलाना इम्तियाज, मुफ्ती इज़्लाफ कासमी, आफिस कारबाई, मुसर्रत अली, मौलाना सलमान कासमी, कारी अनसार, हाफिज शमशुद्दीन, हाफिज अब्दुल गफ्फार, हाफिज रिया़ज, मोहम्मद अली आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

230 लोगों का नेत्र परीक्षण किया

झाँसी : फूटा चौपड़ा, सैंयर गेट अन्दर स्थित बान्धव समिति प्रांगण में नेत्र शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्य ज्योति आइ हॉस्पिटल के डॉ. शमी ए खान ने मरीजों का नेत्र परीक्षण किया। परामर्श देकर नि:शुल्क दवाईयां दी। इस मौके पर बान्धव समिति के सदस्य अशोक घोष, एचएन चक्रवर्ती, प्रदीप मुखर्जी, देवाशीष भट्टाचार्य, प्रदीप तरफदार, माधव घोष, जादव घोष, अजीत राय, सिद्धार्थ भट्टाचार्य, केशव घोषण, मनोज सेन, पार्षद नीरज गुप्ता आदि उपस्थित रहे। अधिवक्ता अभय पाल वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

कई वाहनों से काली फिल्म उतारी

झाँसी : आचार संहिता को लेकर आज भी महानगर में कई जगहों पर वाहनों की चेकिंग की गई। इसमें कई वाहनों से काली फिल्म हटायी गयी, तो कई से हूटर हटाए गए। इस दौरान वाहनों की तलाशी भी ली गयी, लेकिन किसी भी वाहन के अन्दर से कोई अवैध सामान नहीं मिला। इसके साथ ही थाना प्रभारियों के साथ अलग-अलग अ‌र्द्धसैनिक बल ने पैदल मार्च कर शान्ति बनाए रखने को कहा। लोगों से बात की और चुनाव में निर्भीक होकर मदतान करने को कहा। साथ ही लोगों को आचार संहिता का अनुपालन करने के लिए जागरूक किया।

कांशीराम के कार्यो को याद किया

झाँसी : सन्त रविदास बगिया में बाबा साहेब बीआर अम्बेडकर विचार समन्वय समिति के तत्वावधान में कांशीराम जयन्ती अवसर पर संगोष्ठी आयोजित की गयी। अध्यक्षता हरदास परदेशी ने की। मुख्य अतिथि प्रो. राजबहादुर मौर्य, विशिष्ट अतिथि अनिल श्रीवास, बालक राम व प्रो. अनिल वर्मा रहे। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की। संगोष्ठी में डॉ. पुष्पा गौतम, लालाराम अस्ता, कैलाश गौतम, बीके अलपुरिया आदि उपस्थित रहे। बृजलाल वर्मा ने संचालन व ओमप्रकाश ने आभार व्यक्त किया।

बुन्देलखण्ड विवि का पहला रि़जल्ट आया

झाँसी : बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय ने सम्बद्ध कॉलिज की परीक्षा के बीच ही पहला परिणाम घोषित कर दिया। विवि के कुलसचिव नारायण प्रसाद ने बताया कि सत्र 2018-19 के एमए पूर्वा‌र्द्ध व उत्तरा‌र्द्ध के संगीत विषय का परीक्षा परिणाम आज घोषित कर दिया गया। इसे विवि की वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

शोक समाचार

झाँसी : बाहर बड़ागाँव गेट स्थित गायत्री कॉलनि निवासी राजू, प्रह्लाद, दीपक व अमित प्रजापति की माँ, हरदास प्रजापति की पत्नी प्रेम किशोरी का लगभग 65 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

श्रद्धांजलि

झाँसी : ़िजला बस ऑपरेटर्स असोसियेशन की बैठक में वरिष्ठ बस ऑपरेटर मुनीर अहमद (टीकमगढ़) के निधन पर शोक व्यक्त किया गया।

इरशाद व रघुवीर

समय : 9.55 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.