Move to Jagran APP

चाइनी़ज सामान की होली जलाएंगे व्यापारी

झाँसी : उप्र व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक सम्

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 01:02 AM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 01:02 AM (IST)
चाइनी़ज सामान की होली जलाएंगे व्यापारी
चाइनी़ज सामान की होली जलाएंगे व्यापारी

झाँसी : उप्र व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में व्यापारियों की एक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि होली के एक दिन पूर्व 19 मार्च को व्यापारी चाइना के उत्पादों की होली जलाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। बैठक में नगर संरक्षक प्रभुदयाल साहू, पीयूष नायक, नगर अध्यक्ष सन्तोष साहू, प्रदीप गुप्ता, चौधरी फिरोज, पंकज शुक्ला, सुरेश शर्मा, मनीष रावत, प्रदीप अग्निहोत्री, शशिकान्त, सतीश जैन आदि उपस्थित रहे। महामन्त्री विवेक सेठ ने आभार व्यक्त किया।

loksabha election banner

::होली की खबर का जोड़::

फोटो

- समाजसेवी संस्था आसरा सोसायटि के तत्वावधान में अध्यक्षा पूजा शर्मा की अध्यक्षता में पदाधिकारियों ने छोटे क्राइस्ट द किंग कॉलिज के सामने सड़क किनारे रहने वाले ़गरीब परिवारों के बीच पहुँचकर होली मनायी। इस दौरान बच्चों को तरह-तरह के प्राकृतिक रंग व गुलाल सहित मुखौटे, पिचकारी व मिष्ठान का वितरण किया गया। इस अवसर पर बण्टी शर्मा, रचना कुशवाहा, मोनिका सिंह, अलका श्रीवास, विवेक कुमार, वन्दना रायकवार, रामेन्द्री पाल, अर्चना साहू, सुनन्दनी आदि उपस्थित रहे।

फोटो :: 17 एसएचवाई 3

आदिवासी बस्ती में पिचकारी व गुलाल बाँटा

झाँसी : श्री अग्रवाल महिला जाग्रति मंच सदर बा़जार के तत्वावधान में महिला पदाधिकारियों ने आदिवासी बस्ती में जाकर महिलाओं को दैनिक ़जरूरत की सामग्री, बच्चों को पिचकारी, मिष्ठान व गुलाल वितरित किया। इस अवसर पर वेणु अग्रवाल, रजनी, तारा, सुनीता, अलका, ममता, स्मिता, सुनीता, शोभा, पारुल आदि उपस्थित रहीं। महामन्त्री अंजू गुप्ता ने आभार व्यक्त किया।

ऐक्सिलेण्ट अकैडमि-ए की शानदार जीत

झाँसी : ़िजला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आयोजित डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा क्रिकेट प्रतियोगिता में आज खेले गए सुपर लीग चरण के मुकाबले में ऐक्सिलेण्ट अकैडमि-ए ने लोको रनिंग एकादश को 35 रनों से हराकर पूर्ण अंक अर्जित किए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऐक्सिलेण्ट-ए की टीम ने 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए, जबाव में लोको रनिंग एकादश की टीम 127 रन पर सिमट गई। इस अवसर पर अफताब अहमद, रमाकान्त वर्मा, बृजेन्द्र यादव, परवेज खान, पीयूष नामदेव, सुरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

पिकनिक में मौज-मस्ती की

झाँसी : जेसीआइ झाँसी क्लासिक के तत्वावधान में जेसीरिट विंग अध्यक्ष शिल्पी निगम और अध्याय अध्यक्ष संजीव अग्रवाल की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई पार्क में पिकनिक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों की कई मनोरंजक प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में शौर्य निगम, हर्ष, दिशिता, लक्ष्य, श्वेता, रुपाली, राधा, प्रियंका, प्रीति, पूनम, लक्ष्मी, रागिनी, आकांक्षा, अनुश्री आदि उपस्थित रहीं। सुप्रिया वृजवासी ने आभार व्यक्त किया।

नरेन्द्र प्रताप सिंह

समय 9.20

दिनांक 17 मार्च 19


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.