Move to Jagran APP

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

फोटो :: स्कैन झाँसी : इनरव्हील क्लब झाँसी मेन एवं फाग्सी के संयुक्त तत्वावधान में चार्टर अध्यक्षा

By JagranEdited By: Published: Mon, 18 Mar 2019 01:02 AM (IST)Updated: Mon, 18 Mar 2019 01:02 AM (IST)
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न
स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

फोटो :: स्कैन

loksabha election banner

झाँसी : इनरव्हील क्लब झाँसी मेन एवं फाग्सी के संयुक्त तत्वावधान में चार्टर अध्यक्षा श्रीमती कृष्णा गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में एवं अध्यक्षा सुमन राय की अध्यक्षता में नि:शुाल्क स्वास्थ्य शिविर ज्ञान ज्योति शिक्षा केन्द्र हरिजन कॉलनि के सामने हँसारी में लगाया गया।

फाग्सी की अध्यक्षा डॉ. संजया शर्मा एवं सचिव डॉ.अलका सेठी की देखरेख में डॉ. सुचेता राजपूत, डॉ. प्रज्ञा उपाध्याय, डॉ. फराहन रुही, डॉ. प्रतिभा भार्गव, डॉ. अनुपमा प्रकाश, डॉ. पारुल निगम, डॉ. नीलम आनन्द आदि ने परीक्षण किया। मानवता के लिए संस्था झाँसी के संरक्षक समाज सेवी जगमोहन बड़ोनिया के नेतृत्व में 70 बच्चे, 150 महिलाएं व शिक्षकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चों को खाद्य सामग्री एवं मरी़जों को फ्री दवा वितरित की गयी। डॉ. नीति शास्त्री ने संचालन एवं सचिव संध्या उक्सा, अध्यक्षा सुमन राय ने डॉ. अल्का सेठी का विशेष आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब की सदस्याओं ने भाग लिया।

आबकारी टीम ने भारी मात्रा में लहन नष्ट किया, अवैध शराब पकड़ी

झाँसी : ़िजला आबकारी अधिकारी गंगाराम व आबकारी निरीक्षक प्रेमनारायण निरंजन ने आबकारी टीम के साथ मोंठ तहसील के बमरौली व कृषि फार्म डेरा में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश दी। ़िजला आबकारी अधिकारी ने बताया कि दोनों अड्डों पर 14 ह़जार किलो ग्राम लहन नष्ट करते हुए 500 लिटर अवैध शराब जब्त की गयी। इसके बाद ़िजला आबकारी अधिकारी द्वारा रक्सा व अम्बाबाय में अवैध शराब का परिवहन रोकने के लिए बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि होली पर्व को मद्देऩजर रखते हुए होटल, ढाबों में भी चेकिंग की जा रही है।

लोगो : धर्म क्षेत्र

फोटो :: स्कैन

गिरिराज भगवान की परिक्रमा करने से पुण्य मिलता है

झाँसी : नगरा स्थित हाट के मैदान में गाँधी मंच पर चल रहे श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ समारोह के 5वें दिन आचार्य मनोज चतुर्वेदी ने गिरिराज पूजा का वर्णन करते हुए कहा कि गिरिराज भगवान साक्षात देव हैं। गिरिराज भगवान की परिक्रमा करने से पाप का क्षय एवं पुण्य का उदय होता है। इससे पूर्व रामेश्वर शास्त्री, आचार्य हरिओम पाठक, मण्डलाचार्य लल्लन महाराज, महन्त वसन्त विष्णु, योगेन्द्र सिंह यादव, उदय सिंह राजपूत, दिलीप पाण्डेय आदि ने भागवत का पूजन कर आरती की। सियाराम शरण चतुर्वेदी ने संचालन तथा खूबीराम मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : राकेश यादव

समय : 9.20 बजे।

दिनांक : 17 मार्च 2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.