Move to Jagran APP

विद्युत बकायेदारी में 3 सरकारी विभागों की बिजली काटी

झाँसी : विद्युत विभाग ने बिजली के बकायेदारों के प्रति कड़ा रुख अपना लिया है। शनिवार को पीडब्लूडी, कृष

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Mar 2019 01:25 AM (IST)Updated: Sun, 17 Mar 2019 01:25 AM (IST)
विद्युत बकायेदारी में 3 सरकारी विभागों की बिजली काटी
विद्युत बकायेदारी में 3 सरकारी विभागों की बिजली काटी

झाँसी : विद्युत विभाग ने बिजली के बकायेदारों के प्रति कड़ा रुख अपना लिया है। शनिवार को पीडब्लूडी, कृषि व सिंचाई विभाग के कनेक्शन काट दिये गए। विद्युत वितरण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता गौरव कुमार ने कहा कि सरकारी अस्पताल व विद्यालय छोड़कर 10 ह़जार से अधिक के सभी सरकारी विभागों के साथ ही बकायेदार उपभोक्ताओं के विद्युत संयोजन काटने की कार्यवाही की जाएगी।

loksabha election banner

वीडियो निगरानी टीम गठित

झाँसी : ़िजलाधिकारी/़िजला निर्वाचन अधिकारी शिवसहाय अवस्थी ने लोकसभा चुनाव शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जनपद में वीडियो निगरानी टीम गठित कर दी है। यह टीम निर्वाचन समाप्ति तक काम करेगी। बबीना विधानसभा में अधिशासी अभियन्ता सिंचाई निर्माण खण्ड 5 के अवर अभियन्ता आर्य कुमार गुप्ता, झाँसी नगर में अवर अभियन्ता आशीष कुमार राठौर, मऊरानीपुर विधानसभा में अवर अभियन्ता देवनरेश विश्वकर्मा व गरौठा विधानसभा में सिद्धार्थ सिंह गौतम को नामित किया गया। इनके साथ वीडियोग्राफर भी मौजूद रहेंगे।

मतदान कार्मिको को आज बाँटे जायेंगे नियुक्ति पत्र

झाँसी : मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में राज्य व केन्द्र सरकार के अधिकारियों व कर्मचारियों की मतदान कार्मिक के रूप में ड्यूटि लगायी गयी है। उन्हें 18 मार्च को सुबह 8 से अपराह्न 3 बजे से नवीन विकास भवन में नियुक्ति पत्र वितरित किये जायेंगे।

छात्रा को भगा ले गया युवक

झाँसी : कुष्ठयाना निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री बी. कॉम प्रथम वर्ष में पढ़ती है। वह आर्यकन्या डिग्री कॉलिज परीक्षा देने की कहकर घर से निकली थी। एक युवक उसे भगा कर ले गया। पुलिस ने कुष्ठयाना निवासी अभिषेक झा के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

प्रणाम

:::

धर्म

धम्म गोष्ठी

भारतीय बौद्ध महासभा के तत्वावधान में अम्बेडकर नगर तालपुरा में स्थित नेहरू पार्क में धम्म गोष्ठी 9 बजे।

अन्य

नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

इनरव्हील क्लब एवं फागसी संस्था द्वारा हँसारी में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर प्रात: 10 से अपराह्न 1 बजे तक।

शोक समाचार

झाँसी : झोकनबाग पीएनबी के पीछे रहने वाले यशपाल तलवार (सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक) की पत्नी, दीपक, सूरज व नीरज तलवार की माँ रेखा तलवार का लगभग 68 वर्ष की आयु में दिल्ली में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार हरिद्वार में कर दिया गया।

फाइल : राकेश यादव

समय : 10.30 बजे

16 मार्च 2019


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.