Move to Jagran APP

खजुराहो-इन्दौर एक्सप्रेस को दिखाई झण्डी

- सप्ताह में 4 दिन चलेगी झाँसी : छतरपुर सहित आसपास के जनपदों में रहने वाले लोगों के लिए खजुराहो

By JagranEdited By: Published: Sun, 17 Feb 2019 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 17 Feb 2019 01:00 AM (IST)
खजुराहो-इन्दौर एक्सप्रेस को दिखाई झण्डी
खजुराहो-इन्दौर एक्सप्रेस को दिखाई झण्डी

- सप्ताह में 4 दिन चलेगी

loksabha election banner

झाँसी : छतरपुर सहित आसपास के जनपदों में रहने वाले लोगों के लिए खजुराहो से इन्दौर जाने वाली नई ट्रेन आज से संचालित कर दी गई। शनिवार को खजुराहो स्टेशन पर खरगापुर (छतरपुर) के विधायक राहुल सिंह ने ट्रेन को झण्डी दिखाकर रवाना किया। जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि खजुराहो से इन्दौर के बीच यह ट्रेन सप्ताह में 4 दिन संचालित होगी।

यह होगा समय

यह ट्रेन इन्दौर से खजुराहो के लिए अब हर सोमवार, बुधवार, शनिवार व रविवार को अपराह्न 3.55 बजे रवाना होकर ललितपुर देर रात 2.20 बजे आकर खजुराहो अगले दिन सुबह 6 बजे पहुँचेगी। वापसी में हर रविवार, मंगलवार, शुक्रवार और शनिवार को खजुराहो से रात 11.30 बजे चलेगी, ललितपुर रात 3 बजे आकर अगले दिन अपराह्न 1.50 बजे इन्दौर पहुँचेगी। ट्रेन को छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, बीना, विदिशा, साँची, सन्त हरिदास नगर व उज्जैन स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक संजय सिंह नेगी, वरिष्ठ मण्डल एंजिनियर भुवनेश सिंह, भानु प्रताप सिंह भदौरिया, मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक नीरज भटनागर आदि उपस्थित रहे।

दो-पक्षों में चलीं लाठियाँ, 4 घायल

0 दोनों पक्षों के विरुद्ध मु़कदमा

झाँसी : प्रतापपुरा, नगरा में शनिवार की सुबह दो पक्षों में जमकर लाठी-डण्डे व पत्थर चले। इस दौरान हुई मारपीट में 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुँचे फोर्स ने स्थिति को सँभाला। घायलों को ़िजला अस्पताल भेजने के बाद दोनों पक्षों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस कण्ट्रोल रूम को शनिवार की सुबह सूचना मिली कि प्रेमनगर के प्रतापपुरा में 2 पक्षों में विवाद हो गया और जमकर लाठियाँ चल रही हैं। इस पर बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुँचा। पुलिस ने घायल हरिओम, रोहित, वैभव, गौरव को ़िजला अस्पताल भेजा। पुलिस ने पहले पक्ष के हरिओम माहौर पुत्र घनश्याम की तहरीर पर हेमन्त, गौतम, बृजेन्द्र, किशन एवं दूसरे पक्ष के किशनचन्द्र पुत्र स्व. भरतलाल की तहरीर पर गौरव माहौर, वैभव आदि के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

बाइक व स्कूटी चोरी

झाँसी : प्रेमनगर के नन्दनपुरा खाती बाबा रोड निवासी विजय नामदेव (रेलवे गार्ड) पुत्र स्व. राधेश्याम नामदेव ने पुलिस को बताया कि उसकी मोटरसाइकिल (यूपी 93 यू 1012) गार्ड लॉबी के बाहर से चोरी हो गई।

- तालपुरा स्थित काली माई मन्दिर के समीप रहने वाले अशोक कुमार पुत्र चुन्नी लाल ने पुलिस को बताया कि जेल चौराहा से उसकी स्कूटी (यूपी 93 एवी 8344) चोरी हो गयी। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया है।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर एसएसपी सम्मानित

झाँसी : झाँसी पुलिस द्वारा सीसीटीएनएस (क्राइम-क्रिमिनल ट्रेनिंग नेटवर्क सिस्टम) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह को प्रशस्ति पत्र भेजकर सम्मानित किया। इसके साथ ही पुलिस महानिदेशक ने नवाबाद, कोतवाली, सीपरी बा़जार, मऊरानीपुर थाने में नियुक्त थाना प्रभारी, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड ए को प्रशस्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिये हैं।

एसएसपी ने समाधान दिवस का निरीक्षण किया

झाँसी : जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए शनिवार को थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान फरियादियों की समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने थाना सीपरी बा़जार, नवाबाद, कोतवाली के औचक निरीक्षण कर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

फोटो : 16 बीकेएस 15

:::

शहीदों को नमन करने सड़कों पर उतरा सैलाब

- देर रात तक चलता रहा श्रद्धांजलि कार्यक्रम, विद्यार्थियों ने निकाली रैली

झाँसी : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत को नमन करने के लिए आज शहर की सड़कों पर जनसैलाब उतर आया। पाकिस्तान सरकार विरोधी नारे लगाते हुए लोगों ने पुतले जलाए और आतंकवाद की इस कायराना हरकत पर सरकार से मुँहतोड़ जवाब देने की माँग की। सुबह से शुरू हुआ श्रद्धांजलि अर्पित करने का सिलसिला देर रात तक चौराहों और पार्क में देखने को मिला।

- मेजर ध्यानचन्द स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई।

- बुन्देलखण्ड अभियान्त्रिकी व प्रौद्योगिकी संस्थान में प्रो. वीके त्यागी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने कैण्डिल मार्च निकाला। श्री लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर से अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में कैण्डिल मार्च निकाला गया। इस अवसर पर नरोत्तम अग्रवाल, नाथूलाल मठ्ठा, गिरजाशंकर तिवारी, ओमप्रकाश कोहली, जगदीश कौशल, देवीसिंह कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर सदर बा़जार की छात्राओं ने सदर बा़जार में रैली निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य अर्चना अवस्थी, मेजर केएल शर्मा, डॉ. रवि कनकने, रवि पाण्डेय, ऊषा अग्रवाल, बृजमोहन मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

इसके साथ ही मदरसा तालीमुल कुरआन मस़्िजद बिसाती बाजार में मुफ्ती साबिर कासमी व मौलाना आमिल की अध्यक्षता, एमईएस कामगर यूनियन के तत्वावधान में महामन्त्री ऩजर अली, नॉर्थ सेण्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन (ईएमएस शाखा) अध्यक्ष शशि कपूर, एनसीएमआरयू मण्डल सचिव आरएन यादव एवं पवन झारखड़िया, उत्तर-मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष संजीव वर्मा, डिवि़जनल बार असोसिएशन अध्यक्ष राजीव कुमार खरे, आसरा समाजिक संस्था की अध्यक्षा पूजा बण्टी शर्मा, युवा यदुकुल परिषद के प्रदेश अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी के महानगर सचिव श्याम सिंह यादव, दक्ष प्रजापति नव युवक एकता समिति अध्यक्ष सुनील प्रजापति, राष्ट्रीय वाल्मीकि महासंघ के ़िजलाध्यक्ष मनीष घावरी, रायकवार सभा के नगर अध्यक्ष महेश चन्द्र कश्यप, सामाजिक परिवर्तन मंच के ़िजला मन्त्री कुँवर बहादुर आदिम, महाराष्ट्र समाज सीपरी बा़जार अध्यक्ष विजय केतकर, बान्धव समिति अध्यक्ष प्रदीप मुखर्जी, बहुजन पार्टी के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार कंजरिया, बुन्देलखण्ड कुर्मी क्षत्रिय कल्याण समिति केन्द्रीय सह महामन्त्री डॉ. विक्रम पटेल, महात्मा गाँधी शान्ति प्रतिष्ठान सेवा समिति अध्यक्ष श्रीराम बिलगैंया, सपा नेता आकाश यादव व कृष्णपाल सिंह यादव, रुद्र महासेना गौ सेवा मण्डल अध्यक्ष पंकज दत्त तिवारी, वरिष्ठ नागरिक समिति जनसाधारण के महामन्त्री सुधीर पाल कथूरिया, अखिल भारतीय ब्राह्माण महासभा के ़िजलाध्यक्ष संजय दुबे, बुन्देलखण्ड सेन सविता समाज एकता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार सेन, जेसीआइ झाँसी क्लासिक के संजीव अग्रवाल, आर्य कन्या कॉलिज चौराहा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सतीश जैन, सीपरी व्यापार महासमिति कार्यवाहक अध्यक्ष संजय चड्डा, दीक्षित बाग सराफा बा़जार व्यापार मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र सोनी व सुनील अग्रवाल की अध्यक्षता में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पारीछा प्लाण्ट पर अधिकारियों व कर्मचारियों की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई।

- बुन्देलखण्ड शिक्षक महासंघ अध्यक्ष तरुण अरोड़ा, कुलदीप सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलिज संस्थापक एनआर सिंह व प्रधानाचार्य कुलदीप सिंह, सरस्वती शिशु मन्दिर प्रबन्धक रामपाल यादव, रानी झाँसी सिटि पब्लिक जूनियर हाइस्कूल व एसजीएम पब्लिक स्कूल में श्रद्धांजलि सभा सम्पन्न हुई।

सोलर पैनल से रोशन हुआ सीएचसी

झाँसी : इण्डियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पौंसिबिलिटि) के तहत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिरगाँव में सोलर पैनल और आरओ वॉटर प्लाण्ट लगा दिया गया। इससे केन्द्र को 24 घण्टे बिजली मिलेगी। हालाँकि अधिकांश स्वास्थ्य केन्द्रों पर जेनरेटर की व्यवस्था है, लेकिन इसे चालू होने में समय लगता है। अधिक समय के लिए लाइट जाने पर समस्या का भी हल नहीं हो पाता था। केन्द्र में सोलर पैनल लगने से बिजली की समस्या से मुक्ति मिलेगी।

फाइल : नरेन्द्र, दिनेश, राकेश

समय : 9.20 बजे

16 फरवरी 19


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.