Move to Jagran APP

रेलवे स्टेशन पर चलाया जन-जागरण अभियान

फोटो स्कैन ::: झाँसी : आरपीएफ मित्र योजना समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त सार

By JagranEdited By: Published: Mon, 21 Jan 2019 01:00 AM (IST)Updated: Mon, 21 Jan 2019 01:00 AM (IST)
रेलवे स्टेशन पर चलाया जन-जागरण अभियान
रेलवे स्टेशन पर चलाया जन-जागरण अभियान

फोटो स्कैन

loksabha election banner

:::

झाँसी : आरपीएफ मित्र योजना समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त सारिका मोहन के निर्देशन में ़जहरखुरानी रोकने हेतु रविवार को रेलवे स्टेशन पर जन-जागरण अभियान चलाया गया। शुभारम्भ एसटीसी (उत्तर-मध्य रेलवे) के प्राचार्य करुणेश श्रीवास्तव ने किया। आरपीएफ थाने से शुरू हुए अभियान में सदस्य मित्र योजना, आरपीएफ, जीआरपी के साथ एमएस राजपूत इण्टर कॉलिज के विद्यार्थियों के साथ कुली बैनर व तख्ती लेकर यात्रियों के बीच पहुँचे और उन्हें जागरूकता का पाठ पढ़ाया। इस दौरान ठाकुर उदय सिंह राजपूत, संजय पटवारी, राकेश सेन, नवीन गुप्ता, अजय मोदी, अब्दुल खालिद, विकास लोइया, सीताराम, अमित पाण्डेय, रामकुमार आदि उपस्थित रहे। सियाराम शरण चतुर्वेदी ने संचालन व आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक एके यादव ने आभार व्यक्त किया।

कर्मचारियों की समस्याएं नहीं सुन रहे डीआरएम

झाँसी : उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधि मण्डल ने केन्द्रीय मन्त्री उमा भारती को ज्ञापन देकर कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि मण्डल रेल प्रबन्धक से कर्मचारियों की समस्या के समाधान हेतु कई बार समय माँगने के बाद भी आज तक उन्हें समय नहीं दिया गया। संघ से जुड़े कर्मचारियों व कार्यकर्ताओं का नियम विरुद्ध तरीके से स्थानान्तरण किए जाने व पदोन्नति रोके जाने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है।

सुखराम चतुर्वेदी को मिली मानद उपाधि

झाँसी : महाकवि निराला मण्डल के महासचिव सुखराम चतुर्वेदी फौजी, जो 4 महाकाव्य के रचियता हैं, उन्हें महाकाव्य महाभारत और श्री राम शर्मा का आध्यात्मिक दर्शन पर साहित्यक सांस्कृतिक विज्ञान कला संगम अकैडमि परियावाँ, प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया है।

फोटो : 20 बीकेएस 106

:::

जारी है मकर संक्रान्ति की धूम

झाँसी : महानगर में मकर संक्रान्ति पर्व मनाने की धूम जारी है। आज दो सामाजिक संगठनों ने यह पर्व मनाकर लोगों को खिचड़ी की तरह एकजुट रहने का सन्देश दिया।

- - श्री अग्रवाल महिला जागृति मंच सदर बा़जार के तत्वावधान में आज मकर संक्रान्ति व नववर्ष को धूमधाम से बनाया गया। इस दौरान महिलाओं द्वारा मकर संक्रान्ति के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रकार के खेल खेले गए। महिलाओं ने गरीब बच्चों के लिए दान सामग्री एकत्र की, जिसका वितरण जल्द ही गरीब बस्तियों में जाकर किया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. विनीता अग्रवाल, नीलम, गीतिका, बबीता, रीना, पारुल, स्मिता, प्राची, राखी, शोभा अग्रवाल आदि सदस्यायों ने उत्साह से हिस्सा लिया। संस्था अध्यक्षा वेणु अग्रवाल ने संचालन व रजनी अग्रवाल ने विभिन्न प्रकार के गेम्स खिलाए। महामन्त्री अंजू गुप्ता ने आभार व्यक्त करते हुए खिचड़ी की तरह मिलजुलकर रहने का आह्वान किया।

- जेसीआइ वीरांगना के तत्वावधान में अध्याय अध्यक्ष आभा शुक्ला व चार्टर अध्यक्ष हेमा पालरवाले की अध्यक्षता में मकर संक्रान्ति पर्व धूमधाम से मनाया गया। महिलाओं ने आग प्रज्ज्वलित कर उसमें मूंगफली, रेवड़ी डालकर लोगों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर कई मनोरंजक गेम खेले गए। कार्यक्रम संयोजक आराधना आनन्दानी रहीं। कार्यक्रम में अपर्णा दुबे, नन्दिनी, वन्दना, ममता, नीलम, मोनिका, अर्चना, पूजा, शिखा, संगीता, स्मिता, आँचल, सीमा, रचना, संध्या, सरिता, कामिनी आदि उपस्थित रहीं। सचिव सारिका अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया।

पदाधिकारी

झाँसी : अखिल भारतीय पाल महासभा ने देशराज पाल को महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया।

2 दिवसीय जलकर शिविर आज से

झाँसी : जल संस्थान की ओर से जलकर/जलमूल्य जमा करने हेतु 2 दिवसीय विशेष वसूली कैम्प का आयोजन 21 व 22 जनवरी को बाहर दतिया गेट हनुमान मन्दिर पर प्रात: 9.30 से अपराह्न 2 बजे तक किया जा रहा है। शिविर में थापकबाग, पठौरिया, शीतल कॉलनि, नालन्दा कॉलनि, बाहर उन्नाव गेट व नई बस्ती के उपभोक्ता बिल का भुगतान व अवैध जल संयोजन का नियमतीकरण करा सकते हैं।

फोटो : 20 एसएचवाई 8

:::

रोटरी क्लब रानी झाँसी ने बाँटा भोजन

झाँसी : रविवार को इलाइट चौराहे पर रोटरी क्लब रानी झाँसी के तत्वावधान में साझा-चूल्हा कार्यक्रम के तहत प्रोजेक्ट चेयरपर्सन उपासना बब्बर व राजेश दुबे के संयोजन में भोजन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान सजनिता परवार, राजीव शर्मा, विद्रुम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

लोगो : क्राफ्ट मेला

:::

फाइल फोटो

:::

2 दिन और चलेगा झाँसी शिल्प महोत्सव

झाँसी : दुर्ग की तलहटी क्राफ्ट मेला मैदान में लगभग 1 माह से चल रहे क्राफ्ट मेले को 2 दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। मेला संयोजक दलवीर सिंह देशवाल ने बताया कि 20 जनवरी को समाप्त होने वाला क्राफ्ट मेला शिल्पियों की माँग पर ़िजला प्रशासन द्वारा 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है। अन्तिम 2 दिनों में खरीदारी से वंचित रह गए नगरवासी मेले में पहुँचकर ख़्ारीदारी कर सकते हैं।

2 पक्षों में चले लाठी-डण्डे, 2 घायल

झाँसी : भगवन्तपुरा में 2 पक्षों में हुए संघर्ष के दौरान लाठी-डण्डा चले, जिससे दोनों पक्षों से 2 लोग घायल हो गए।

सदर बा़जार थाना क्षेत्र के भगवन्तपुरा निवासी संजू परिहार ने पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोग शराब पिये थे। इन लोगों ने लाठी-डण्डों भाई रूपेश के साथ मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने राजू यादव, राजेश, उमेश व मोहित यादव के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया। इधर, भगवन्तपुरा निवासी राजू यादव ने सदर बा़जार पुलिस को सूचना दी कि आरोपियों ने लाठी व डण्डों से उसके भाई आ़जाद पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने भगवन्तपुरा निवासी संजू परिहार, बल्ली, लाल सिंह व मदन के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।

पुरानी पुलिस चौकी से ़कब़्जा हटाया

झाँसी : मिनर्वा चौराहे के समीप बनी पुरानी पुलिस चौकी पर कुछ लोगों ने ़कब़्जा कर लिया था। रविवार को शाम के समय पुलिस ने पुलिस चौकी से यह ़कब़्जा हटवा दिया। मिनर्वा चौकी प्रभारी सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि यहाँ स्थित म़जार के समीप पहले से मिनर्वा पुलिस चौकी बनी थी। इस पर कुछ लोगों ने ़कब़्जा कर लिया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने ़कब़्जाधारियों से इसे मुक्त करा लिया।

मन्दिर से बाइक चोरी

झाँसी : जुगयाना निवासी विजय कपूर ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि वह बीते रो़ज उनकी बाइक शनि मन्दिर के बाहर से चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कर लिया।

फ्लैट देने के नाम पर 5 लाख रुपये हड़पे

झाँसी : सीपरी बा़जार थाना क्षेत्र के मसीहागंज निवासी डॉ. प्रतिमा सिंह ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि नालन्दा ओम गार्डन में उसने एक फ्लैट बुक कराया था। आरोपियों ने फ्लैट नहीं दिया और कूटरचित दस्तावे़ज तैयार कर 5 लाख रुपये हड़प कर लिये। पुलिस ने रामनगर (आगरा) निवासी सन्तोष कटारा आदि के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मु़कदमा दर्ज कर लिया।

महिला के साथ मारपीट

झाँसी : कसाई बाबा मोहल्ला में रहने वाली संगीता की उसके परिवार के लोगों ने मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गयी। पीड़िता ने पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की माँग की है।

फाइल : नरेन्द्र, राकेश

समय : 9.40 बजे

20 जनवरी 19


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.