Move to Jagran APP

दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 साल की स़जा

झाँसी : अपर ़िजला एवं स्पेशल न्यायाधीश (पॉक्सो ऐक्ट) अभय श्रीवास्तव ने नाबालिग को अगवा कर उसके साथ द

By JagranEdited By: Published: Sun, 16 Dec 2018 01:00 AM (IST)Updated: Sun, 16 Dec 2018 01:00 AM (IST)
दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 साल की स़जा
दुष्कर्म के अभियुक्त को 10 साल की स़जा

झाँसी : अपर ़िजला एवं स्पेशल न्यायाधीश (पॉक्सो ऐक्ट) अभय श्रीवास्तव ने नाबालिग को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म का आरोप साबित होने पर प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिहारीपुरा निवासी सोनू वाल्मीकि को धारा 376 में 10 साल की स़जा तथा 10 ह़जार रुपये तथा धारा 366 में 7 साल की एवं 7 ह़जार रुपये,धारा 363 में 5 साल की स़जा एवं 5 ह़जार रुपये अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड की अदायगी न करने पर अभियुक्त को 6-6-4 माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। अभियोजन की ओर से पैरवी कर रहे सहायक ़िजला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) संजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि एक व्यक्ति ने 8 सितम्बर 2014 को थाना प्रेमनगर में सूचना दर्ज करायी थी कि एक युवक उसकी 17 वर्षीय बेटी को अगवा कर ले गया और उसके साथ बुरा काम किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर किशोरी का चिकित्सीय परीक्षण कराया था।

loksabha election banner

फोटो 15 बीकेएस 104

:::

जेल में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

झाँसी : जनपद न्यायाधीश/़िजला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष प्रमोद कुमार (प्रथम) के निर्देशानुसार ़िजला कारागार में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। इसमें ़िजला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार तिवारी ने बन्दियों को प्राधिकरण के कार्यो व उद्देश्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर अधिवक्ता रामजी श्रीवास्तव, जेलर आरके सिंह, जेल चिकित्सक आरएस श्रीवास्तव, डिप्टी जेलर कृष्ण मोहन चन्द्र आदि उपस्थित रहे।

फोटो : 15 एसएचवाई 1

:::

सरदार पटेल को याद किया

झाँसी : अखण्ड भारत के निर्माता लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के परिनिर्वाण दिवस पर विभिन्न संगठनों ने इलाहाबाद बैंक चौराहा स्थित पटेल चौक पर स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके कार्यो को याद किया। इस दौरान एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, अवधेश निरंजन, पीताम्बर पटेल उपस्थित रहे। अपना दल के विशान्त अवस्थी (एस) के विशान्त अवस्थी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

फोटो : स्कैन

:::

भेल पावर लिफ्टिंग में हरिद्वार के सुमित सर्वश्रेष्ठ

झाँसी : भेल में 2 दिवसीय अन्तर इकाई पावर लिफ्टिंग प्रतिस्पर्धा में हरिद्वार के सुमित वर्मा सर्वोत्तम खिलाड़ी घोषित किए गए। मुख्य अतिथि इकाई प्रमुख डीके दीक्षित ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि खेलकूद से व्यक्ति का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास होता है। प्रतिस्पर्धा में झाँसी के साथ त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, बैंगलोर की टीम ने हिस्सा लिया। इस दौरान महाप्रबन्धक आरएन झा, मुक्तिकान्त खरे, प्रविश वाष्र्णेय, अपर महाप्रबन्धक एचके पण्डित, बी. भद्रा, ऑस्कर एंजिल, एमके सिंह आदि उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत अपर महाप्रबन्धक एनएन रमन ने किया। शम्स उज जमा ने आभार व्यक्त किया।

लोगो : झाँसी खेल

:::

फोटो : 15 एसएचवाई 5

:::

मिर्जापुर, मुजफ्फरनगर व भोपाल ने जीते मैच

झाँसी : विवेक निरंजन स्मृति अन्तर्राज्यीय सीनियर वॉलीबॉल पुरुष टूर्नामेण्ट के दूसरे दिन आज मिर्जापुर ने सीधे सेट में हरियाणा को 25-20, 25-21 से पराजित किया। दूसरे मैच में मुजफ्फरनगर ने ग्वालियर को 22-25, 25-17 व 25-20 से पराजित किया। तीसरे मैच में भोपाल ने भरतपुर को तथा चौथे मैच में मिर्जापुर ने गाजीपुर को पराजित किया। साथ ही बाँदा हॉस्टल, हरियाणा व पारीछा ने अपने मैच जीते। निर्णायक सतीश कंचन, धीरेन्द्र यादव, छोटे लाल यादव, राम किशोर तिवारी, निर्भय प्रताप व आदित्य बबेले रहे। फाउण्डेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने संचालन व राजेश पटेल ने आभार व्यक्त किया।

फोटो

:::

बरात व वाहन से लगा जैम

झाँसी : महानगर के अधिकतर विवाहघरों व होटल में पार्किग की व्यवस्था नहीं होने से विवाह के सी़जन में जैम की स्थिति बनी रहती है। सहालग के दिनों में शाम को सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है। आज शाम होते भी यही स्थिति रही। विवाहघरों के सामने सड़क पर खड़े वाहनों व सड़क पर ही बरात के दौरान होने वाले नृत्य ने शाम को निकलना मुश्किल कर दिया। सीपरी बा़जार क्षेत्र, ग्वालियर रोड व इलाहाबाद बैंक चौराहा के साथ शहर के अन्दरूनी क्षेत्र में देर शाम तक जैम की स्थिति बनी रही।

प्रणाम

धर्म

धम्म गोष्ठी

भारतीय बौद्ध महासभा की धम्म गोष्ठी कैमासन नगर में प्रात: 9 बजे।

अन्य

़कानूनी परामर्श शिविर

सारथी सामाजिक संस्थान कार्यालय में नि:शुल्क कानून परामर्श शिविर प्रात: 10 बजे।

शोक समाचार

झाँसी : क्रिश्चियन इण्टर कॉलिज परिसर निवासी नवीन नर्थेनियल पुत्र जॉन नर्थेनियल का लगभग 51 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 16 दिसम्बर को सायं 3 बजे रायगंज कब्रिस्तान के लिए प्रस्थान करेगी।

फाइल : राकेश, रघुवीर

समय : 10 बजे

15 दिसम्बर 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.