Move to Jagran APP

साइना और सिन्धु के साथ खेलेंगी झाँसी की अनुष्का

लोगो : झाँसी खेल ::: फोटो ::: उपलब्धि - अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

By JagranEdited By: Published: Wed, 21 Nov 2018 01:00 AM (IST)Updated: Wed, 21 Nov 2018 01:00 AM (IST)
साइना और सिन्धु के साथ खेलेंगी झाँसी की अनुष्का
साइना और सिन्धु के साथ खेलेंगी झाँसी की अनुष्का

लोगो : झाँसी खेल

loksabha election banner

:::

फोटो

:::

उपलब्धि

- अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए हुआ चयन

- देश-विदेश के खिलाड़ियों के बीच बनायी जगह

झाँसी : बैडमिण्टन में महानगर की उदीयमान खिलाड़ी अनुष्का यादव ने शानदार प्रदर्शन के बूते अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में अपनी जगह बनायी है, जहाँ वह नामी खिलाड़ियों के साथ खेलेगी। यह प्रतियोगिता करियर के लिहाज से अनुष्का के लिए बहुत बड़ी साबित होगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए अनुष्का बीते दिवस लखनऊ रवाना हो गयीं।

अनुष्का ने बीते दिनों में विभिन्न स्तर की प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया है। यही वजह है कि लखनऊ के बाबू बनारसी दास बैडमिण्टन अकैडमि में 20 से 25 नवम्बर के बीच आयोजित होने वाली सईद मोदी इण्टरनैशनल बैडमिण्टन चैम्पियनशिप-2018 में उनका चयन कर लिया गया है। वह मिक्स्ड डबल्स प्रतियोगिता के लिए चुनी गयी हैं। इस प्रतियोगिता में देश-विदेश के नामी खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं, जिनके साथ खेलकर अनुष्का को एक नया अनुभव मिलेगा। जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे, उनमें भारतीय बैडमिण्टन की स्टार शटलर साइना नेहवाल, सिल्वर गर्ल पीवी सिन्धु, स्टार शटलर श्रीकान्त किदम्बी, एचएस प्रनॉय आदि शामिल हैं।

झाँसी के 3 खिलाड़ी होंगे कोर्ट निर्णायक

अनुष्का के अलावा महानगर के 3 और खिलाडि़यों ने इस प्रतियोगिता में कोर्ट निर्णायक के रूप में जगह बनायी है। झाँसी के योगेन्द्र सिंह, सौरभ गुप्ता व विशाल कठेरिया प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में अपना योगदान देंगे।

बधाईयों का लगा ताँता

मिक्स्ड डबल्स में चयनित अनुष्का की इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों का ताँता लग गया है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश बोनकर, संजीव सरावगी, कमल मल्होत्रा, विनायक अग्रवाल, पंकज मल्होत्रा, रेखा रावत, अनुष्का के कोच करण श्रीवास्तव व प्रदीप यादव ने अनुष्का को बधाई दी व उन्हें लखनऊ के लिए रवाना कराते हुए प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद की।

अन्तर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 27 से

झाँसी : ़िजला क्रिकेट संघ की बैठक हरिमोहन बंसल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि 5वीं स्व. अखिल बंसल स्मृति अण्डर-19 अन्तर जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता 27 नवम्बर से आयोजित होगी। इच्छुक खिलाड़ी व क्लब सिविल लाइन्स स्थित संघ के कार्यालय व संघ के सह सचिव परवेज खान से सम्पर्क कर सकते हैं।

आज झाँसी से ललितपुर नहीं जाएगी खजुराहो पैसिंजर

झाँसी : रेलवे प्रशासन ने बताया कि अपरिहार्य कारणों के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है।

21 नवम्बर को ट्रेन संख्या 51881/51882 ग्वालियर-आगरा कैण्ट पैसिंजर (अप व डाउन) निरस्त रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 51818/51817 झाँसी-खजुराहो पैसिंजर (अप व डाउन) का संचालन झाँसी-ललितपुर के बीच नहीं होगा। इसके अलावा आज ट्रेन संख्या 51832 आगरा-झाँसी पैसिंजर अपने निर्धारित समय सुबह 6 बजे की बजाय सुबह 7 बजे झाँसी के लिए चलेगी, तो ट्रेन संख्या 51812 झाँसी-बीना पैसिंजर निर्धारित समय सुबह 6.50 बजे की बजाय सुबह 7.45 बजे बीना के लिए रवाना होगी।

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 8 बजे

20 नवम्बर 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.