Move to Jagran APP

दीपांजलि की चमक से रोशन हुई रानी की नगरी

फोटो :: झाँसी : रानी झाँसी की जयन्ती पर शहर में मनाई गई दीपांजलि की चमक से पूरा शहर रोशन हो गया। ज

By JagranEdited By: Published: Tue, 20 Nov 2018 01:00 AM (IST)Updated: Tue, 20 Nov 2018 01:00 AM (IST)
दीपांजलि की चमक से रोशन हुई रानी की नगरी
दीपांजलि की चमक से रोशन हुई रानी की नगरी

फोटो ::

loksabha election banner

झाँसी : रानी झाँसी की जयन्ती पर शहर में मनाई गई दीपांजलि की चमक से पूरा शहर रोशन हो गया। जगह-जगह सम्पन्न हुए कार्यक्रमों में रानी झाँसी की वीरता के तराने गुनगुनाए गए। 'वीरांगना अमर रहें', 'मैं अपनी झाँसी नहीं दूँगी' के गगनभेदी उद्घोष से पूरा वातावरण प्रफुल्लित हो उठा। डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा स्मृति ट्रस्ट व ़िजला क्रिकेट संघ के संयुक्त तत्वावधान में डॉ. वृन्दावन लाल वर्मा पार्क में राज्यमन्त्री हरगोविन्द कुशवाहा की अध्यक्षता में रानी झाँसी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। अतिथि के रूप में हरिमोहन बंसल व व्यापारी नेता संजय पटवारी शामिल रहे। कार्यक्रम में रमाकान्त वर्मा, मीना वर्मा, मधुर वर्मा, श्वेता वर्मा, महेन्द्र कुमार, जानकी शरण वर्मा, मनमोहन मनु, शालिगराम राय, बृजेन्द्र यादव, डॉ.जगदीश खरे, मुकेश श्रीवास्तव, दिनकर सक्सेना, प्रो. एसआर गुप्ता, शमीम शेख, संजय साहू, महेश घूसर, प्रकाश राय, दीपक, भरत सिंह, केआर साहू, सुदर्शन शिवहरे आदि ने सामूहिक दीपदान कर अमर दीपशिखा रानी लक्ष्मीबाई के प्रति श्रद्धासुमन अर्पित किए। सचिव बृजेन्द्र यादव ने किया।

- मानव विकास संस्थान के तत्वावधान में सदर बा़जार में रानी झाँसी की जयन्ती पर दीपांजलि समारोह महापौर रामतीर्थ सिंघल व दैनिक जागरण के निदेशक यशोवर्धन गुप्त के संयोजन एवं कैण्ट बोर्ड के सीईओ रोहित सिंह मालान के विशिष्ट आतिथ्य में सदर बा़जार स्थित रानी झाँसी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक संजय पटवारी व अशोक अग्रवाल काका, डॉ. एमएस निगम, अनिरूद्ध दुबे, सुनील सक्सेना, विष्णु दयाल, दीपक बिन्दल, प्रणय अग्रवाल, सुधीर जैन, धीरज अग्रवाल, सज्जन गुप्ता, कुसुम साहू आदि उपस्थित रहे।

- रामलीला मंच बड़ाबा़जार पर रानी झाँसी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष अरुण द्विवेदी, डॉ.धन्नूलाल गौतम, गौरीशंकर बिदुआ, ओमप्रकाश तिवारी आदि उपस्थित रहे।

- संस्कार भारती के तत्वावधान में बीकेडी चौराहे पर डॉ.धन्नूलाल गौतम के आतिथ्य में दीपांजलि समारोह सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर अशोक गोस्वामी, घनश्याम बिदुआ, डॉ. वीवी आर्या, डीवी गौतम आदि उपस्थित रहे।

- केसर-दे स्मृति संस्था के तत्वावधान में जुझौतिखण्ड के संस्थापक महाराजा खेत सिंह खंगार के स्मारक पर महारानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती राज्यमन्त्री हरगोविन्द कुशवाहा के आतिथ्य में दीपदान कर मनाई गई। इस अवसर पर खेत सिंह, राजेन्द्र सिंह, राकेश सिंह, सुरजन सिंह आदि उपस्थित रहे।

- बौद्ध कबीर, झलकारी बाई, डॉ.अम्बेडकर चेरेटेबिल ट्रस्ट के तत्वावधान में डॉ.धन्नूलाल गौतम के आतिथ्य में नयापुरा स्थित झलकारी बाई चौराहे पर दीपांजलि समारोह मनाया गया। इस अवसर पर गणेश प्रसाद वर्मा, एमएस नगरिया आदि उपस्थित रहे।

- झाँसी विद्युत व्यापार मण्डल, गुसाईपुरा के तत्वावधान में दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अमित गहोई, नरेश साहनी, विनोद आदि उपस्थित रहे।

- व्यापारी महासंघ के तत्वावधान में प्रदेशीय अध्यक्ष संजय पटवारी के आतिथ्य में दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शैलेश भाटिया, सतीश जैन, नीरज भाटिया, देव कुमार वाजपेई आदि उपस्थित रहे।

- जीवनधारा फाउण्डेशन के तत्वावधान में अध्यक्ष प्रदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष द्वारा व्यापारियों व संस्थाओं को उनके कार्यालयों में लगाने के लिए रानी झाँसी का चित्र भेंट किया गया। इस अवसर पर अर्पित सेठ, सोम तिवारी, आलोक बिलगैंया, श्याम बुधौलिया, पूनम डे आदि उपस्थित रहे।

- कुशवाहा मित्र उत्थान समिति के तत्वावधान में भरत सिंह कुशवाहा की अध्यक्षता में दीपांजलि समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मनीराम कुशवाहा, सुन्दर लाल कुशवाहा, सन्तोष कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

- ईटा-बिल्डिंग मटीरियल सप्लायर्स असोसिएशन के तत्वावधान में व्यापारी नेता संजय पटवारी के आतिथ्य में दीपांजलि समारोह मनाया गया। इस अवसर पर मनीष साहू, विनय यादव, धर्मेन्द्र सोलंकी, सन्दीप सिंघल आदि उपस्थित रहे।

- आम आदमी पार्टी के तत्वावधान में ़िजला सचिव भवजीत सिंह सरना की अध्यक्षता में दीपांजलि समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में रामनिवास शुक्ला, शुभम यादव, इरशाद खान, कल्पना वर्मा, महेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

- उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में धीरज चण्डारिया के नेतृत्व में दीपांजलि समारोह भव्यता से मनाया गया। इस अवसर पर तेज सिंह, अशोक करोसिया, राजेश आदि उपस्थित रहे।

- युवा शक्ति सेवा संस्थान के तत्वावधान में रानीलक्ष्मीबाई पार्क में शुभम साहू अध्यक्ष की अध्यक्षता में दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर श्रेष्ठ अग्रवाल, आशीष श्रीवास्तव, अंशुल गुप्ता, गौरव परमार आदि उपस्थित रहे।

- गुलाम गौस खां यूथ बिग्रेड के तत्वावधान में गुलाम गौस खां चौक पर दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जाकिर कुरैशी, हसीन अंसारी, पीर अली, शाहिद राईन आदि उपस्थित रहे। रि़जवाना गौरी ने आभार व्यक्त किया।

- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के तत्वावधान में नरसिंह राव टैरिया पर दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर तरूण अशोक साहू, ऋषभ सोनी, मानवेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

- बुन्देलखण्ड शक्ति संस्था के तत्वावधान में आवास विकास तिराहे पर दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर शैलजा तिवारी, यशोवर्धन तिवारी, आकाश अहिरवार, रवि साहू आदि उपस्थित रहे।

- ़िजला जनकल्याण महासमिति के तत्वावधान में जितेन्द्र तिवारी के आतिथ्य में रेलवे वर्कशॉप के पास दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सत्येन्द्र कुमार तिवारी, भागीरथ कुशवाहा, तरूण अरोरा, अमित श्रीवास्तव, शुभम जोशी आदि उपस्थित रहे।

- श्री भोलेनाथ खातीबाबा साई सेवा समिति के तत्वावधान में दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में डॉ. जीएस अर्गल, डॉ. ऊषा अर्गल, अज्जू मेहरोलिया, राकेश खुल्लर आदि उपस्थित रहे।

- सैंयर गेट पर अखिल भारतीय झलकारी बाई बिग्रेड के तत्वावधान में रवि निगम की अध्यक्षता में दीपांजलि समारोह मनाया गया। इस अवसर पर डाइअबीटी़ज शिविर लगाकर लोगों को डॉ. केआर कृष्णा द्वारा परामर्श दिया गया।

- बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के तत्वावधान में सत्येन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में रानीलक्ष्मीबाई पार्क में पुष्पांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नईम मंसूरी, शरद प्रताप सिंह, राजेश भदौरिया, नीरज सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

- भारतीय वाल्मीकी कल्याण महासभा के तत्वावधान में राजेन्द्र खरे व रवि करौसिया के आतिथ्य में दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जितेन्द्र आगवान, सचिन वाल्मीकी, पंकज, रवि नरवारे आदि उपस्थित रहे।

- नेताजी सुभाष जयन्ती समारोह समिति के तत्वावधान में कार्यालय में दीपांजलि समारोह संयोजक मोहन नेपाली की अध्यक्षता मे धूमधाम से मनाया गया।

- डॉ. मनु जी स्मृति के तत्वावधान में रंगोली सजाओ प्रतियोगिता सम्पन्न हुई। इस अवसर पर राजीव श्रीवास्तव, राहुल राजपूत, राहुल विश्वकर्मा, पूजा दुबे आदि उपस्थित रहे।

- महारानी लक्ष्मीबाई जन्म दिवस समारोह समिति के तत्वावधान में रवीश त्रिपाठी की अध्यक्षता में दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अंकुर अग्रवाल, महेश साहू, रजत त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

- नैनागढ़, महावीरन व्यापार मण्डल के तत्वावधान में महानगर अध्यक्ष सन्तोष साहू की अध्यक्षता में दीपांजलि समारोह मनाया गया। इस अवसर पर बृजेन्द्र साहू, राजू साहू, पवन कौशिक, अनुपम शर्मा आदि उपस्थित रहे।

- झाँसी पुस्तक स्टेशनरी एवं का़ग़ज विक्रेता संघ के तत्वावधान में सीए अजय मोदी के आतिथ्य में दीपांजलि समारोह मनाया गया। इस अवसर पर देवेन्द्र अग्रवाल, मयंक, हर्ष गुप्ता, नवीन आदि उपस्थित रहे।

- श्री श्री 1008 श्री तुलसीकृत रामायण पाठ समिति, अखिल भारतीय स्वर्णकार समाज व महानगर बड़ामठ स्वर्णकार समिति ने रानी झाँसी की जयन्ती पर दीपांजलि कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। राजीव श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

- सहृदय सेवा समिति के तत्वावधान में दीपांजलि समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर यशस्वी रिछारिया, आयुष सरकार, हर्षित रिछारिया, इमरान खान, रिषभ यादव आदि उपस्थित रहे।

नरेन्द्र प्रताप सिंह

समय 12 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.