Move to Jagran APP

आईटीआई के दीक्षान्त समारोह में मेधावी सम्मानित

फोटो : 15 एसएच 8 ---- झाँसी : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झाँसी (नोडल संस्थान) में झाँसी

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 10:58 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 10:58 PM (IST)
आईटीआई के दीक्षान्त समारोह में मेधावी सम्मानित
आईटीआई के दीक्षान्त समारोह में मेधावी सम्मानित

फोटो : 15 एसएच 8

loksabha election banner

----

झाँसी : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान झाँसी (नोडल संस्थान) में झाँसी के साथ उल्दन, गरौठा, मऊरानीपुर, विश्व बैंक महिला के दीक्षान्त समारोह में सभी एक वर्षीय व दो वर्षीय मेधावी छात्र-छात्राओं, सेवायोजित व शिशिक्षु अभ्यर्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधायक सदर रवि शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र व प्रशस्ति पत्र वितरित किए। विधायक ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार ने तकनीकि शिक्षा को बढ़ावा देने, युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए कई योजनाएं संचालित की है। उन्होंने युवाओं से इन योजनाओं का लाभ उठाने को कहा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य अरुण कुमार, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान महिला विश्वबैंक के प्रधानाचार्य डॉ. राजकुमार सिंह यादव ने विभागीय योजना व संस्थान की प्रगति पर चर्चा की। इस दौरान भूपेन्द्र सेन, उदय यादव, सागर सिंह यादव, शशांक द्विवेदी, राहुल कुशवाहा, अर्जुन द्विवेदी, यथार्थ मिश्रा, नीरज कश्यप, अमन साहू आदि छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। कार्यदेशक मोहन लाल सिंगरया ने संचालन किया।

धर्मगुरुओं ने दिया राज्य निर्माण को समर्थन

झाँसी : बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर चल रहे सत्याग्रह में आज धर्मगुरुओं ने पहुँचकर समर्थन किया। कचहरी चौराहा स्थित गाँधी उद्यान में राज्य निर्माण को लेकर सत्याग्रह के 60 वें दिन आचार्य हरिओम पाठक, मौलाना हासिम, फादर सदानन्द, ज्ञानी महेन्द्र सिंह आदि ने राज्य निर्माण का समर्थन करते हुए सरकारों से इसका मार्ग प्रशस्त करने को कहा। इस दौरान उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जि़लाध्यक्ष ग्यासी लाल, जि़ला मन्त्री रामबाबू विश्वकर्मा, सर्राफा बाजार व्यापार मण्डल के महामन्त्री अतुल अग्रवाल किलपन आदि ने भी समर्थन दिया। धरना स्थल पर डॉ. बाबूलाल तिवारी, भानू सहाय, दिनेश भार्गव आदि उपस्थित रहे।

कर्मचारियों ने दिया धरना

झाँसी : उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की जि़ला इकाई द्वारा कलेक्टरेट में धरना दिया गया। बाद में जि़लाध्यक्ष ग्यासीलाल के नेतृत्व में जि़लाधिकारी के माध्यम से मुख्यमन्त्री को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें वेतन आयोग की रिपोर्ट को नजरअंदाज करते हुए न्यूनतम वेतनमान तय करने पर नाराजगी जतायी गयी। साथ ही 25 अक्टूबर 2018 के चिकित्सा प्रतिपूर्ति सम्बन्धी शासनादेश को वापस लेने की माँग की गयी। इस दौरान हुई सभा में हरी प्रकाश श्रीवास्तव, भारत भूषण पटैरिया, मीरा कुशवाहा, रामकुमार, सुरेश कुमार अड़जरिया, महेन्द्र कुमार, हरीश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए। जि़ला मन्त्री रामबाबू विश्वकर्मा ने संचालन व अमर सिंह बग्गन जि़लाध्यक्ष सिंचाई मुंशी संघ ने आभार व्यक्त किया।

हड़ताल स्थगित

झाँसी : उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ की प्रान्तीय बैठक राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एसपी सिंह के मुख्य आतिथ्य व प्रान्तीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा की अध्यक्षता में लखनऊ में हुई। बैठक में शामिल मण्डलीय अध्यक्ष आनन्द कुमार सक्सेना ने बताया कि राज्यपाल को दिए गए 14 सूत्रीय माँग पत्र पर विचार करने के लिए राज्य सरकार ने समय माँगा है। इसीलिए बैठक में 15 नवम्बर से प्रस्तावित हड़ताल को स्थगित करने का निर्णय लिया गया।

चित्रकला प्रदर्शनी आज

झाँसी : राज्य ललित कला अकादमी लखनऊ व बुन्देलखण्ड विवि स्थित ललित कला संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में 16 नवम्बर को प्रात: 10 बजे से विवि स्थित गाँधी सभागार में चित्रकला प्रतियोगिता 'कला के रंग, कुम्भ के संग' का आयोजन किया जा रहा है। इसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. जेवी वैशम्पायन करेंगे। इस दौरान राज्य ललित कला अकादमी के सचिव यशवन्त सिंह राठौर उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्वेता पाण्डेय ने दी।

शोक समाचार

झाँसी : पुरानी तहसील के पीछे निवासी रामजीवन पस्तोर, रामकिशुन पस्तोर व चन्द्रशेखर पस्तोर के पिता कामता प्रसाद पस्तोर का लगभग 95 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 16 नवम्बर को प्रात: 8.30 बजे बाहर उनाव गेट स्थित मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

-सीपरी बाजार सतीश नगर रिफ्यूजी कॉलनि निवासी नरेन्द्र सिंह सलूजा के पिता सेवानिवृत्त डिप्टी पोस्ट मास्टर स. हरभजन सिंह सलूजा का लगभग 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम यात्रा 16 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.30 बजे नन्दनपुरा मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी।

-ऐबट कम्पाउण्ड सिविल लाइंस निवासी इलेक्ट्रिक लोको शेड में कार्यरत डगलस अमरोल के पिता सेवानिवृत्त लोको फोरमैन एन्थोनी अमरोल का निधन हो गया। अन्तिम संस्कार 16 नवम्बर को किया जाएगा।

-मोहल्ला बाबूलाल कारखाने के पीछे निवासी इरफान अली (अप्पा) के पिता, निगम अस्पताल में कार्यरत नर्स फिरोजा बेगम के पति नाजिर अली उर्फ लाला का लगभग 55 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

- नन्दनपुरा सीपरी बाजार निवासी अजय सिंह, बाबू सिंह व राजवीर सिंह भदौरिया एड. की माँ, सेवानिवृत्त आरपीएफ इंस्पेक्टर लाखन सिंह भदौरिया की पत्नी मुन्नी देवी का लगभग 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया। अन्तिम संस्कार कर दिया गया।

फाइल-रघुवीर शर्मा

समय-10.30

15 नवम्बर 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.