Move to Jagran APP

सभी विभाग आपदा प्रबन्धन की कार्ययोजना बनाएं

फोटो : 15 बीकेएस 101 ::: 0 राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश, सूखा से नि

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 10:21 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 10:21 PM (IST)
सभी विभाग आपदा प्रबन्धन की कार्ययोजना बनाएं
सभी विभाग आपदा प्रबन्धन की कार्ययोजना बनाएं

फोटो : 15 बीकेएस 101

loksabha election banner

:::

0 राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ने दिए निर्देश, सूखा से निपटने पर रहे फोकस

झाँसी : ़िजला आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण की बैठक की अध्यक्षता करते हुए राज्य आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण के उपाध्यक्ष ले. जनरल रविन्द्र प्रताप शाही ने कहा कि किसानों को स्प्रिंक्लर से सिंचाई कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। इसे जनान्दोलन बनाने की ़जरूरत है। गाँव-गाँव में किसानों व नागरिकों को सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए। सभी विभाग आपदा प्रबन्धन को विभागीय योजना में शामिल करते हुए कार्ययोजना तैयार करें, ताकि सामूहिक प्रयास से आपदा से पूर्ण सफलता से निपटा जा सके।

विकास भवन सभागार में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में सूखा की अधिक सम्भावना रहती है। इसके लिए सभी स्तर पर योजना बनाई जाए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के जर्जर विद्युत तारों को बदलने की भी योजना बनाने को कहा। इस अवसर पर प्रभारी ़िजलाधिकारी निखिल फुण्डे, एडीएम नगेन्द्र शर्मा, सीएमओ डॉ. सुशील प्रकाश, एसीएम दीपक कुमार, आपदा विशेषज्ञ गफ्फार हुमायू, प्रोजेक्ट एक्सपर्ट चन्द्रकान्त, केएल पटैरिया, राम किशोर रायकवार आदि उपस्थित रहे।

फोटो : 15 बीकेएस 102

:::

विधिक जानकारी नि:शुल्क दी

झाँसी : उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष ़िजला विधिक सेवा प्राधिकरण निसामुद्दीन के मार्गदर्शन में चल रहे विधिक सेवा सप्ताह के तहत समाज के गरीब व बेसहारा व्यक्तियों तथा न्याय व सामाजिक सुरक्षा से वंचित परिवारों को नि:शुल्क विधिक सेवाओं व सरकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।

़िजला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में स्टाफ ने पुलिस लाइंस के सामने, झोकनबाग क्षेत्र, पैरा लीगल वॉलण्टियर मनीषा गुप्ता ने नादन व तालपुरा, प्रगति शर्मा ने प्रदर्शनी मैदान, हड्डीघर-नन्दनपुरा में घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही प्रमुख समस्याओं के निराकरण के उपाय बताए। साथ ही विधिक जागरुकता के साहित्य, फोल्डर, पैम्फ्लेट्स आदि वितरित किए गए।

फोटो : 15 बीकेएस 112 व 15 एसएच 2

:::

'आ जाऊँगी बड़ी भोर, दहिरा लेकर'

0 कार्तिक गीतों पर कृष्ण-राधा सम्वाद पर हुए कार्यक्रम

झाँसी : कार्तिक माह स्नान के चलते जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं। इसी क्रम में आज हँसारी में कार्तिक गीत व कृष्ण-राधा सम्वाद पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आसपास के गाँवों की सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्या डॉ. कंचन जायसवाल रहीं। इस दौरान दयाराम राय, दीपमाला कुशवाहा, सत्येन्द्र यादव, देवेन्द्र राय सिमराहा आदि विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में राममिलन राय, सुनीता राय, सुनीता यादव, सविता राय, राकेश राय के साथ अन्य टीम ने कार्तिक गीत व कृष्ण-राधा के जीवन से सम्बन्धित गीत पढ़े।

- बुन्देलखण्ड साहित्य संगीत कला संस्थान के तत्वावधान में कृष्णचन्द्र शर्मा कन्या इण्टर कॉलिज में कार्तिक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारम्भ अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान के उपाध्यक्ष हरगोविन्द कुशवाहा, आरपी निरंजन व डीआइओएस डॉ. नीरज कुमार पाण्डेय ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अध्यक्षता महानगर धर्माचार्य आचार्य हरिओम पाठक ने की। इस दौरान छात्राओं ने 'आ जाऊँगी बड़ी भोर दहिरा लेकर', 'गिरधारी मोरो बारो, गिर न परै', 'मत छेड़ो, डगरिया लग जाए ऩजरिया', 'काऊ दिन उठ गयो मेरो हाथ, कान्हा ऐसो मारुंगी', 'तुम श्याम मुरारी क्यों छेड़ते हो नारी' आदि गीतों पर नृत्य किया। निर्णायक मण्डल में बृजलता मिश्रा, कमलेश आदि रहे। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या इन्द्रा गुप्ता ने किया। सरिता कैथवास ने संचालन व संयोजक रवीश त्रिपाठी ने आभार व्यक्त किया।

फाइल : रघुवीर शर्मा

समय : 9.45

15 नवम्बर 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.