Move to Jagran APP

दुर्ग की तलहटी से होगा स्वच्छता का शंखनाद

0 आज निकलेगी स्वच्छता रैली, जनसभा को सम्बोधित करेंगे नगर विकास मन्त्री 0 अपराह्न 3 बजे होगी जनसभा

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 10:00 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 10:00 PM (IST)
दुर्ग की तलहटी से होगा स्वच्छता का शंखनाद
दुर्ग की तलहटी से होगा स्वच्छता का शंखनाद

0 आज निकलेगी स्वच्छता रैली, जनसभा को सम्बोधित करेंगे नगर विकास मन्त्री

loksabha election banner

0 अपराह्न 3 बजे होगी जनसभा

झाँसी : किस वॉर्ड के लोग सबसे अधिक अपने क्षेत्र को सा़फ-सुथरा रखकर शहर की सुन्दरता को बढ़ाएंगे, इसको लेकर एक बड़ी प्रतिस्पर्धा होने जा रही है। इसको लेकर 16 नवम्बर को दुर्ग की तलहटी से स्वच्छता रैली निकाली जाएगी।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2019 से पहले 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर के बीच स्वच्छ वॉर्ड प्रतिस्पर्धा होने जा रही है। इसमें वॉर्ड के लोगों को स़फाई व्यवस्था में सुधार के लिए कूड़ा प्रबन्धन को अपनाना होगा। न तो वो कूड़ा यहाँ-वहाँ फेकेंगे और न किसी और को फेंकने देंगे। डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन किया जा रहा है। इसमें भी लोगों को सहयोग करना होगा और गीला व सूखा कचरा अलग-अलग छाँटकर देना होगा। इसको लेकर 16 नवम्बर को अपराह्न 3 बजे मुक्ताकाशी मंच पर स्वच्छता महारैली होने जा रही हैं, जिसमें सभी पार्षद, व्यापार मण्डल, प्रधानाचार्य, नागरिक सुरक्षा संगठन, स्वयं शाखा समूह, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी संगठन, स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति के साथ ही आम लोग भाग लेंगे। जनसभा को नगर विकास मन्त्री सुरेश कुमार खन्ना सम्बोधित करेंगे। इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर प्रतिस्पर्धा शुरू हो जाएगी। जो वॉर्ड सबसे अधिक स्वच्छ पाया जाएगा, वहाँ की समिति को जनपद और प्रदेश स्तर पर पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा। अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार गुप्त ने स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने तथा स्वच्छता वॉर्ड प्रतिस्पर्धा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।

सफाईकर्मी भी भाग लेंगे

अखिल भारतीय स्वच्छकार असोसिएशन की बैठक ़िजलाध्यक्ष अशोक प्याल की अध्यक्षता व मुख्य संरक्षक बालकृष्ण गाँचले के आतिथ्य में हुई। बताया कि स्वच्छता महारैली में सभी स़फाईकर्मी भाग लेंगे। स्वच्छता में शहर को प्रथम स्थान दिलाने के लिए परिश्रम करेंगे। सुभाष माते ने संचालन व अरुण चौधरी ने आभार व्यक्त किया।

बीआइसी खेल के मैदान में लगा कूड़े का अम्बार

वॉर्ड 4 खुशीपुरा के पूर्व सभासद सुरेश चन्द्र गोपी ने नगर आयुक्त को पत्र देकर बताया कि मोहल्ला खुशीपुरा स्थित बीआइसी के खेल के मैदान में कूड़ा-करकट और मलबे का ढेर लगा हुआ है। पहले यह मैदान हरा-भरा हुआ करता था। अब यहाँ की हालत बदतर हो गयी है। उन्होंने मैदान की स़फाई कराए जाने की माँग की है।

थाना प्रभारी इधर से उधर

झाँसी : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने पीआरओ निरीक्षक मनोज मिश्रा को थाना रक्सा का प्रभारी बनाया है, तो प्रभारी निरीक्षक रक्सा प्रमोद कुमार दुबे को पीआरओ। बरुआसागर के प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेज दिया है, उनकी जगह पर थाना रक्सा के वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह चौहान को बरुआसागर थाना प्रभारी बनाया है।

15 इरशाद-2

समय : 9.15 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.