Move to Jagran APP

टीला धसकने से जीजा-साले की मौत

फोटो : 15 एसएचवाई 4 ::: 0 मेडिकल कॉलिज के पास पहाड़ी पर ़जमीन की खुदाई कर रहे थे म़जदूर 0 एक म

By JagranEdited By: Published: Thu, 15 Nov 2018 08:45 PM (IST)Updated: Thu, 15 Nov 2018 08:45 PM (IST)
टीला धसकने से जीजा-साले की मौत
टीला धसकने से जीजा-साले की मौत

फोटो : 15 एसएचवाई 4

loksabha election banner

:::

0 मेडिकल कॉलिज के पास पहाड़ी पर ़जमीन की खुदाई कर रहे थे म़जदूर

0 एक म़जदूर घायल, चालक ट्रैक्टर लेकर भागा, जेसीबी से म़जदूरों को निकाला

झाँसी : मेडिकल कॉलिज के सामने पहाड़ी पर हो रहे खनन के दौरान टीला गिरने से 3 म़जदूर मिट्टी में दब गए। 2 की मौके पर ही मौत हो गयी और 1 गम्भीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलिज में भर्ती कराया गया।

मेडिकल कॉलिज के सामने स्थित पहाड़ी पर मिट्टी का खनन लम्बे समय से चल रहा है। काफी पहाड़ी काटकर समतल कर दी गयी है। विश्वविद्यालय चौकी प्रभारी एचपी विपिन ने बताया कि आज अपराह्न 3.15 बजे सूचना मिली कि पहाड़ी का टीला गिर गया है, जिसमें म़जदूर दब गए हैं। मौके पर पहुँचकर जेसीबी मशीन मँगवायी और मिट्टी को हटवाया, तो उसके अन्दर से 3 लोग निकले। इसमें 1 की साँस थम चुकी थी, 2 की साँस चल रही थी। तीनों को मेडिकल कॉलिज ले गए। यहाँ चिकित्सकों ने 2 को मृत घोषित कर दिया और तीसरे को उपचार के लिए भर्ती कर लिया। मृतकों के नाम 26 वर्षीय राजा पुत्र तिज्जू निवासी करगुवाँ व 30 वर्षीय सुरेश पुत्र नारायण आदिवासी निवासी ग्राम सुकुवाँ थाना बबीना बताया। घायल चतुर सिंह कुशवाहा पुत्र जुगलकिशोर निवासी करगुवाँ को उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। मृतकों के बारे में बताया गया कि दोनों जीजा-साले थे। राजा की लगभग 6 माह पहले ही सुरेश की चचेरी बहन से शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि तीनों दद्दू नामक व्यक्ति के ट्रैक्टर पर म़जदूरी करते थे। उदयभान नाम का व्यक्ति ट्रैक्टर चलाता है, जो घटना के बाद ट्रैक्टर लेकर भाग गया। एक साथ 2 युवकों की मौत होने पर करगुवाँ में रहने वाले आदिवासी जाति के लोगों में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में लोग मेडिकल कॉलिज पहुँचे। मृतक के परिजनों ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगायी है।

सवालों के घेरे में खनन

0 मृतक के भाई ने बिना अनुमति खनन करने का आरोप लगाया

0 राजस्व अमले ने रिपोर्ट में कहा- अवैध खनन प्रतीत नहीं हो रहा

झाँसी : 2 युवकों की मौत और तीसरे के घायल होने पर घटना स्थल पर पुलिस के साथ ही राजस्व अमले ने भी मामले की जाँच की। राजस्व अमले ने अवैध खनन से इन्कार किया, तो मृतक के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर बिना अनुमति के खनन कराने का आरोप लगाया।

तहसीलदार ने अपर ़िजलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) नगेन्द्र शर्मा को रिपोर्ट भेजकर बताया कि ग्राम करगुवाँ में मिट्टी की खुदाई करते समय मिट्टी का टीला ढह जाने से 2 युवकों की मौत होने पर क्षेत्रीय लेखपाल से स्थलीय जाँच करायी। जाँच में पाया कि अपराह्न 2.30 बजे मौजा करगुवाँ के पास मिट्टी की खुदाई करते समय मिट्टी का टीला ढह जाने से सुरेश और राजा की मौत हो गयी। चतुर सिंह घायल हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बताया कि उदयभान यादव निवासी ग्राम सेना, थाना मोंठ व हाल निवासी करगुवाँजी द्वारा मिट्टी की खुदाई करायी जा रही थी। अभिलेखों के अनुसार मिट्टी की खुदाई मौजा करगुवाँ के आराजी नम्बर 1 रकवा 15.994 हेक्टेयर संक्रमणीय भूमिधर काश्तकारों के नाम दर्ज हैं। रिपोर्ट में प्रकरण दैवीय आपदा की परिधि के अन्तर्गत नहीं आना बताया। साथ ही मिट्टी की खुदाई का उक्त प्रकरण अवैध खनन नहीं होना बताया। उधर, मृतक राजा के भाई हरदयाल पुत्र तिज्जू ने नवाबाद पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई राजा व सुरेश पहाड़ीकी खुदाई कर रहे थे, टीला गिरने से उनकी मौत हो गयी। आरोप लगाया कि बिना अनुमति और लापरवाही से पहाड़ी की खुदाई करायी जा रही थी, जिससे हादसा हो गया और दोनों की मौत हो गयी। नवाबाद प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह चन्देल ने बताया कि मृतक के भाई हरदयाल की तहरीर पर बिना अनुमति और लापरवाही से कार्य कराए जाने का 2 लोगों के विरुद्ध मु़कदमा दर्ज कराया जा रहा है।

15 इरशाद-1

समय : 7.55 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.