Move to Jagran APP

धूमधाम से मनाई गई सहस्त्रबाहु अर्जुन जयन्ती

फोटो 14 बीकेएस 10 व 2 ::: 0 कार्तिकवीर्य सहस्त्रार्जुन जयन्ती पर हुए विविध कार्यक्रम झाँसी :

By JagranEdited By: Published: Wed, 14 Nov 2018 08:34 PM (IST)Updated: Wed, 14 Nov 2018 08:34 PM (IST)
धूमधाम से मनाई गई सहस्त्रबाहु अर्जुन जयन्ती
धूमधाम से मनाई गई सहस्त्रबाहु अर्जुन जयन्ती

फोटो 14 बीकेएस 10 व 2

loksabha election banner

:::

0 कार्तिकवीर्य सहस्त्रार्जुन जयन्ती पर हुए विविध कार्यक्रम

झाँसी : कलचुरि कलवार सम्वर्गीय महासभा बुन्देलखण्ड के तत्वावधान में श्री राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर शोभायात्रा व भूमि-पूजन का आयोजन किया गया।

प्रात:काल शंकर सिंह के बगीचा स्थित भगवान सहस्त्रबाहु मन्दिर में पूजा-अर्चना व अभिषेक पश्चात पुरानी तहसील स्थित गाँधी भवन से शोभायात्रा निकाली गई। यात्रा इलाइट चौराहे से होते हुए बिजौली के पास सहस्त्रबाहु धाम पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजी महिलाएं व बच्चे मनोहारी छटा बिखेर रहे थे। मुख्य अतिथि वीरेन्द्र राय व कार्यक्रम अध्यक्ष नितेन्द्र राय फौजी ने भगवान सहस्त्रबाहु का विभिन्न स्वरूपों सहित सहस्त्रबाहु धाम का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर सहस्त्रबाहु धाम के संस्थापक सदस्यों एवं बुजुर्गो का सम्मान किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. विजय लक्ष्मी जायसवाल को योग पर किए गए शोध कार्य के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में राजेश कुमार राय (जॉइण्ट कमिश्नर सागर सम्भाग, मध्य प्रदेश), गंगाराम शिवहरे, डॉ. कंचन जायसवाल, सुमन राय, कनक शिवहरे, महेश राय, जगमोहन महाजन, भरत राय, अशोक चौकसे, ओमप्रकाश राय, जयप्रकाश राय, मुकेश राय, चन्द्रभान राय आदि शामिल रहे। महामन्त्री निहालचन्द्र शिवहरे ने संचालन व कोषाध्यक्ष राजेश महाजन ने आभार व्यक्त किया।

- क्षत्रिय कलचुरि कलवार महासंघ के तत्वावधान में राजराजेश्वर भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयन्ती अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में शंकर सिंह के बगीचा स्थित सहस्त्रबाहु अर्जुन मन्दिर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भक्तों ने सवा लाख बातियों से महाआरती की। कार्यक्रम में सुमन राय, केश गुप्ता, अंकित राय, महेश राय, दशरथ राय, ममता राय, वर्षा राय, सुधा जायसवाल, प्रीति राय, नीरज राय, सुरेन्द्र राय आदि उपस्थित रहे। रामकुमार शिवहरे ने आभार व्यक्त किया।

- कलचुरि कलवार सर्ववर्गीय समाज के तत्वावधान में राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन राय के मुख्य आतिथ्य व अध्यक्ष हृदेश राय की अध्यक्षता में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई। भारत भूषण राय ने आभार व्यक्त किया।

ऑनलाइन रो़जगार मेला 16 को

झाँसी : क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय परिसर में 16 नवम्बर को प्रात: 10.30 बजे ऑनलाइन रो़जगार मेला व करियर काउन्सिलिंग का आयोजन किया जा रहा है। मेले में 5 कम्पनि आ रही हैं। इसमें हाईस्कूल से इण्टरमीडिएट तक उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष तक के पुरुष/महिला अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। मेले में प्रतिभाग करने हेतु अभ्यार्थियों को सबसे पहले वेब पोर्टल .. पर ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य होगा। यह जानकारी सहायक निदेशक क्षेत्रीय सेवायोजन ने दी है।

राज्य बन जाने से बढ़ जाएगा व्यापार का दायरा

झाँसी : बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन सामूहिक सत्याग्रह के 59वें दिन बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा, बुन्देलखण्ड किसान पंचायत एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के साथी संयुक्त रूप से सत्याग्रह पर बैठे। उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हो जाने से व्यापारियों के व्यापार करने का दायरा बढ़ जाएगा। इस अवसर पर भानु सहाय, देवी सिंह कुशवाहा, उत्कर्ष साहू, सत्येन्द्र मिश्रा, रविन्द्र कुरेले, हनीफ खान, विकास पुरी आदि शामिल रहे। रामजी सिंह पारीछा ने संचालन व रघुराज शर्मा ने आभार व्यक्त किया।

नरेन्द्र सिंह

समय 7.30

14 नवम्बर 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.