Move to Jagran APP

ट्रेनों के जनरल कोच में भी लगेंगे फायर एक्सटिंग्विशर

- मण्डल रेलवे ने किया टेण्डर, सुरक्षा के लिहाज से अहम ़कदम झाँसी : ट्रेनों में आगजनी की बढ़ती घटना

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Nov 2018 01:08 AM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 01:08 AM (IST)
ट्रेनों के जनरल कोच में भी लगेंगे फायर एक्सटिंग्विशर
ट्रेनों के जनरल कोच में भी लगेंगे फायर एक्सटिंग्विशर

- मण्डल रेलवे ने किया टेण्डर, सुरक्षा के लिहाज से अहम ़कदम

loksabha election banner

झाँसी : ट्रेनों में आगजनी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए रेलवे ने सभी प्रकार के कोच में फायर एक्सटिंग्विशर लगाने की तैयारी कर ली है। मण्डल रेलवे ने मण्डल से चलने वाली ट्रेनों में आग पर काबू पाने वाले उपकरण लगाने का टेण्डर कर दिया है। इसके लगे होने की सूचना भी कोच में चस्पा की जाएगी।

रेल बजट में ट्रेनों को सुरक्षित बनाने के लिए फायर एक्सटिंग्विशर लगाने का एलान किया गया था, जोकि कई वर्षो बाद भी एसी कोच तक ही सीमित रह गया। एसी कोच में तो इस प्रकार के उपकरण लगा दिये गये, पर स्लीपर व जनरल कोच इसे अछूते रह गये। रेलवे ने इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सभी कोच में यह उपकरण लगाने का टेण्डर फाइनल कर दिया है। झाँसी मण्डल से शुरु होने वाली ट्रेनों के 248 कोच में ये उपकरण लगाये जाएंगे। वहीं, एसी कोच में फायर डिटेक्टर सिस्टम लगाने की योजना तैयार कर ली गयी है, जिस पर शीघ्र काम शुरु होगा। मण्डल रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उपकरण हर कोच में होने से आगजनी की स्थिति में बचाव की सम्भावना प्रबल होगी।

फोटो :: 12 एसएच 7

कवि सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन

झाँसी : वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी स्व. श्याम शंकर सोनी 'यथार्थ' की चौथी पुण्यतिथि पर सीपरी बा़जार स्थित उनके आवास पुरानी भाँग वाली गली में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व महापौर किरण वर्मा, संजय पटवारी, सुखराम चतुर्वेदी, उमर इश्क, अशोक गौतम, नीति शास्त्री, सन्तराम पेण्टर व विशिष्ट अतिथि महापौर रामतीर्थ सिंघल व उप सभापति नगर निगम दिनेश प्रताप सिंह रहे। कार्यक्रम में झाँसी के अलावा जालौन, कोंच, उरई, ललितपुर, टीकमगढ़, दतिया, बाँदा, हमीरपुर, चित्रकूट, भोपाल आदि जगहों से आए रचनाकारों ने स्व. सोनी को श्रद्धांजलि अर्पित की व विभिन्न रसों की काव्य सरिता बहाकर श्रोताओं को रसाबार कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक एवं संयोजक स्व. सोनी के पुत्र व्यापारी नेता उदय सोनी ने कहा कि उनके पिता ने हमेशा समाज हित में लेखनी की। इस दौरान भास्कर सिंह माणिक, राजेश चन्द्र गोस्वामी, संजीव सरस, वीरेन्द्र तिवारी, एसएस सिंह स्वर्णकार, जितेन्द्राचार्य, अरविन्द सोनी आदि ने काव्य पाठ किया। संचालन पवन गुप्ता तूफान व आभार उदय सोनी व राजेश सोनी ने संयुक्त रूप से व्यक्त किया।

लोगो : बा़जार वॉच

वसुराज क्रिएशन ने मनायी दूसरी वर्षगाँठ

झाँसी : सिविल लाइन्स स्थित वसुराज क्रिएशन ने अपने दो वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर स्टोर के संरक्षक सन्दीप आनन्दानी ने दीवाली पर नया ब्राइडल कलेक्शन एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराया, जिसे लोगों ने खूब पसन्द किया। उन्होंने लोगों को डिस्काउण्ट पर कांजीवरम साड़ी, लहँगा, गाउन, डि़जाइनर सूट आदि उपलब्ध कराये। स्टोर संचालकों ने केक काटकर खुशी मनायी। इस मौके पर कुसुम आनन्दानी, नीता आनन्दानी, मीना आनन्दानी, ऋचा आनन्दानी, अनीता राय आदि मौजूद रहे। अन्त में स्वाति आनन्दानी ने आभार व्यक्त किया।

प्रणाम

नगर में आज

धर्म

भागवत कथा

शिवाजी नगर के श्याम चौपड़ा स्थित पूजेश्वर महादेव आश्रम से कलश यात्रा व कथा दोपहर 1 बजे।

जलसा

सैंयर गेट स्थित मरकजी मस्जिद के पास जलसा रात 8.30 बजे।

अन्य

क्रिकेट प्रतियोगिता

टीचर्स प्रीमियर लीग का शुभारम्भ बुन्देलखण्ड महाविद्यालय में सुबह 8 बजे।

फाइल : हिमांशु वर्मा

समय : 11 बजे

12 नवम्बर 2018


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.