Move to Jagran APP

सजाने के लिए चौराहे तय

लोगो : दीपांजलि :::: झाँसी : दैनिक जागरण के आह्वान पर महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस पर मनाए जा

By JagranEdited By: Published: Tue, 13 Nov 2018 01:08 AM (IST)Updated: Tue, 13 Nov 2018 01:08 AM (IST)
सजाने के लिए चौराहे तय
सजाने के लिए चौराहे तय

लोगो : दीपांजलि

loksabha election banner

::::

झाँसी : दैनिक जागरण के आह्वान पर महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस पर मनाए जा रहे दो दिवसीय उत्सव की तैयारियाँ जोर पकड़ गई हैं। कार्यक्रमों की रूपरेखा तय करने के बाद आज 'चौराहा सजाओ' प्रतियोगिता के लिए संगठनों का चयन किया गया। दैनिक जागरण के प्रबन्ध निदेशक राजेन्द्र गुप्त के निर्देशन व निदेशक यशोवर्धन गुप्त के संयोजन में आयोजित 'दीपांजलि-2018' की तैयारियों पर बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजय पटवारी ने की। बैठक में चौराहा सजाओ प्रतियोगिता पर चर्चा की गई तथा संगठनों के बीच चौराहे आवण्टित किए गए।

यह संगठन सजाएंगे चौराहा

0 बीकेडी चौराहा : संस्कार भारती (शील कुमार कोपरा)

0 मिनर्वा चौराहा : नीमा (विक्रम आनन्द)

0 किला रोड स्थित जेसी़ज शेड : जेसीआइ रानी लक्ष्मीबाई (वीरेन्द्र गुप्ता)

0 चन्द्रशेखर की मूर्ति आयकर कार्यालय : चिकित्सा प्रकोष्ठ उप्र व्यापार मण्डल नगर शाखा (पीयूष नायक)

0 किले का मुख्य द्वार : भारत विकास परिषद प्रमुख शाखा (संदीप द्विवेदी)

0 मेडिकल कॉलिज गेट-1 से गेट-2 तक : मेडिकल हेल्प क्लब, आइएमए (सुभाष खर्द)

0 इलाइट चौराहा : गहोई महिला जागृति मंच (कल्पना खर्द)

0 जीआइसी मेन गेट : छात्र पुरातन संगठन जीआइसी (अरविन्द दुबे)

0 परमानन्द चौराहा : आर्ट ऑफ लिविंग महिला विंग (कंचन आहूजा)

0 रेलवे वर्क शॉप चौराहा : नागरिक सुरक्षा संगठन, ़िजला जन कल्याण महासमिति (सुरेश कुमार गौड़)

0 मनुविहार कॉलनि : मनुविहार सिविल लाइन्स सोसायटि (ममता जैन)

0 झलकारी बाई एसपीआई के सामने: भारत विकास परिषद रानी झाँसी (राजेश जैन)

0 कारगिल शहीद पार्क सीपरी बा़जार : भारत विकास परिषद मुख्य शाखा (सन्तोष कुमार गुप्ता)

0 गाँधी डाँडी यात्रा, रेलवे स्टेशन रोड : समर्पण सेवा समिति, महिला व्यापार मण्डल ़िजला शाखा (अपर्णा दुबे)

0 कर्माबाई चौराहा, रेलवे स्टेशन रोड : मानवता के लिए एक कदम (जगमोहन बड़ौनिया)

0 बड़ाबा़जार तिराहा : गहोई महिला क्लब, गहोई क्लब (आभा लोहिया)

0 सिद्धेश्वर मन्दिर, गोपीनाथ मन्दिर, बड़ागाँव गेट मन्दिर, परुआ हनुमान मन्दिर : युवा ब्राह्माण महासंघ (रवीश त्रिपाठी)

0 प्रेमनगर थाने के सामने : प्रगति समाज सेवा संस्था (विजय सिंह चौहान)

0 कचहरी चौराहा : संस्कार भारती सिविल लाइन इकाई (डॉ. रवि कनकने)

0 अहिल्या बाई चौराहा, दैनिक जागरण कार्यालय के पास : लाइन्स क्लब झाँसी वीरांगना (अरविन्द गुप्ता)

0 सदर बा़जार बाटा चौराहा : छावनी व्यापार मण्डल सदर बा़जार (मनोज विजय)

0 रानी महल : एक छोटी सी आशा (सौरव हयारण)

0 झाँसी बर्तन बा़जार द्वार : झाँसी बर्तन व्यापार मण्डल (सुरेश भार्गव)

0 सुभाष मार्केट सीपरी बा़जार : सीपरी बा़जार महासमिति (सन्तोष साहू)

0 लक्ष्मीबाई पार्क : गहोई गौरव (मनमोहन गेढ़ा)

0 सुभाष चन्द्र बोस मूर्ति सर्राफा बा़जार : सर्राफा बा़जार व्यापार कमिटि (अतुल किलपन)

0 ओम शान्ति नगर मुख्य द्वार : ओम शान्ति नगर वेलफेयर सोसायटि (अमित गुप्ता)

0 सरदार पटेल चौराहा इलाहाबाद बैंक के निकट : भारत स्वाभिमान ट्रस्ट (हिमांशु दुबे)

0 बड़ाबा़जार रामलीला मंच : कुलदीप ग्रुप ऑफ एजूकेशन, कौमी एकता परिषद (कुलदीप सिंह दाँगी)

0 आयकर कार्यालय : आयकर अधिवक्ता संघ (विजय खन्ना)

0 चन्द्र शेखर मूर्ति मानिक चौक : मानिक चौक व्यापार मण्डल (अतुल जैन)

0 आर्य कन्या चौराहा : व्यापारी महासंघ सीपरी बा़जार (सतीश जैन)

0 सिन्धी तिराहा : जेसीआई झाँसी क्लासिस (सजल जैन)

0 किले पर आतिशबाजी व दीपदान : प्रथम पहल समाज सेवी संस्था (विकल जैन)

0 रेलवे वर्क शॉप मुख्य गेट : नागरिक सुरक्षा संगठन एवं एमएस राजपूत इण्टर कॉलिज (सियाशरण चतुर्वेदी)

0 सदर बा़जार नारायण चाट चौराहा : भारत विकास परिषद विवेकानन्द शाखा (गौरव जैन)

0 नागरिक सुरक्षा संगठन कार्यालय : नागरिक सुरक्षा (बाल किशन कुशवाहा)

0 महन्त जी का मन्दिर : अग्रवाल युगल विकास संस्था (विनय अग्रवाल)

0 बाईजी का मन्दिर : अग्रवाल युगल विकास संस्था (दीप्ति अग्रवाल)

0 पीताम्बरा कॉलनि : राजेश साहू क्लब (राजेश साहू)

0 शक्ति नगर : शक्ति नगर महिला समिति (स्वप्निल मोदी)

0 आजाद गंज सीपरी बा़जार : आजाद गंज व्यापार मण्डल (प्रभु दयाल साहू)

0 खाटू श्याम मन्दिर सदर बा़जार : खाटू श्याम भक्त मण्डली (प्रमोद शर्मा)

0 गणेश मन्दिर : महाराष्ट्र गणेश मन्दिर कमिटि (गजानन खानवलकर)

0 शिया मस़्िजद, मेवातीपुरा मस़्िजद, ईदगाह नई बस्ती : शिया इज़्म मुस्लिम वेलफेयर सोसायटि (शहंशाह हैदर आब्दी)

0 दतिया कलेक्टरेट के पास शिव हीरो एजेन्सी दतिया : राजीव नगरिया

0 टण्डन रोड : टण्डन रोड व्यापार मण्डल (पंकज शुक्ला)

0 गाँधी उद्यान : बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा (भानू सहाय)

0 हीरो़ज ग्राउण्ड स्थित मेजर ध्यान चन्द्र की प्रतिमा : लायन्स क्लब युवराज (माला मल्होत्रा)

बॉक्स ::

आप भी दे सकते हैं सुझाव

दैनिक जागरण के आह्वान पर महारानी लक्ष्मीबाई के जन्म दिवस को भव्यता से मनाने की रूपरेखा तय की गई है। 18 व 19 नवम्बर को दो दिवसीय उत्सव होगा, जिसमें तीन दर्जन से अधिक संगठन अपनी भूमिका निभाएंगे। वहीं, घर के दरवाजे पर दीप जलाकर प्रत्येक नागरिक भी रानी के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करेंगे। यह कार्यक्रम आपका है, इसलिए आपकी भूमिका भी महत्वपूर्ण है। दो दिवसीय दीपांजलि कार्यक्रम के लिए संगठनों ने कार्यक्रम तय किए हैं, परन्तु अगर आपके पास भी कोई सुझाव है, तो दैनिक जागरण कार्यालय में लिखित उपलब्ध करा सकते हैं। वाट्सऐप मोबाइल नम्बर 9452417487 व 8546073777 पर भी सुझाव दिए जा सकते हैं।

दीपांजलि को भव्य बनाने के लिए आप भी आएं आगे

दीपांजलि- 2018 को उत्सव की तरह मनाने के लिए विभिन्न संगठन आगे आए हैं, जिन्होंने दो दिवसीय आयोजन की रूपरेखा तय की है। इस उत्सव को और भव्य बनाने के लिए आप भी भूमिका निभा सकते हैं। चौराहा, धार्मिक स्थल, सार्वजनिक स्थल, घर, कॉलनि व प्रतिष्ठान की सजावट कर समारोह का हिस्सा बनें, इसके लिए दीपांजलि समारोह के समन्वयक व उत्तर प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के मोबाइल नम्बर 9415030196 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

फाइल : राजेश शर्मा

12 नवम्बर 2018

समय : 7.15 बजे


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.