Move to Jagran APP

बच्चा बदलने के आरोप से मेडिकल कॉलिज में हड़कम्प

0 चिकित्सकों ने आरोप को निराधार बताया, पीड़ित ने दिखाया प्रमाण पत्र झाँसी : मेडिकल कॉलिज में देर र

By JagranEdited By: Published: Wed, 26 Sep 2018 01:20 AM (IST)Updated: Wed, 26 Sep 2018 01:20 AM (IST)
बच्चा बदलने के आरोप से मेडिकल कॉलिज में हड़कम्प
बच्चा बदलने के आरोप से मेडिकल कॉलिज में हड़कम्प

0 चिकित्सकों ने आरोप को निराधार बताया, पीड़ित ने दिखाया प्रमाण पत्र

loksabha election banner

झाँसी : मेडिकल कॉलिज में देर रात उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक पीड़ित ने मेडिकल कॉलिज स्टाफ के ऊपर बच्चा बदलने का आरोप लगाया। पीड़ित के साथ मेडिकल कॉलिज पहुँची पुलिस मामले में पूछताछ कर रही थी।

विश्वविद्यालय चौकी पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर ललितपुर के नाराहट ग्राम के निवासी एक व्यक्ति ने मेडिकल कॉलिज की सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट के कर्मचारियों पर बच्चा बदलने का आरोप लगाया है। उसने कहा कि पति-पत्‍‌नी दोनों दिव्यांग हैं। पत्‍‌नी पैरों से दिव्यांग है, तो पति को आँखों से दिखायी नहीं देता। 21 सितम्बर को पत्‍‌नी को ललितपुर स्थित अस्पताल में डिलिवरी के लिए भर्ती कराया गया, हालत गम्भीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलिज रिफर कर दिया गया। यहाँ पत्‍‌नी ने बेटे को जन्म दिया। बच्चा कमजोर होने पर उसे सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट में भेज दिया गया। मेडिकल कॉलिज के दस्तावे़ज में बच्चा 'मेल' लिखा है। मंगलवार को डिस्चार्ज होने के दौरान नर्स ने बच्चा देते हुये कहा कि इसकी 24 घण्टे कपड़े मत उतारना। उतारने पर इन्फेक्शन हो सकता है। जब वह बच्चे को लेकर घर पहुँचे तो देखा तो वह लड़की थी। इस बात की जानकारी होते ही वह विश्वविद्यालय चौकी पुलिस के पास पहुँचे, तो पुलिस उन्हें लेकर सिक न्यू बॉर्न केयर विभाग पहुँची, जहाँ चिकित्सक आरोप निराधार बता रहे थे। देर रात पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर रही थी।

दिव्यांगों को ट्रेन में बेहतर सुविधा मिले

झाँसी : महारानी झाँसी मूक-बधिर असोसिएशन के एक प्रतिनिधि मण्डल ने अध्यक्ष मनोज लिखधारी के नेतृत्व में ट्रेन में सफर के दौरान दिव्यांगों को होने वाली समस्याओं का समाधान कराए जाने हेतु प्रधानमन्त्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन मण्डल रेल प्रबन्धक को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधि मण्डल ने ट्रेन में सफर के दौरान दिव्यागों को विशेष सुविधा देने एवं जिस दिव्यांग को नौकरी नहीं मिली है, उसे व्यवसाय के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिए जाने की माँग की गई। प्रतिनिधि मण्डल में सन्तराम पेण्टर, मनोज लिखधारी, अजय यादव, जुबैर कुरैशी, साबिर खान, राजकुमार साहू, साबिर खान, रिजवान अली, राकेश पाठक, विनय गुप्ता, प्रदीप राय आदि उपस्थित रहे।

फोटो : 25 बीकेएस 123

:::

व्यापारी का खोया बैग लौटाया

झाँसी : 2 दिनों से लापता बैग की तलाश में एक व्यापारी को उस समय बड़ी राहत मिली, जब उसका खोया बैग सही-सलामत मिल गया। दीक्षित शॉपिंग कॉम्पलेक्स में व्यवसाय करने वाले मुकेश रूपानी किसी काम से सर्राफा बा़जार गए हुए थे। जब वे अपनी दुकान पर लौटकर आए, तो देखा कि बैग गायब है। दो दिनों से बैग की तलाश में यहाँ-वहाँ भटक रहे मुकेश के पास सर्राफा व्यापारी सुनील अग्रवाल का फोन गत दिवस पहुँचा कि उनका खोया हुआ बैग उनके पास सुरक्षित रखा हुआ है। इस बैग में महत्वपूर्ण दस्तावे़ज रखे थे।

फोटो स्कैन

:::

महिलाओं ने धूमधाम से राधिका अष्टमी मनाई

झाँसी : इनरव्हील क्लब वीरांगना के तत्वावधान में राधिका अष्टमी कार्यक्रम हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर भगवान राधा-कृष्ण की मनोहरी झाँकी भी सजाई गई। महिलाओं ने भजन गुनगुनाए, तो बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में चार्टर अध्यक्ष रेखा अग्रवाल के साथ ही अध्यक्ष सीमा गुप्ता, सुषमा, कल्पना, सरिता, स्नेहलता, मंजू, अंजू, नन्दिनी, सुनीता, कविता, प्रीति आदि उपस्थित रहीं। डॉ. मनीषा जैन ने आभार व्यक्त किया।

फोटो स्कैन

:::

स्वस्थ शरीर में बसता है स्वस्थ मस्तिष्क

झाँसी : समर्पण सेवा समिति के तत्वावधान में सखीपुरा बस्ती में स्वच्छता कैम्प का आयोजन अध्यक्षा अपर्णा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। कैम्प में बस्ती की स़फाई, बच्चों के बालों की कटिंग, साबुन, शैम्पू व झाडू वितरण के साथ महिलाओं में साड़ी का वितरण किया। मुख्य अतिथि महापौर रामतीर्थ सिंघल व विशिष्ट अतिथि महिला थानाध्यक्ष अर्चना सिंह रहीं। कार्यक्रम में वीरेन्द्र सिंह, अभिलाषा सक्सेना, आनन्द मिश्रा, कमली सिंह पारीछा, रजनी वर्मा, आराधना आनन्दानी, सुधा राय, स्मिता मिश्रा, दीप्ति कपूर, आशी दुबे, विकास सहगल, धीरज पुरोहित, मधु कुशवाहा, रजनी परिहार आदि उपस्थित रहीं। तन्मय गगन तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

फोटो स्कैन

:::

बिस्कुट व फल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे

झाँसी : समाजसेवी संस्था साई विमिन ऐण्ड चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसायटि के तत्वावधान में अध्यक्षा गुरप्रीत कौर के संयोजन में सिविल लाइन स्थित सन्त मदर टेरेसा आश्रम में फल व अन्नदान वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर फाबिहा खान, मोसिन, निधि, निशु, काजल आदि उपस्थित रहीं। कुलविन्दर सिंह ने आभार व्यक्त किया।

फोटो स्कैन

:::

जीत कुने-डो चैम्पियनशिप का रंगारंग समापन

झाँसी : अखिल भारतीय जीत कुने-डो मार्शल आर्ट संघ द्वारा ग्यारहवीं राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप का समापन दुष्यन्त कुमार गौतम (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भाजपा) व रामस्वरूप कोविन्द के मुख्य आतिथ्य में किया गया।

समापन समारोह में बालक वर्ग में अनुकल्प राजा, निखिल, मानस चौरसिया, शिवम गुप्ता, तनिष्क साहू, विवेक, सौरभ व प्रथम त्रिवेदी को गोल्ड मेडल व दिव्यांग गुप्ता, शौर्य, कार्तिकेय प्रताप, दिव्यांश, ऋषभ, अस्फान खान, नैतिक, उमंग व दिनकर प्रधान को सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। बालिका वर्ग में अनुराजा परमार, कुलशुम बानो, हर्षिता कुशवाहा, कनक चौधरी, दिव्यांका को गोल्ड मेडल दिया गया। ऑफिशल सम्मान में देवेन्द्र कुमार, गजेन्द्र सिंह, मनमोहन मौर्य, आकाश श्रीवास, कपिल माहौर, सौरभ कुशवाहा, भरत सिंह, अरुण कुशवाहा आदि शामिल रहे। इस अवसर पर अध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह चौहान, स्वप्निल मोदी, दीपक वर्मा, राजा भइया परमार, ललित कुशवाहा, किरन लाल वर्मा आदि उपस्थित रहे। निर्मला वर्मा ने आभार व्यक्त किया।

दिनेश, नरेन्द्र, रघुवीर

समय 11.30

25 सितम्बर 18


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.